/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz सात दिवसीय संभल कल्कि महोत्सव का आयोजन बहजोई स्थित बड़ा मैदान पर किया जा रहा Sambhal
सात दिवसीय संभल कल्कि महोत्सव का आयोजन बहजोई स्थित बड़ा मैदान पर किया जा रहा

लखनऊ। मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर रात 9 बजे पहुंचे और देर रात तक चले कार्यक्रम में अपने गीतों से समा बांधा।सात दिवसीय संभल कल्कि महोत्सव के तीसरे दिन उनकी प्रस्तुति को लेकर व्यवस्थाएं दुरूस्त थी उम्मीद से बढ़कर भीड़ सुनने के लिए पहुंची बड़े मैदान बहजोई में इस लिहाज से तैयारियां भी इसी तरह दुरुस्त की गई थी।

चौकसी के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही संभल जिला स्थापित हुए 13 वर्ष पूर्ण होने पर सात दिवसीय संभल कल्कि महोत्सव का आयोजन बहजोई स्थित बड़ा मैदान पर किया जा रहा है। चार अक्तूबर तक आयोजित होने वाले महोत्सव में कैलाश खेर पहुंचे इसी क्रम में देश के प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भी प्रस्तुति किया कैलाश खेर के प्रमुख गानों की बात करें तो उनमें बम लहरी, जय जयकारा, दौलत शोहरत, चक लेन दे, पिया घर आवेंगे, मेरे निशान, चांद सिफारिश, ओ सिकंदर, अल्लाह के बंदे, तेरी दीवानी, राम धुन शामिल रहा एक दर्जन से ज्यादा गाने गए।
न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकास खण्ड की न्याय पंचायत कुढ़फतेहगढ़ एवं छाबड़ा में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुढ़फतेहगढ़ के ग्राम प्रधान पति हरवीर सिंह एवं नोडल संकुल प्रभारी विवेक सक्सेना एवं छाबड़ा न्याय पंचायत में नोडल संकुल प्रभारी रिषभ सक्सैना ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

खेल प्रतियोगिता में कुढ़ न्याय पंचायत पर ग्राम दियौरा खास का दबदबा रहा ेखो खो एवं कबड्डी और लंबी कूद बालक एवं बालिका वर्ग में दयौरा खास जूनियर विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ेप्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर में नीतू दयौरा खास एवं बालिका वर्ग में ज्योति प्राथमिक विद्यालय अटवा ने प्रथम स्थान प्राप्त कियो उच्च प्राथमिक विद्यालय वर्ग 200 मीटर की दौड़ में सौरभ जूनियर हाई स्कूल दयौरा खास एवं बालिका 100 मीटर की दौड़ में ज्योति कंपोजिट विद्यालय कुढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त कियो ।

वही न्याय पंचायत छबड़ा में प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में शुभ चंडरौआ, 100 मीटर दौड़ में विवेक नानकवाड़ी, 200 मीटर दौड़ में दीपक छाबड़ा, बालिका वर्ग में 50 मी दीपांशी चंडरौआ, 100 मी राजनंदनी मुड़िया खेड़ा 200 मी सृष्टि चंडरौआ, उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में 100 मी बॉबी गुरलिया कला ,200 मी योगेंद्र नानक वाड़ी ,400 मी धर्मेंद्र ढ़ढौला ने प्रथम स्थान प्राप्त कियो कबड्डी में बालक एवं बालिका वर्ग में ढड़ौला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिता में अमित कुमार, श्यामलाल मौर्य, शिवराम कृष्ण, श्रद्धा शर्मा पारुल शर्मा ,सुनीता सागर, रीना यादव, अनुज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, रवि कुमार ,रितिका साहनी, अमित साहनी, खुशाल सिंह आदि सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।

संभल डॉ. शाने रब हुए समारोह पूर्वक सम्मानित

सम्भल: नगर के फारोही रिसोर्ट मे प्रसिद्ध चिकत्सक एवं समाजसेवी डॉ. शाने रब को समारोहपूर्वक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला जज एटा अहमद उल्ला खान एवं वरिष्ठ समाजसेवी व चिकित्सक डॉ.यू.सी. सक्सेना एवं शहर भर की नामवर हस्तियां मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

समारोह को सम्बोधित करते हुए एमजीएम पी. जी. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं विचारक डॉ. आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि डॉ. शाने रब की कम समय मे सेवाओं को कभी भुलाया नही जा सकता है। मशहूर चिकित्सक आल इंडिया स्तर के शायर एवं वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. नसीमुज़्ज़फ़र ने कहा कि डॉ. शाने रब ने न केवल समाज सेवा बल्कि रक्तदान के क्षेत्र मे भी कम समय मे प्रशंसनीय कार्य किया है। समाजसेवी एवं शिक्षाविद शहज़ाद अहमद ने कहा कि डॉ. शाने रब द्वारा की जा रही समाजसेवा को कभी भुलाया नही जा सकता है।

बोले डॉ. शाने रब ने कोविड-19 के दौरान अपनी जान की परवाह किये बगैर जन-जन के घरों पर जाकर लोगों का इलाज किया जो कि किसी योद्धा के काम से कम नही। नई दिल्ली से आये युवा समाजसेवी कासिम रज़ा ने कहा कि डॉ. शाने रब केवल एक डॉक्टर नही बल्कि एक मिशन है जो अपनी टीम के साथ मिलकर सम्भल की जनता की सेवा कर रहे हैं।

लखनऊ से आये मानव अधिकार न्याय आयोग के प्रदेशाध्यक्ष अनस मालिक बोले कि डॉ. शाने रब केवल समाजसेवा ही नही बल्कि सम्भल के विकास के लिए भी शुरुआत करने वाले हैं। शिक्षाविद एवं समाजसेविका डॉ. नेहा मलय ने डॉ. शाने रब के लिए एक कविता पढ़ते हुए उनकी खूबियाँ गिनाई और कहा कि डॉ. शाने रब जिस काम मे जुटे हैं उसकी जितनी तारीफ़ की जाये वे कम है।

एंजिल्स पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर शरमीन खान ने कहा कि उन्होंने अब तक केवल डॉ. शाने रब का नाम सुना था और आज उनको उनकी खूबियों के साथ उन्हें देख भी लिया। बोली यक़ीनन डॉ. शाने रब सम्भल की जनता और सुविधाओं से वँचित लोगों के लिए ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी भीष्म सिंह देवल ने कहा कि बहुत कम लोग होते हैं जो अपना काम छोड़कर समाजसेवा के लिए समय निकालते हैं लेकिन डॉ. शाने रब एक ऐसे इंसान हैं जो अपने पेशे के दौरान और उसके बाद भी ज़मीनी स्तर पर रक्तदान जैसे महादान और समाजसेवा के लिए समय देते हैँ। इस मौके पर डॉ. शाने रब कि पत्नी हुमा रब ने भी सम्बोधित किया।

उन्होंने अपने पति के कार्यों पर खुश होकर कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि ऊपर वाले ने उनको पति के रूप मे मुझे एक खिदमतगार अता किया। अपने पति के बारे मे बोलते हुए हुमा रब भावुक हो गईं और उन्होंने भावुक भाव के साथ अपने पति के पुण्य कार्यों कि जमकर तारीफ की।

मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए जिला एटा के जिला जज अहमद उल्ला खान ने कहा कि मैं डॉ. शाने रब जैसे लोगों के समाजसेवा के क्षेत्र मे आगे बढ़ने से देख रहा हूं कि यहाँ के लोगों मे अब जागरूकता का माहौल पैदा होने लगा है, बोले रक्तदान तो क्या पहले लोग किसी की थोड़ी सी मदद को आगे आने के लिए भी सोचते थे, लेकिन अब रक्तदान जैसे महादान के लिए भी पल भर मे तैयार हो जाते हैं, यही नही बल्कि ये सोचे बिना कि मरीज़ किस धर्म, वर्ग और समाज का है, इसके लिए मैं डॉ. शाने रब और ब्लड ग्रुप संचालित करने वाले संस्थापको और उनकी सरपरस्ती और प्रेरणा देने वाले डॉ. शाने रब वास्तव मे प्रशँसा के पात्र हैं। जिला जज बोले कि यदि समाजसेवा जैसे पुण्य काम मे कभी उनकी ज़रूरत महसूस हो तो वह इसके लिए हर समय तैयार हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ.यू.सी. सक्सेना बोले कि डॉ. शाने रब मेरा बच्चा है इसको मैंने निखार कर आपको सौंप दिया है मुझे ख़ुशी है कि डॉ. शाने रब जीवन मे सदैव खुश रहें और समाजसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहें। समारोह मे डॉ. शाने रब को जिला जज अहमद उल्ला खान डॉ. यू. सी. सक्सेना शरमीन खान भीष्म सिंह देवल

नेहा मलय डॉ. आबिद हैदरी कासिम रज़ा (नई दिल्ली) ताहिर सलामी डॉ. नसीमुज़्ज़फ़र आदि मंचासीन सभी मेहमानों ने सयुंक्त रूप से सम्मानित किया। समारोह मे समस्त विशिष्ठ अतिथि व मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान डॉ. शाने रब के परिवार एवं रिश्तेदार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम मे आयोजक मंडल के ब्लड ग्रुप के संस्थापक सदस्य सौरव त्यागी नवेद शान डॉ. यूनुस रज़ा अकबर मीर शान आदि को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मदाला गांव से बाबू जी असरार, शाह आलम रौनक, अरीफ आलम एड. डॉ. कमर अज़हरी फरमान अरबाब नवाब शहरोज़ मौ.शारिक़ नईम तुर्की हारुन इशरत डॉ. कलीम, डॉ. रशीक अनवर डॉ. ज़िकरुल मौ. हुसैन शाज़िया खान संजय नरूला हरवंश कुमार सम्पादक दिलीप गुप्ता मौ. उस्मान साजिद तालिब कासिम अमन यादव वासु वार्ष्णेय डॉ. राहुल त्यागी राहुल शर्मा गौरव सैनी सौरभ शर्मा शोभित शास्त्री समारोह का संचालन मशकूर मंसूरी ने किया।

हम सभी को भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़ने की आवश्यकता

संभल। ग्राम चिरोली भगवंतपुर विधानसभा असमोली कि जनपद संभल में भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता राजीव कुमार जिला संयोजक भीम आर्मी व संचालक दीपक कुमार ने किया इसके मुख्य अतिथि सुधीर कुमार सागर भीम आर्मी मंडल सचिव मुरादाबाद रहे । मीटिंग में मुख्य अतिथि सुधीर कुमार सागर ने बताया कि इस भाजपा सरकार में जो हमारे दलित समाज पर शोषण व हमारे समाज के अधिकारों को जो छिपाने की कोशिश की जा रही है ।

उसे रोकने के लिए हम सभी को एक साथ रहकर उसका सामना करना पड़ेगा और बड़े भाई एंड मा चंद्रशेखर आजाद जी भीम आर्मी चीफ व विनय रतन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी के साथ मिलकर इस सरकारों के मंसूबों को फेल करना होगा जिसमें अपने हक अधिकारों को बचा सके साथ राजीव कुमार जिला संयोजक वे बताया की हम सभी को भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़ने की आवश्यकता है।

जिससे की भीम आर्मी की ज्यादा ताकत मिल सकें इस अवसर पर साथ रहें प्रेम सिंघानिया जिला सचिव राजेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष हरनाम सिंह जिला संगठन सचिव पुरोहित जिला संगठन सचिव दीपक कुमार तहसील संयोजक अंकुश टिकता अभिषेक कुमार दीपक भारती बॉबी भारती अनिकेत भारती गौरव अमरजीत भारती राकेश सुभाष रोहिताश बलजीत सागर जगराज पीयूष रतन भारती शुभम कुमार अरिहंत भारती विमलेश बृजेश कुसुम फूलवती सुमित आदि लोग मौजूद रहे।

पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ ने गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

सम्भल में 2 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती के मौके पर गांधी जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग को लेकर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सम्भल को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में कहा गया की समाजवादी पार्टी सम्भल केई बर्षो से सम्भल में देश को आज़ाद कराने वाले गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करती चली आरही है लेकिन सम्भल का प्रशासन देश को आज़ाद करने वाले गांधी जी की प्रतिमा के लिए 2 गज़ ज़मीन तक नही दे पा रहा है बड़े दुख की बात है आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रशासन से मांग करते है की अगर 2 अक्टूबर के दिन अगर प्रशासन गांधी जी की प्रतिमा को स्थापित नही करता है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्भल में किसी भी पार्क में प्रतिमा स्थापित कर देंगे।

जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालो में रामरहिस यादव जबर सिंह यादव गुलाम मुस्तुफा ग़ालिब खाँ विशाल कुमार मोनिस राजेश विरेश यादव फैज़ान शाही आदि मौजूद रहे।

संभल सदर तहसील पवांसा ब्लॉक के गांव सैंजना में अमन लेखपाल के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

ग्रामीणों ने लगाया लेखपाल अमन पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए गांव से स्थानांतरण करने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप हैं कि बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता अमन लेखपाल मकान गिरने पर भी नहीं लगी कोई रिपोर्ट मांग रहा है रिश्वत ।

कल भी मऊभूड़ के ग्रामीणों ने अमन लेखपाल की कार्य शैली से नाराज़ गांव में किया था प्रदर्शन और अमन लेखपाल का गांव से स्थानांतरण करने की मांग उठाई थी वही आज फिर पंवासा ब्लॉक के सैंजना गांव में अमन लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है और जिलाधिकारी संभल को शिकायती पत्र देकर अमन लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वहीं ग्रामीणों ने लेखपाल पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है की सत्ता पक्ष में है अमन लेखपाल इसलिए कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं हैं। वही है पूरा मामला पवांसा ब्लॉक के गांव मऊभूड़ और सैंजना का है।

मेंबर हबीब के मकान पर हमला,सीसीटीवी कैमरे में कैद

संभल सदर कोतवाली के मियां सराय में मेंबर हबीब के मकान पर हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद मेंबर हसीब के बेटे से लेनदेन को लेकर कहां सुनी के बाद पड़ोसी लोगों ने किया हमला बेटे ओर उसकी पत्नी को पीटा cctv कैमरे का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो।

लेखपाल की कार्य शैली से नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संभल सदर तहसील क्षेत्र के पवांसा के गांव मऊभूड में लेखपाल के खिलाफ फूटा गुस्सा ग्रामीणों का गुस्सा,ग्रामीणों ने लगाया लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप। गांव से स्थानांतरण करने की मांग की कहां बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता और मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।लेखपाल की कार्य शैली से नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

दो दर्जन से ज्यादा मुस्लिमों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई

संभल । देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात मण्डल हयातनगर शक्ति केन्द्र मनोकामना बूथ नम्बर 301 पर मन की बात सुनी एवम पार्टी संघटन द्वारा सदस्यता अभियान भाजपा अभियान 2024 बूथनम्बर 301 पर सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें दो दर्जन से जायदा मुस्लिमो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई तथा केन्द्र सरकार एवम प्रदेश सरकार नरेंद्र मोदी जी एवम योगी आदित्यनाथ जी चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया ।

लोगों को लाभान्वित योजनाओं से अवगत कराया विस्तार से लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जिसमे शक्ति केन्द्र प्रभारी एवम सदस्यता अभियान2024 के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के सह प्रभारी सय्यद शान अली शक्ति केंद्र सयोंजक खुर्शीदा बेगम बूथ अध्यक्ष सरभ खान मुमताज खान रिहान खान मुख्तार अल्वी गुड्डू खान। नूरजहाँ सना परवीन माहेरा परवीन आबिद खान राशिद खान बबली परवीन आसमा परवीन अल्वी फुरकान हुसैन आदि कार्यकर्ताओ ने सदस्यता अभियान में शामिल हुए तथा सदस्यता अभियान में पूरा सहयोग क्या।

*भाकियू के पंचायत का आयोजन, स्थानीय समस्याओं को लेकर हुई चर्चा*

संभल- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत तहसील गुनौर के गांव बगधैर में आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय समस्याओं को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख महासचिव कैप्टन सर्वेश सिंह यादव ने कहा कि स्थानीय किसान आए दिन जंगली जानवरों के हमलों से परेशान हैं लेकिन शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। समाचार पत्रों में रोजाना किसी न किसी गांव जंगली जानवरों के हमले की सूचना आ रही है।

संगठन के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने पंचायत में बोलते हुए कहा कि जिले के किसान पहले ही भूमिहीन हो चुका है अब सरकार औधोगिक गलियारे के नाम पर किसानों की जमीन अधिग्रहित करनी शुरू कर दी है। किसानों की बड़े पैमाने पर जमीन छिन जाने से खेती पर निर्भर किसान की रोजी रोटी पर संकट आ खड़ा हुआ है। गंगा एक्सप्रेस बन जाने से जहां सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के सब्जबाग दिखा रही है, वहीं किसानों को विकास का वायदा किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि उक्त परियोजना से जिले के किसानों को कोई राहत मिलने वाली नहीं है।

जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने आगे कहा कि शासन प्रशासन को चाहिए कि अधिग्रहित जमीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी कर मुआवजा राशि को देनी चाहिए। पंचायत को संबोधित करते हुए युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश यादव ने कहा कि जनपद में उर्वरक की किल्लत को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक लगातार उठा रही है लेकिन जिला प्रशासन किसानों को उर्वरक की मांग पूरी करने में नाकाम है। यारा वीरा फर्टिलाइजर कंपनी लगातार जल दोहन एवम जाल दूषित कर रही है, जिससे स्थानीय लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

जिला प्रमुख महासचिव शिशुपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकारी अस्पताल के डाक्टर कर्मचारी समय से अस्पताल नहीं जाते हैं और जाते भी हैं तो उनको जन सरोकार से कोई संबंध नहीं है। सरकारी अस्पताल में दवा के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। जिला महासचिव सत्यवीर सिंह यादव ने बिजली विभाग में व्याप्त खामियों का मुद्दा उठाया और कहा कि बिजली विभाग किसानों पर फर्जी मुक़दमा पंजीकृत कर देता है। जिससे किसान अनावश्यक दबाव झेलने को मजबूर हैं। युवा जिला प्रवक्ता पंकज यादव ने ग्राम पंचायतों में खुली बैठक एन होने और ग्राम पंचायत सचिवों के ब्लाक मुख्यालय पर डेरा जमाए रखने का मुद्दा उठाया। युवा प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने पुलिस की कायप्रदाली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।

पंचायत के प्रवक्ता दिनेश यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष विपिन यादव मंडल उपाध्यक्ष केपी राणा किसान नेता एमडी यादव राजेश यादव सत्यवीर सिंह बगधेर समेत अन्य पदाधिकारी ने संबोधित किया। अन्य जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने ग्राम इकाई के गठन समेत अन्य पदाधिकारी मनोनित किए।