कला, सस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 28वां जिलास्तरीय युवा उत्सव-2024 का हुआ उदृघाटन
प्रतियोगिता में अव्वल आने से ज्यादा जरूरी है कि आपका नजरिया व व्यवहार हो सकारात्मक
हाजीपुर। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 28 वां जिलास्तरीय युवा उत्सव-2024 का बुधवार को भव्य आगाज हुआ। आरएन कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर सिंह ने किया: कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि बिहार सरकार का कला, संस्कृति एवं युवा विभाग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कई मंच उपलब्ध करा रहा है. इस जिले में वैशाली महोत्सव, महुआ महोत्सव आदि का भी आयोजन होता आया है. ऐसे कार्यक्रमों में स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
जिला प्रशासन ने अभी पिछले - दिनों सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न विधाओं में समाहरणालय सभाकक्ष में - प्रतियोगिता आयोजित करवाया था. जिले में जो प्रतिभा है, वह अन्य जिलों से किसी भी दृष्टि में कम नहीं है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय या तृतीय आने से ज्यादा जरूरी है कि आपका नजरिया और व्यवहार सकारात्मक हो. सोशल मीडिया के जमाने में युवा स्मार्टफोन का उपयोग सावधानीपूर्वक करें. इसे उपयोग करते समय सजग और सतर्क रहना जरूरी है.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने आप सब को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया है. जो विद्या प्रायः लुप्त होते जा रही है, उस विद्या में भी आप अपनी सहभागिता निभा कर अपने जिले का नाम रोशन करें, अतिथियों का स्वागत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने किया. दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन समूह गायन, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य, भारतीय नाट्यम, शास्त्रीय गायन के साथ भारतीय वाद्य वादन (एकल) सितार, गिटार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई, दिलरुबा, हारमोनियम वादन सुगम की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कथक नृत्य में खुशबू कुमारी प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय तथा राखी कुमारी के तृतीय पुरस्कार स्थान प्राप्त हुए, वहीं भरत नाट्यम में अंशिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्रथम दिन का कार्यक्रम देर शाम तक जारी था. दूसरे दिन के कार्यक्रम में वक्तृता, चाक्षुष कला में चित्रकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र, मूर्ति कला सहित कविता लेखन, कहानी डांस प्रस्तुत करती कलाकार. ऑजिला स्त 25 उद्घाटन करते डीएम व एसपी. लेखन की प्रतियोगिता होगी. सभी सफल प्रतिभागियों को 26 सितंबर, कार्यक्रम समाप्ति पर पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, एसडीएम, डीपीआरओ, आरएन कॉलेज के प्राचार्य, कलाप्रेमी आदि मौजूद थे.
Sep 29 2024, 12:06