/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz लाखों लोगों ने मोदी के मन की बात से प्रेरणा लेकर अपनें प्रतिभा को पहचान दी-विनोद प्रजापति Prayagraj
लाखों लोगों ने मोदी के मन की बात से प्रेरणा लेकर अपनें प्रतिभा को पहचान दी-विनोद प्रजापति

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। 'मन की बात' के 114वें संस्करण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 11 बजें आकाशवाणी के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। जिसें प्रयागराज यमुनापार के भाजपाइयों ने 1435 बूथों पर सुना जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने अपने आवास करछना के बूथ संख्या 91 व्योहरा में कार्यकतार्ओं संग सुनते हुए प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात संस्करण के 10 वर्ष पूरें होने पर बंधाई देते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात से लाखों लोग प्रेरणा लेकर अपनें प्रतिभा को पहचान दिलाई है।

वही बारा विधानसभा के झंझरा चौबे बूथ संख्या 269 "प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्र" नारीबारी पर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने मन की बात सुनने के बाद सदस्यता अभियान को गति देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूरदर्शन, प्रसार भारती और आल इंडिया रेडियो से जुड़े सभी लोगों की सराहना करते हुए ह्यमन की बातह्ण के माध्यम से विभिन्न टीवी चैनलों, मीडिया हाउस व प्रिंट मीडिया का आभार जताते हुए मन की बात के द्वारा उठाए मुद्दों को घर-घर जन-जन तक पहुंचाने पर धन्यवाद दिया। वह मीडिया साथियों के प्रतिभा का सम्मान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल की यात्रा को रेखांकित किया और भारत में सकारात्मक कहानियों एवं सामूहिक सफलताओं को सराहा। उन्होंने जल संरक्षण, स्वच्छता और विरासत को संरक्षित करने के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने स्थानीय उत्पादों और पर्यावरण अभियानों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल,मनोज गुप्ता, रामेश्वरी देवी, सुभाष चन्द्र चतुवेर्दी, गिरीश कुमार चतुवेर्दी,लाला केसरवानी,लाल बहादुर कुशवाहा,साहू जी आदि लोगों ने सुना। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि बारा, करछना,मेजा, कोरांव विधानसभा के 20 मंडलों,311 शक्ति केन्द्रों व 1435 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को कार्यकतार्ओं ने आमजन के साथ सुना।

मंत्री मत्स्य विभाग डॉक्टर संजय कुमार निषाद का प्रयागराज में हुआ भव्य कार्यक्रम

विश्रनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । डॉ संजय निषाद का कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप निदेशक मत्स्य प्रयागराज मंडल अध्यक्ष जिला मस्त अधिकारी जल शक्ति विभाग के अधिकारी मंडी परिषद के अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैंक प्रबंधक आईडीएम केसीसी की प्रगति हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी थाई मांगू नियंत्रण हेतु जिला सहकारिता के संबंधित अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी नेडा और सौर ऊर्जा से तालाबों के बोरिंग को ऊजीर्कृत करने हेतु एक्शन विद्युत जनपदीय मत्स्य विभाग कार्यों के संबंध में संबंधित सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राम टहल निषाद वह कौशांबी प्रभारी बृजेश कुमार प्रदेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रयागराज :अस्पताल में कार के अंदर डॉक्टर ने की आत्महत्या

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज के स्वारूप नेहरू अस्पताल (SRN )के डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवस्तव अपनी कार के अंदर आत्महत्या कर ली ,अस्पताल के अन्य डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ,मौके पर DCP सिटी अभिषेक भारती ACP मनोज सिंह और एसपी श्वेताभ पाण्डेय मौके पर पहुँचे ।

जांच में ये बात सामने आई की मृतक डॉक्टर ने अपने हाथ पर नियुवेक इंजेक्शन लगाया था जिससे उनकी मौत हुई पुलिस ने बॉडी क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा की डॉक्टर की मौत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई या फिर किसी और चीज़ से ,पुलिस जांच में प्रथम दृष्ट्या केस सुसाइड का ही है। पुलिस मृतक डॉक्टर के परिचितों से जानकारी ले रही है की आखिर क्या वजह रही जिससे डॉक्टर ने आत्महत्या की।

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस वर्ष 01 अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य 524 फेरे जोन से प्रारंभ होने वाली विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि, प्रतिवर्ष त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा विशेष गाड़ियाँ चलाई जाती है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री रेल से यात्रा करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है ।

ये स्पेशल ट्रेनें बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।

पिछले वर्ष भी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन जोन से प्रारंभ होने वाली ट्रेनों ने कुल 189 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से बड़ी संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त हुई थी। इस वर्ष यह पिछले वर्ष की तुलना में 335 फेरे अधिक है।

इसके अतिरिक्त इस अवधि मे 2242 फेरे पासिंग ट्रेने भी ज़ोन के परिक्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों को सेवित करेंगी अर्थात उनकी सुविधा भी ज़ोन के यात्रियों को मिल सकेगी।

ज्ञात हो कि, प्रति वर्ष दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। प्रति वर्ष त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट हो जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष त्योहारों के अवसर पर अतिरिक्त विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

3 हज़ार से अधिकं अपराध निरोधक समिति के स्वयं सेवक करेंगे महाकुंभ में पुलिस प्रशासन का सहयोग

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज।आगामी महाकुंभ को दृष्टिगत उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को आर्य कन्या इंटर कॉलेज में गांधी - शास्त्री जयंती के साथ ही समिति के स्वेमसेवको ( वालंटियर्स )

के प्रशिक्षण और मोटिवेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि पिछले कुम्भ की भांति इस बार भी पुलिस और प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था मे सहयोग किया जा सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा.न्याय मूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा,सदस्य उ प्र मानव अधिकार आयोग होंगे,विशिष्ट अतिथि आई जी पुलिस प्रयागराज मंडल,कुम्भ मेला अधिकारी और एस एस पी कुंभमेला होंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुम्भमेला में उ प्र अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों एवं स्वेमसेवको को कुम्भ मेले में उत्कृष्ट सहयोग के लिए विशेष पुरस्कर दिए गए थे।

इसी क्रम में उ प्र अपराध निरोधक समिति के वाईस चेयरमैन आर एस वर्मा, सेवानिवृत आई ए एस एव समिति के सचिव संतोष श्रीवस्त्व,कानूनी सलाहकार लक्ष्मी कांत मिस्र,जोनल सचिब अजित सिन्हा, शोएब आलम,संदीप सोनी का एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी/महा कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनन्द से और आई जी प्रयागराज मंडल,एडिशनल एस पी महाकुंभ मेला से मिलकर उन्हें भी उक्त दो अक्टूबर के कार्यक्रम में दिशा निर्देश देने हेतु उपस्थित होकर मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया

।साथ ही उन्हें समिति की पुस्तिका "सेवा पथ"और समिति के कार्यकलपो की त्रैवार्षिक पुस्तिका भी दी।

कोरांव पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

तेजनारायण कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज।कोरांव पुलिस ने दुष्कर्म के अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

उक्त गिरफ्तारी कार्यवाही- पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देश पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में लगे हुए प्रभारी निरीक्षक कोरांव नितेन्द्र कुमार शुक्ला के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की खास सूचना पर थाने में पंजीकृत मुकदमा 228/24 धारा 137(2)87/127(2)70(2)पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को आज थाना क्षेत्र ग्राम संसारपुर पाल तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार होने वाला आरोपी अखिलेश चौहान पुत्र भगवान सिंह ग्राम महुली रंगनाथ थाना कोरांव जनपद प्रयागराज का निवासी है।पुलिस का कहना है कि उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है जिसके बाद आगे की विधीक कार्यवाही की गई।

*30 सितंबर को आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयाराज- 30सितंबर 2024 दिन सोमवार को होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय के सौजन्य से आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से राजकीय मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय कालवीन प्रयागराज के परिसर में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 8बजे से दोपहर 2बजे तक किया जायेगा।

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जिला चिकित्सालय प्रयागराज

डा संजीव वर्मा जिला होम्योपैथिक अधिकारी प्रयागराज

डा जे आर प्रजापति प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रा, हो,चिकित्सा राजकीय एम,एल,मंडलीय चिकित्सालय कालविन् प्रयागराज

डा श्री जी एस चंदौल फरमशिष्ट राजकीय एस एम एल एन मंडलीय चिकित्सालय कालवीन प्रयागराज

*डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति व विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक एवं डेंगू नियंत्रण अभियान की समीक्षा*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय, 01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक एवं डेंगू नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक एवं डेंगू नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए समस्त विभागों को समन्वय बनाकर अभियान संचालित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षा विभाग को डेंगू एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु बच्चो के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने पशुचिकित्सा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग को साफ-सफाई कराने एवं होर्डिंग व वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगो में जागरूकता लाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने डेंगू के प्रभाव वाले क्षेत्रों में एण्टी लार्वा, दवाओें का छिड़काव, साफ-सफाई लगातार कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से लोगो को डेंगू से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें के सम्बंध में जागरूक करने के लिए कहा है। डेंगू से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ से नालियों की साफ-सफाई व वहां पर दवाओं का छिड़काव कराये जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के तहत समस्त ब्लॉक अधिकारी को क्षेत्र आवंटित कर दस्तक अभियान के संदर्भ में उनके क्षेत्र में किये गये कार्य की समीक्षा करने के लिए कहा है। उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों यथा-साफ-सफाई, जन-जागरूकता, हैण्डपम्प,, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, फागिंग, लार्वीसाइडल स्प्रे, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई आदि कराये गये कार्यों की समीक्षा करते रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक घर पर दस्तक देकर मच्छर जनित दूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करती रहें। नगर विकास विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में जल निकासी की नालियों की नियमित सफाई एवं लोगो को स्वच्छ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। उन्होंने दूषित जल भराव वाले स्थलों को चिन्हित करते हुए वहां पर जल भराव को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए है। मलिन बस्तियों/संवदेनशील क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही साफ-सफाई, जल-भराव आदि न हो, इसका विशेष ध्यान देने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सड़क पर घूमने वाले छुट्टा गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित कराये जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने और प्रोत्साहन धनराशि का समय से भुगतान व उसकी फीडिंग अवश्य कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत चिन्हीकरण करते हुए उनका रजिस्टेªशन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी सी0एच0सी/पी0एच0सी0 पर दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने व दवाओं के स्टॉक रजिस्टर को अद्यतन बनाये रखने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधीक्षकों से कहा कि बीएचएसएनडी सेशन के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करके टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने और ड्यू लिस्ट के अनुसार सभी का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करते हुए जांच व दवाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए अभी तक जनपद के कितने कार्ड बन चुके है तथा कितने लोगो ने इसका प्रयोग किया है, की जानकारी ली। उन्होंने आशाओं के भुगतान के बारे में जानकारी लेते हुए उनके भुगतान को समय से किया जाना सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने ई-कवच एप पर फीडिंग की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को स्वयं फीडिंग की कार्यवाही का नियमित अनुश्रवण करने व फीडिंग का कार्य बीपीएम व एआरओ के माध्यम से समय से कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को ब्लाक की रिव्यू मीटिंग में स्वयं रहकर आशा कार्यकत्रियों के कार्यों की मानीटरिंग करने के लिए कहा है। उन्होंने आंगनबाड़ियों को हेल्थ इंडीकेटर, इंफैंटोमीटर, वेइंग मशीन व अन्य मशीनों पर कार्य करने के लिए और प्रशिक्षित किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है।

डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि सभी जगह एएनएम की बैठक कर स्वास्थ्य सम्बंधी मशीनरी में कहां पर कमी है, की जानकारी लेते हुए केन्द्रों पर तौल मशीन, आवश्यक दवाएं सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने बच्चों को बर्थ डोज पर लगाये जाने वाले विटामिन-के 1 व अन्य टीको को समय पर अवश्य लगाया जाना सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से स्कूल आधारित डीपीटी/टीडी कैम्पेन-2024 को सभी प्राथमिक विद्यालयों में अभियान चलाकर कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने एफआरयू में सभी सुविधाएं उपलब्ध होते हुए भी उनके पूर्ण रूप से क्रियाशील न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें पूर्ण रूप से क्रियाशील कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जिन सीएचसी/पीएचसी केन्द्रों पर यदि किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं है, वहां पर आयुष चिकित्सकों को सम्बद्ध किए जाने के लिए कहा है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी ए0के0 सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

विकास विद्यालय ईश्वर शरण आश्रम प्रयागराज में भगत सिंह का जन्मोत्सव मनाया गया

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज- विकास विद्यालय ईश्वर शरण आश्रम प्रयागराजमें आज भगत सिंह का जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि उनका परिवार प्रगतिशील राजनीति में प्रारंभिक तौर से ही सक्रिय था उन पर देशभक्ति की भावना का असर था।

भगत सिंह की शिक्षा दीक्षा लाहौर नेशनल कॉलेज से हुई 20वीं शदी के शुरुआती दौर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे 1926 में नौजवान सभा की नामक संगठन की स्थापना की 1928 में लाला लाजपत राय की हत्या के बदले में जान की सैंडल की हत्या में भाग लिया भगत सिंह 8 अप्रैल 1929 में दिल्ली केंद्रीय विधानसभा में बम फेंका जिससे कई लोग घायल हो गए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई। 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में फांसी दी गई मृत्यु के बाद भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का नायक माना गया भगत सिंह को भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के प्रतिरोध का प्रतीक माना जाता है।

इस अवसर पर आर्य फाउंडेशन के अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा जी गौरव कुमार लाल जी अनुराग सिंह विवाह यशवी नीतू दीपिका दयाशंकर रामचंद्र राहुल संतोष पांडे छात्र अभिभावक उपस्थित रहे छात्रों ने भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए।

शताब्दी समारोह के अंतर्गत संगोष्ठी:संस्कृत भाषा की प्राचीनता और वैज्ञानिकता पर चर्चा*

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज- उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथे:।न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशान्ति मुखे मृगा:।"अर्थात सिर्फ इच्छा करने से उसके काम पुरे नहीं होते-बल्कि व्यक्ति के मेहनत करने से उसके काम पूरे होते हैं।उक्त विचार आचार्य पंडित शिवेन्द्र सारस्वत जी ने बच्चों को संस्कृत भाषा के उच्चारण और महत्व पर हिन्दुस्तानी अकेडमी में आयोजित संगोष्ठी एवं बच्चों की पाठशाला में रखे। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान-लखनऊ व महासागर शिक्षा समिति-प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दुस्तानी अकेडमी में संस्कृत भाषा की प्राचीनता और वैज्ञानिकता पर संस्कृत के ज्ञानियों का जमावड़ा लगा तो संस्कृत पर शोध और उसके उन्नति के लिए कार्य करने वाले विद्वानों व बटुकेश्वरों को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो दे कर सम्मानित भी किया गया।

अति विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर उषा मिश्रा ने संस्कृत में लकारों की संख्या के बारे में बताते हुए कहा की ऐसे तो संस्कृत में लकारों की संख्या दस होती है लेकिन उनमें से पांच लकारों का उपयोग सबसे अधिक होता है जिसमें लट् ,लिट् ,लुट् लृट् ,लोट्। कहा इन दस लकारों के प्रारंभ में ल है इसलिए इसे लकार कहते हैं। विशिष्ट अतिथि पंडित मधूकर मिश्रा ने बच्चों से प्रश्नों के माध्यम से उनके संस्कृत ज्ञान पर सवाल पूछे की १४ शिव सूत्र क्या हैं ?माहेश्वर सूत्र क्या हैं ?संस्कृत में माहेश्वर सूत्रों की संख्या कितनी है।प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले बच्चों को महासागर शिक्षा समिति और कार्यक्रम आयोजक इफ्तेखार आलम खान की ओर से पुरुस्कृत किया गया।

संगोष्ठी की शुरुआत शिव वंदना व दीप प्रज्ज्वलित कर हुई जिसमें हरीश चंद्र मालवीय के संचालन में वक्तागण शिवेन्द्र सारस्वत,धीरज पाण्डेय ,अक्षत मालवीय , प्रांजल मालवीय ,अंजल मालवीय ,प्रोफेसर अशोक पाण्डेय ,तेज प्रताप तिवारी , अभिषेक मालवीय ,अनिल टंडन ,अर्पित मिश्रा ,पंडित यश महाराज ,सृजन शर्मा ,कृति कृष्णा मिश्रा ने विचार व्यक्त किए।आयोजक मण्डल के इफ्तेखार आलम खान ,सुनील अहमद खान ,सरदार चरणजीत सिंह ,अधिवक्ता एम ए अंसारी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।