धरना प्रदर्शन कर रोजगार अधिकार के लिए उठाई आवाज ,खाली पदों पर तत्काल भर्ती हो
प्रयागराज। रोजगार अधिकार अभियान के तत्वावधान में पत्थर गिरजाघर में धरना प्रदर्शन कर युवाओं ने रोजगार अधिकार के आवाज उठाई। इस मौके पर राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी करने, देशभर में खाली पड़े करीब एक करोड़ सरकारी पदों को तत्काल भरने और हर व्यक्ति के सम्मानजनक जीवन की गारंटी करने का मुद्दा उठाया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को तत्काल भरने के वायदे को पूरा करने की मांग की गई। टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने व पोर्टल खोलकर नये अभ्यर्थियों को मौका देने तथा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का भी पोर्टल खोला जाए तथा जो भी रिक्त पद हैं जोड़ा जाए, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी के समकक्ष अर्हता विवाद को हल किया जाए इसके समेत अन्य विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल विज्ञापित करने और लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने की गई।
युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या चिंताजनक है। लेकिन सरकार इसे हल करने के लिए गंभीर नहीं है। कहा कि सुपर रिच की संपत्ति पर टैक्स लगाकर पर्याप्त संसाधनों को जुटाया जा सकता है और रोजगार का हल किया जा सकता है।
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख, माध्यमिक विद्यालयों में 61 हजार पदों के रिक्त होने को लेकर विधानसभा में जानकारी दी गई है। ऐसे में टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में रिक्त पड़े 25 हजार पदों को शामिल करने में हीलाहवाली करना वादाखिलाफी है। आयोग के गठन के 6 महीने बाद भी परीक्षा तिथियां भी घोषित नहीं की गई।
युवाओं ने परिषदीय विद्यालयों को बंद करने को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया, कहा कि यह कार्रवाई शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है। निर्णय लिया गया कि गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को 11 बजे से एक्स प्लेटफार्म पर हैशटैग मुहिम चला कर बेरोजगारी का सवाल उठाया जाएगा। इन्हीं सवालों पर 10 नवंबर को दिल्ली में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई।
धरना प्रदर्शन में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, राजेश चौधरी, ओम प्रकाश यादव, अर्जुन प्रसाद,विनय कुमार कुशवाहा,ओम प्रकाश यादव,रवि किशन सिंह,दीपक चौरसिया, विपिन पाण्डेय,अमर सिंह सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।
Sep 29 2024, 19:35