देवरिया समाचार
सामान्य श्रेणी के पशुधन बीमा पर अस्थाई रोक
देवरिया। विकास खंड बैतालपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को जानकारी दी कि सभी पशुधन बीमा प्रतिनिधि एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया है कि परिषद द्वारा सामान्य श्रेणी का प्रीमियम अंशदान जो उपलब्ध कराई गई थी उसकी समाप्ति के कारण सामान्य श्रेणी का बीमा यूपीएलडीबी द्वारा स्थगित किया गया है। सभी से निवेदन किया गया है कि सामान्य श्रेणी का बीमा अगले आदेश तक स्थगित रहेगा एवं अनुसूचित जाति व जनजाति का बीमा सुचारू रूप से चालू रहेगा । अतः सभी से निवेदन किया गया है कि सामान्य श्रेणी के पशुपालक का प्रीमियम अंश दान बीमा कंपनी के खाते मे जमा ना कराएं एवं अनुसूचित जाति व जनजाति का बीमा सुचारू रूप से जारी रखें।
Sep 30 2024, 00:32