मंत्री ने श्रमिकों के पंजीयन एवं रोजगार मेले के कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश अनिल राजभर के द्वारा आशीर्वाद पैलेस, झूॅसी, प्रयागराज में श्रम विभाग की योजनाओं एवं लाभ वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ, 2025 में नियोजित 25000 (अनुमानित) श्रमिकों के पंजीयन कार्यक्रम एवं रोजगार मेले के आयोजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में प्रवीण पटेल, सांसद फूलपुर, कविता पटेल, जिलाध्यक्ष, गंगापार, प्रयागराज, राजेश मिश्रा, उप श्रमायुक्त क्षेत्र, राजीव यादव, सहायक निदेशक सेवायोजन, प्रयागराज, डॉ0 संजय कुमार लाल, सहायक श्रमायुक्त, प्रयागराज, सुरेश चन्द्रा, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं अटल आवासीय विद्यालय के षिक्षकगण, छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावक तथा निर्माण श्रमिक एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेला कार्यक्रम में लगभग 400 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंच का संचालन श्री चक्रधर दूबे, शिक्षक, अटल आवासीय विद्यालय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजेश मिश्रा, उप श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम विभाग द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मे श्रमिकों को दिये जा रहे हितलाभ, निर्माण श्रमिकों को रोजगार के उद्देश्य से इजरायल भेजे जाने एवं कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम के अन्तर्गत नियोजन के दौरान दुर्घटना में हुयी मृत्यु/दिव्यांगता की स्थिति में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।
Oct 02 2024, 19:52