बाढ़ग्रस्त इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर निकले सीएम नीतीश कुमार, ले सकते है कोई बड़ा फैसला
*
* पटना : नेपाल में हो रही भारी बारिश से बिहार की नदियों में भारी उफान आ गया है। खासकर उत्तर बिहार और सीमांचल के गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों में उफान से 16 जिलों में फैल गया है। तकरीबन 4 लाख से ज्यादा की आबादी पानी से घिर गयी है। बाढ़ से जो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज , शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा शामिल हैं। इसी बीच आज मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के कई इलाकों का हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी भी है। बताया जा रहै है कि मुख्यमंत्री नीतीश उत्तर बिहार और कोसी के कई जिलों का हवाई संरक्षण करेंगे। वहीं नीतीश कुमार बाढ़ के स्थिति देखने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जाएगा की किस तरह से लोग सहायता पहुंचा जाए और बाढ़ पर किस तरह से नियंत्रित किया जाए। पटना से मनीष प्रसाद
Oct 02 2024, 15:12