जन आक्रोश मार्च में गरजे चिराग पासवान, कहा- हेमंत सोरेन के कारण झारखंड के लोगों को होना पड़ा शर्मसार
झा. डेस्क
धनबाद :शहर के कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में आयोजित जन आक्रोश मार्च में लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय चिराग पासवान शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पार्टी के सांसद भी इस दौरान मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं की आपार भीड़ कार्यक्रम में देखने को मिली.
इस मंच से अपने संबोधन में चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव हम लोग के आने वाले 5 साल के भविष्य तय करेगी. गलत चुनाव कर हम लोगों ने पिछले 5 साल खराब करने का काम किया है. पिछले 5 वर्षों में झारखंड में विकास के कार्य नहीं हुए.
वहीं पिछले 5 सालों में झारखंड को शर्मसार होना पड़ा है. मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा, इससे बड़ी शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती है. मुख्यमंत्री की वजह से झारखंड के लोगों को देश और दुनिया में शर्मसार होना पड़ा.
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आप सभी का एक-एक वोट बेहद कीमती है यह वोट झारखंड के निर्माण के लिए है. यह बड़ी जिम्मेवारी आप सभी की बनती है. अपने एक-एक मत का उपयोग कर एनडीए प्रत्याशी को विधानसभा में भेजें. हम एक ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे, जो झारखंड को विकसित राज्य बनाएंगे.
विकसित झारखंड बनाने के संकल्प के साथ आज यहां आया हूं, झारखंड के लोगों को कभी दूसरे राज्य ना जाना पड़े.
अपने पिता रामविलास पासवान के बारे में चिराग पासवान ने कहा कि रेल मंत्री रहते उन्होंने कई कार्य किए हैं. शोषित वर्ग को उन्होंने मुख्य धारा से जोड़ा. आज पिता नहीं हैं लेकिन हम उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है. कई पार्टियां राम विलास के सपनों को पूरा होते नहीं देखना चाहती हैं. वह चिराग पासवान को तोड़ना चाहते हैं. पार्टी से निकाला, घर से निकाला लेकिन चिराग टूटने वाला नहीं है. जातियों में बांटकर कुछ पार्टियां राजनीतिक रोटी सेंकते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि एनडीए की सरकार बनी तो आरक्षण समाप्त हो जाएगा, संविधान खत्म हो जाएगा, हम आरक्षण और संविधान दोनों को खत्म नहीं होने देंगे.












* झारखंड डेस्क धनबाद : नई दिल्ली से हावड़ा तक प्रस्तावित हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट को लेकर शनिवार को अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में द नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एन.एच.एस.आर.सी.एल.), ओवरसीज मिंट कंसलटेंट, टीला कंसल्टेंट्स तथा धनबाद जिले के 69 गांव के रैयतों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार और रेलवे द्वारा तैयार एलाइनमेंट पर चर्चा की गई। अपर समाहर्ता ने कहा कि प्रोजेक्ट का एलाइनमेंट बनाते समय घनी आबादी, स्कूल, हॉस्पिटल, धार्मिक स्थल प्रभावित नहीं हो, इसे ध्यान में रखकर डीपीआर तैयार किया गया है। साथ ही कहा कि प्रत्येक गांव में भूमि अधिग्रहण करने से पहले अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना के तहत जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। निर्धारित दर के अनुसार सरकार द्वारा प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद झारखंड में कोडरमा और धनबाद में ट्रेन का ठहराव होगा। बैठक में 69 गांव के रैयतों ने अपने-अपने सुझाव भी रखें बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, द नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की सीनियर मैनेजर श्रीमती निकिता धवन, ओवरसीज मिंट कंसलटेंट के फील्ड एग्जीक्यूटिव आरिफ अजीज, फील्ड सुपरवाइजर प्रमोद शर्मा, टिला कंसल्टेंट्स के प्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में रैयत मौजूद थे।
Sep 29 2024, 22:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.5k