रांची से गिरफ्तार रेडियालॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक समेत चार संदिग्धों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी
झा. डेस्क
झारखंड में आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के छह और संदिग्ध सक्रिय हैं। इस खुलासे के बाद झारखंड एटीएस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। एटीएस अधिकारियों के अनुसार, संदिग्धों के नाम और पता की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर सत्यापन किया जा रहा है। सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, जिसके बाद गिरफ्तारी होगी।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
दरअसल, दिल्ली से तीन सितंबर को फील्ड वेरिफिकेशन के लिए चान्हो लाए गए रांची से गिरफ्तार रेडियालॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक समेत चार संदिग्धों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। संदिग्धों ने झारखंड एटीएस को बताया कि रांची के चान्हो, लोहरदगा के कुड़ू और हजारीबाग के छह संदिग्ध अलकायदा मॉड्यूल का हिस्सा है। इन्हें ट्रेनिंग के लिए राजस्थान भेजने की तैयारी थी। एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि संदिग्धों का सत्यापन किया जा रहा है। वहीं गिरफ्तार डॉ इश्तियाक समेत चारों संदिग्धों को फिर से रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की टीम ने 24 अगस्त को राज्य की 16 जगहों पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें रेडियोलॉजिस्ट डॉ इश्तियाक अहमद, मतिउर रहमान, रिजवान बाबर, फैजान अहमद शामिल हैं। वहीं छह अन्य लोगों को राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार किया गया था।
फरार सूफियान से इश्तियाक के संबंधों की भी हो रही जांच
झारखंड एटीएस अलकायदा के फरार संदिग्ध अबू सूफियान से डॉ इश्यियाक के संबंध खंगाल रहा है। सूफियान का नाम वर्ष 2009-10 में अलकायदा से जुड़ा था, तब से वह फरार है। एटीएस अधिकारियों के अनुसार, सभी पुराने कांडों को लेकर जांच की जा रही है। जैसे-जैसे सूचनाएं सामने आ रही हैं, जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। उसी के अनुसार कार्रवाई भी तेज की जा रही है। इधर, डॉ इश्तियाक समेत अन्य संदिग्धों के पास से जब्त लैपटॉप, मोबाइल आदि की एफएसएल जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद गिरफ्तार संदिग्धों से क्रॉस इंक्वायरी की जाएगी।












* झारखंड डेस्क धनबाद : नई दिल्ली से हावड़ा तक प्रस्तावित हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट को लेकर शनिवार को अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में द नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एन.एच.एस.आर.सी.एल.), ओवरसीज मिंट कंसलटेंट, टीला कंसल्टेंट्स तथा धनबाद जिले के 69 गांव के रैयतों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार और रेलवे द्वारा तैयार एलाइनमेंट पर चर्चा की गई। अपर समाहर्ता ने कहा कि प्रोजेक्ट का एलाइनमेंट बनाते समय घनी आबादी, स्कूल, हॉस्पिटल, धार्मिक स्थल प्रभावित नहीं हो, इसे ध्यान में रखकर डीपीआर तैयार किया गया है। साथ ही कहा कि प्रत्येक गांव में भूमि अधिग्रहण करने से पहले अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना के तहत जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। निर्धारित दर के अनुसार सरकार द्वारा प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद झारखंड में कोडरमा और धनबाद में ट्रेन का ठहराव होगा। बैठक में 69 गांव के रैयतों ने अपने-अपने सुझाव भी रखें बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, द नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की सीनियर मैनेजर श्रीमती निकिता धवन, ओवरसीज मिंट कंसलटेंट के फील्ड एग्जीक्यूटिव आरिफ अजीज, फील्ड सुपरवाइजर प्रमोद शर्मा, टिला कंसल्टेंट्स के प्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में रैयत मौजूद थे।


Sep 29 2024, 14:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k