/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का हुआ समापन, प्रतिभागियों के बाद हुआ पुरस्कार वितरण PK
दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का हुआ समापन, प्रतिभागियों के बाद हुआ पुरस्कार वितरण
   आपको बता दें कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से प्रत्येक वर्ष  जिला युवा महोत्सव का आयोजन कराया जाता हैं। युवा महोत्सव में विविध विधाओं में प्रतियोगिता कराया जाता हैं वहीं जिले के अभ्यर्थी फॉर्म भरकर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता हैं और वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए जाते हैं।हाजीपुर ।कला संस्कृति, युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 28वां जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 गुरुवार को संपन्न हो गया. अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया. कार्यकम में अतिथियों का स्वागत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी शालिनी ने किया. दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन कथक नृत्य में खुशबू कुमारी प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय तथा राखी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं भारत नाट्यम में अंशिका कुमारी ने प्रथम तथा सृष्टि कुमारी ने द्वितीय किया.                 समूह गायन में मिथिलेश कुमार, हाजीपुर ग्रुप को प्रथम, सलोनी कुमारी ग्रुप को द्वितीय तथा सुष्मिता भारती, हाजीपुर ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.      शास्त्रीय गायन एकल में मिथिलेश कुमार को प्रथम, दिलीप कुमार को द्वितीय तथा ओम कुमार एवं शशांक कुमार को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. लघु नाटक में मिंटू कुमार के नेतृत्व में प्रथम तथा मिहिर राज के नेतृत्व में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं लोक नृत्य में जूटी साक्षी ग्रुप राज नारायण सिंह  महाविद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।          एकल वादन दिलरुबा में धर्मवीर कुमार शर्मा को प्रथम, गिटार में गुलशन सिंह चौहान को प्रथम, मयंक राज को द्वितीय, तबला वादन में विशेश्वर आनंद आर्य को प्रथम, अनंत आर्या को द्वितीय, मिथिलेश कुमार को तृतीय, हारमोनियम बादन में मिथिलेश कुमार को प्रथम, गौतम कुमार को द्वितीय, अनीष कुमार को तृतीय वक्तृता हिंदी में कविता कुमारी को प्रथम, परमेश्वर मालवीय को द्वितीय तथा अंशु प्रकाश को तृतीय,         हस्तशिल्प कला में धर्मवीर कुमार शर्मा को प्रथम,  प्रीतम राजलक्ष्मी को देते द्वितीय अंशु कुमारी को तृतीय,  चित्रकला में सांस्कृतिक पुरुषोत्तम को प्रथम, महिमा रानी को द्वितीय तथा नेहा कुमारी एवं विक्की कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.      कविता में प्रथम अंजू प्रकाश, रवि यादव द्वितीय, कविता  कुमारी को तृतीय, कहानी लेखन में अंजू प्रकाश प्रथम, भानु प्रकाश द्वितीय  तथा मंगलम भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
हिन्दी है जन-जन की भाषा : डॉ. जितेन्द्र
हाजीपुर। होटल प्रबंधन संस्थान हाजीपुर में 14 से 28 सितम्बर तक आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को संस्थान में कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता वही बुधवार को हिदी साहित्य सम्मेलन के सहयोग से भव्य कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का उद्घाटन विभागाध्यक्ष सुमित चटर्जी एवं कल्याण मुखर्जी और कविसम्मेलन सह सम्मान समारोह का उदघाटन पदमश्री डॉ० जितेन्द्र कुमार सिंह, पदमश्री विमल जैन, प्राचार्य का पूलक मंडल सहित अन्य अतिथियों ने दीप  प्रज्ज्वलित कर किया।

       कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने संस्थान द्वारा प्रकाशित ई- पत्रिका 'प्रतिबिंब' का लोकार्पण किया।
                     इन्हें किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में प्राचार्य पूलक मंडल, पदमश्री डॉ० जितेन्द्र कुमार, पदमश्री विमल जैन एवं मुर्तजा कमाल तथा कल्याण मुखर्जी को हिन्दी रत्न सम्मान-2024 से सम्मानित किया। साथ ही 7 वरीष्ठ साहित्यकारों को नामित स्मृति सम्मान-2024, 14 साहित्यकारों को साहित्यसेवी सम्मान-2024 एवं अन्य 14 साहित्य प्रेमियों को हिन्दी सेवी सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया। इसके 35 व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। इनमें से बिहार के विभिन्न जिलों से आए 15 कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शक दिर्घा में बैठे लोगों को लगातार तीन " घंटों तक बांधे रखा। बीच-बीच में तालियों को गड़गड़ाहट से सभागार गुंजयमान रहा।  

           प्राचार्य पूलक मंडल ने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिन्दी को भारतीय संविधान के 8वीं अनुसूची में 22 भाषाओं को स्थान दिया गया है, जिसमें अंग्रेजी शामिल नहीं है। डॉ० जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दी जन जन की भाषा है और समस्त भाषाओं की रानी है। उन्होंने हिन्दी का माँ के समान बताया।

       पदमश्री विमल जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी हमारी अस्मिता से संबंधित है उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में हिन्दी वैश्विक पटल की भाषा बनने की ओर अग्रसर है। अध्यक्षता डॉ० शशिभूषण कुमार ने किया। प्रशासनिक अधिकारी मुर्तजा कमाल ने कहा कि हमें हिन्दी बोलने में गौरवान्वित होना चाहिए।
         हिन्दी को अगर विश्व पटल पर लाना हैं तो हमें के हिन्दी साहित्यकारों का सम्मान हमें करना होगा। हिन्दी पखवाड़ा दिवस 2024 में कई कार्यक्रम का आयोजन कर हिन्दी साहित्यकारों को सम्मानित और पुरस्कार दिया गया। कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

बड़ी दुर्गा मंदिर के पूर्व पुजारी सहित छह पर प्राथमिकी दर्ज

लालगंज गोला रोड स्थित श्री बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर पर मनगढंत आरोप लगाने में पूर्व पूजारी मणिकांत मिश्र, नप लालगंज के सभापति कंचन कुमार शाह, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी सहित छह लोगों पर लालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा  कि कुछ लोगों ने जान बूझकर साजिश  के तहत मेरी छवि खराब की‌। 
          साथ ही मंदिर की गरिमा और पवित्रता पर  लांछन लगाया है। बिना मंदिर प्रबंधन का पक्ष जाने ऐसे वीडियो जारी कर दिए गए, जिससे मंदिर और मंदिर प्रबंधन की छवि दागदार हुई है। वहीं बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर की आड़ में अनैतिक कार्य और धन उगाही जैसे जघन्य आरोप मंदिर संचालक और प्रबंधन से जुड़े विनोद पंजियार पर लगे हैं।
          इसे लेकर पंजियार ने पूर्व पुजारी मणिकांत मिश्रा सहित 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। आगामी 3 अक्टूबर को मंदिर परिसर में ही महापंचायत' बुलाकर संबंधित साजिश के उद्भेदन की भी बात उन्होंने कही है। नहीं बनी अभी तक कोई कमेटी : आरोप है कि डेढ़ सौ साल पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य उत्सव के साथ उद्धघाटन 10 फरवरी 2023 को किया गया था। मंदिर निर्माण में सैंकड़ों लोगों ने एक मोटी रकम दान स्वरूप दी थी।           उस समय कहा गया था कि दानकर्ताओं के नाम मंदिर में डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से इंगित करवाए जाएंगे, लेकिन निर्माण के दो साल बाद तक इस पर कोई पहल नहीं की गई। इसको लेकर भी शहर में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मंदिर में दानकर्ता तो दूर, जमीन दाता का भी कहीं जिक्र तक नहीं है। विनोद पंजियार मंदिर पर पूरी तरह नियंत्रण रखते हैं।       जनसेवा और जनभागीदारी से बनी इस संस्था से अर्जित राजस्व के आय व्यय में किसी भी तरह की कोई पारदर्शिता नहीं है।
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान को लेकर समाहारणालय परिसर में मैराथन दोड़ का कार्यक्रम
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक


      हाजीपुर।  'स्वच्छता ही सेवा' 17 सितंबर को शुरू हुई हैं और महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। 17 sep को  हाजीपुर जिले के बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान बीका के सभागार में 'स्वच्छता ही सेवा' 2024 का शुभारंभ किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए जन-जन की भागीदारी जरूरी हैं। गांव से लेकर शहर तक एक पखवाड़े तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सफाई मुहिम में जुटे जाने की उन्होंने अपील की।
स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वच्छता कर्मी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं।
         
            21 sep 2024 को नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत थीम चला स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताया गया।

   
      22 sep 2024 को  स्वच्छता अभियान के तहत जिले के कई विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड के माध्यम से आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर लोगों को स्वयं एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। हाथ की सफाई अच्छे से करें खाने से पहले भी, खाने के बाद भी।

       
     23 sep 2024 को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत महुआ नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत रविवार को पौधारोपण किया गया। फलदार, औषधीय और छायादार कुल एक हजार पौधे लगाए गए।

       
        26 sep 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय महनार में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया।

     
         'स्वच्छता ही सेवा' महाअभियान के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के साथ कई जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी तथा सैकड़ों युवाओं  ने हिस्सा लिया। यह दौड़ सुबह 8:00 बजे समाहरणालय परिसर से शुरू हुआ।  वहां से निकलने के बाद नगर के गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक, डाक बंगला रोड होते हुए अनवरपुर चौक तक गया और फिर वहां से वापस समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुआ।

'स्वच्छता ही सेवा' गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा महाअभियान के तहत आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय ने शहर को स्वच्छ रखने की अपील की समाहरणालय में मैराथन दौड़ शुरू होने के मौके पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहर को स्वच्छा रखने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से अपील कि है कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और स्वच्छता पखवाड़े के बाद भी नियमित रूप से सफाई में सहयोग करें।

      इसमें पदाधिकारी के साथ कई खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र और स्काउट एंड गाइड के वॉलिटियर्स तथा सैकड़ो की संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। 

     दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वालों को करेंगे सम्मानित। इस दौड़ में राहुल कुमार - प्रथम आए। द्वितीय स्थान पर मोहम्मद नजीर रहे और तृतीय स्थान पर ऋषि कुमार पांडेय आए। विजेताओंको को 2 अक्टूबर को आयोजित समापन समारोह में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
   
     मैराथन दौड़ में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी, नीरज, शशि सक्सेना, अबू जफर इमाम, सुशील कुमार के साथ कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

मंत्री और सांसद ने की एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील
राजापाकर, जंदाहा और देसरी प्रखंड में एनडीए का मतदाता मिलन समारोह


तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव में जदयू पार्टी और एनडीए गठबंधन ने अभिषेक झा को अपना कैंडिडेट बनाया हैं। अभिषेक झा वर्तमान में पार्टी के प्रवक्ता पद पर हैं। वह पार्टी की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अभिषेक झा      एनआईटी  इंजिनियरिंग के टॉपर हैं। वे सफल और कुशल युवा हैं। सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर और खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने सभी स्नातकों से अधिक से अधिक संख्या में अभिषेक झा के पक्ष में प्रथम वरीयता का मत देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

      
     इसको लेकर बुधवार को वैशाली के राजापाकर, जंदाहा, एवं देसरी प्रखंड में एनडीए के मतदाता मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा वे पिछले 22 साल से इस सीट पर प्रतिनिधित्व किए हैं। उन्होंने कहा तिरहुत क्षेत्र के मतदाता ने हमेशा से विकास को चुना हैं।खासकर वैशाली के मतदाताओं ने एकतरफा समर्थन एनडीए के उम्मीदवार को दिया हैं। ऐसे में अभिषेक झा को ही यहां की जनता वोट करेगी।

     
     कार्यक्रम में उपस्थित  खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए की सरकार ने हमेशा स्नातकों के हित में फैसले लिये हैं तथा रोजगार जैसे अहम मुद्दे पर बिहार की सरकार ने एक नये मॉडल की स्थापना करते हुए लाखों की संख्या में लोगों की संख्या में लोगों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे हैं। साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लाखों युवाओं का भविष्य सुधारा हैं। उन्होंने वैशाली में अभिषेक झा को समर्थन देने की अपील की।


   इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह,  महेंद्र राम, डॉक्टर आसमा परवीन, जिला  पार्षद मनीष शुक्ला, हम जिलाध्यक्ष अरविंद पासवान, किशलय किशोर, नीरज कुमार, शक्ति किशोर, दरोगा से पासवान, अवधेश राय, भीम कुमार, सि अनिल दास, अनूप लाल सिंह, मनोज  पटेल, अशोक चौधरी, रामनाथ रमन, मिथिलेश निराला,  उपस्थित थे।
कला, सस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 28वां जिलास्तरीय युवा उत्सव-2024 का हुआ उदृघाटन
प्रतियोगिता में अव्वल आने से ज्यादा जरूरी है कि आपका नजरिया व व्यवहार हो सकारात्मक



हाजीपुर।      कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 28 वां जिलास्तरीय युवा उत्सव-2024 का बुधवार को भव्य आगाज हुआ‌। आरएन कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर सिंह ने किया: कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि बिहार सरकार का कला, संस्कृति एवं युवा विभाग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कई मंच उपलब्ध करा रहा है. इस जिले में वैशाली महोत्सव, महुआ महोत्सव आदि का भी आयोजन होता आया है. ऐसे कार्यक्रमों में स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।



जिला प्रशासन ने अभी पिछले - दिनों सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न विधाओं में समाहरणालय सभाकक्ष में - प्रतियोगिता आयोजित करवाया था. जिले में जो प्रतिभा है, वह अन्य जिलों से किसी भी दृष्टि में कम नहीं है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय या तृतीय आने से ज्यादा जरूरी है कि आपका नजरिया और व्यवहार सकारात्मक हो. सोशल मीडिया के जमाने में युवा स्मार्टफोन का उपयोग सावधानीपूर्वक करें. इसे उपयोग करते समय सजग और सतर्क रहना जरूरी है.



कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने आप सब को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया है. जो विद्या प्रायः लुप्त होते जा रही है, उस विद्या में भी आप अपनी सहभागिता निभा कर अपने जिले का नाम रोशन करें, अतिथियों का स्वागत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने किया. दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन समूह गायन, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, शास्त्रीय नृत्य, भारतीय नाट्यम, शास्त्रीय गायन के साथ भारतीय वाद्य वादन (एकल) सितार, गिटार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई, दिलरुबा, हारमोनियम वादन सुगम की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



कथक नृत्य में खुशबू कुमारी प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय तथा राखी कुमारी के तृतीय पुरस्कार स्थान प्राप्त हुए, वहीं भरत नाट्यम में अंशिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.



प्रथम दिन का कार्यक्रम देर शाम तक जारी था. दूसरे दिन के कार्यक्रम में वक्तृता, चाक्षुष कला में चित्रकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र, मूर्ति कला सहित कविता लेखन, कहानी डांस प्रस्तुत करती कलाकार. ऑजिला स्त 25 उद्‌घाटन करते डीएम व एसपी. लेखन की प्रतियोगिता होगी. सभी सफल प्रतिभागियों को 26 सितंबर, कार्यक्रम समाप्ति पर पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, एसडीएम, डीपीआरओ, आरएन कॉलेज के प्राचार्य, कलाप्रेमी आदि मौजूद थे.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण होता है फार्मासिस्टों का कार्य
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया                   हर साल 25 sep का दिन world Pharmacy Day 2024 के रूप में मनाया जाता हैं। इस दिन को मनाने का मकसद हेल्थ केयर की फील्ड में फार्मासिस्ट के अहम योगदान की सराहना और इसे उजागर करना हैं। प्रत्येक वर्ष इसके लिए एक थीम जारी होता हैं। इस वर्ष फार्मासिस्ट दिवस का थीम ' फार्मासिस्ट ' वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना हैं। फार्मासिस्ट दवा क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने का कार्य करते हैं।       
       फार्मासिस्ट को केमिस्ट भी कहा जाता हैं। मेडिकल स्टोर्स पर आपको फार्मासिस्ट की ही सेवाएं मिलती हैं, मेडिकल स्टोर्स पर आपको फार्मासिस्ट की सेवाएं मिलती हैं, जो आपको चिकित्सा के उपचार के लिए दी गई दवांए उपलब्ध करवाने के साथ उनके लेने के तरीकों आदि की पूरी जानकारी देते हैं। इस खास मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैंविश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बीआरके कॉलेज आफ फार्मेसी के सभागार में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों के बीच रंगोली, गायन, क्विज आदि के महत्व को दर्शाया गया।प्रतियोगिता में  बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। हाजीपुर शहर के मड़ई चौक स्थित आदर्श इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसमे शामिल सभी फार्मासिस्ट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्य मनीष कुमार उर्फ पिंटू यादव, काउंसिल सह एसोसिएशन अध्यक्ष अर्जेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में फार्मासिस्ट का योगदान काफी फार्मासिस्टों  महत्वपूर्ण है. फार्मासिस्ट दवा निर्माण, वितरण, भंडारण और दवा के प्रभाव और कुप्रभाव का निर्धारण करते हैं. हाल में कोरोना की वैश्विक महामारी में वैक्सीन निर्माण और पूरे देश को प्रभावी टीका लगवाने में फार्मासिस्ट की मुख्य भूमिका रही है.फार्मेसी काउंसिल सदस्य और हॉस्पिटल प्रबंधक मनीष कुमार ने बिहार सरकार से जल्द-से-जल्द फार्मासिस्ट पदों पर बहाली करने की मांग की. उन्होंने ने बताया कि राज्य में बीते 16 सालों से फार्मासिस्टों की नियमित बहाली नहीं हुई हैं। लगभग 3700 सृजित फार्मासिस्ट के पद राज्य भर में खाली हैं. फार्मेसी एक्ट 1948 की धारा 42 के अनुसार दवा का वितरण और भंडारण फार्मासिस्ट ने ही किया. राज्य में फर्जी फार्मासिस्ट सिस्ट के नाम से बहुत सी दवा दुकानें संचालित हो रही थी, जिस पर फार्मेसी काउंसिल द्वारा लगाम लगायी जानी शुरू की गयी है. हाल में ही 543 ए सीरीज का निबंधन के  रिन्यूअल पर रोक लगा दी गयी है.कार्यक्रम में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आमोद कुमार निराला,  डॉ राजकिशोर सिंह, सेवानिवृत  फार्मासिस्ट दिनेश प्रसाद राय, विश्वनाथ राय, मुकेश कुमार, दिव्यांशु राज, व अमोद कुमार निराला, निलेश कुमार आदि शामिल हुए.
25 नवंबर से पांच दिसंबर तक पांच चरणों में होगा पैक्स चुनाव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
पटना। राज्य में 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक पैक्स चुनाव कराये जाएंगे। यह पांच चरणों में होगा‌। चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। विभिन्न पर्व-त्योहारों के अवकाश को देखते हुए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से पैक्स चुनाव संबंधी कार्यक्रम तय किया गया है। बिहार  राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने राज्य में 6819 पैक्सों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु सारी तैयारियां अभी से सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश सभी जिलाधिकारी (डीएम), उप विकास आयुक्त (डीडीसी) और जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) को दिया है। 15 नवंबर को पैक्स चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी । सरकार द्वारा पूर्व से लागू आरक्षण व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित होगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरिश शंकर ने बताया कि पांच वर्ष पहले 2019 के दिसंबर में राज्य में पैक्स चुनाव कराए गए थे। तब 6819 पैक्सों में निर्वाचन संपन्न कराया गया था। इस वर्ष 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक पैक्सों में चुनाव कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।  पांच चरणों में होने वाले चुनाव में मतदान के दिन ही मतगणना प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी। अगर उस दिन किसी कारणवश जिस पैक्स में मतगणना नहीं हो पाया तो उसकी मतपेटियां वज्रगृह में रखी जाएंगी और दूसरे दिन हर हाल में मतगणना करायी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अक्टूबर में मुख्य सचिव और गृह सचिव के स्तर पर प्राधिकार की बैठक होगी जिसमें पैक्स चुनाव संबंधी उच्चस्तरीय समीक्षा होगी। उसके बाद  पैक्स चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रम पर मुहर लगेगी। तीन साल से अधिक समय से पदस्थापित जिला सहकारिता पदाधिकारी व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी हटाये जाएंगे। 
    पैक्स चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा बुधवार को राज्यस्तरीय बैठक की गई जिसमें सभी डीडीसी और डीसीओ को अलर्ट मोड में सारी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया। बैठक को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरिश शंकर और सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेन्द्र सिंह तथा डीआइजी, हेडक्वार्टर विवेक कुमार ने संबोधित किया।विभिन्न पदों के लिए मतपत्र का रंग
• लाल रंग का मतपत्र अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए होगा। इस मत पत्र पर अंकित उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के एक पुरुष अथवा महिला उम्मीदवार के नाम के सामने स्वस्तिक चिह्न की मुहर लगानी है।
• आसमानी रंग का मतपत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला भरोसा दिल से बीजेपी किट ते 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची मिलेगी सरकारी नौकरी बॉन-स्टॉप महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।• सफेद रंग का मतपत्र, अतिपिछड़ा वर्ग एनेक्सर-1 कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।• हरा रंग का मतपत्र, पिछड़ा वर्ग एनेक्सर-2 कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।• नारंगी रंग का मतपत्र, सामान्य कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के पांच पदों के समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।
अभिषेक झा को प्रथम वरीयता का वोट दें :  ठाकुर



    हाजीपुर। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव की तैयारी के लिए एनडीए की ओर से वैशाली जिले के चेहराकलां और भगवानपुर में मतदाता मिलन समारोह का अयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सीतामढ़ी के सांसद और लगभग 22 वर्षों से इस क्षेत्र से एमएलसी रहे देवेशचंद्र ठाकुर  जिनके सांसद चुने जाने से यह सीट रिक्त हुई हैं और बिहार की खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह शामिल हुई।


सांसद ने कहा की तिरहुत क्षेत्र से पार्टी तथा गठबंधन ने इस उप चुनाव में पार्टी का लंबे समय तक पक्ष रखने वाले प्रवक्ता अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया है। उनृहोंनें ने कहा कि वैशाली के  मतदाता मालिकों का रूझान लंबे समय से एनडीए के प्रत्याशी के साथ रहा हैं।विधान परिषद के सदस्य के रूप में लंबे समय तक मैंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निदान हेतु बहुत से कार्य किए और लोगों का अपार स्नेह और समर्थन भी मिलता रहा।

         

     खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए की सरकार ने हमेशा स्नातकों के हित में फैसले लिए हैं तथा रोजगार जैसे अहम मुद्दे पर बिहार की सरकार ने एक नए मॉडल की स्थापना करते हुए लाखों की संख्या में लोगों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे हैं। यह एक प्रमुख कारण है जिसकी वजह से स्नातकों की पहली पसंद नीतीश कुमार हैं। इस बार के उपचुनाव में वोटरों की संख्या पहले से अधिक होने की संभावना है। मंत्री ने प्रत्यासी अभिषेक झा के विषय में बताया कि अभिषेक झा एनआईटी पटना से सिविल इंजीनियरिंग के टॉपर रहे हैं तथा युवा और कुशल उम्मीदवार हैं जो निश्चित रूप से तिरहुत क्षेत्र के मतदाताओं की पहली पसंद होंगे।



       सांसद देवेश चंद ठाकुर और मंत्री लेसी सिंह ने मौके पर उपस्थित सभी स्नातकों से यह अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में लोग अभिषेक झा जी के पक्ष में प्रथम वरीयता का मत देकर उन्हें जिताएं। 



     मौके पर उपस्थित तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू के उम्मीदवार अभिषेक झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं तथा देवेश चंद्र ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन जैसे साधारण कार्यकर्ता को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। साथ ही साथ झा ने मौके पर उपस्थित सभी स्नातकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की ताकि एक मजबूत लोकतंत्र की  नींव तिरहुत में रखी जा सके। इस विधानपार्षद के उपचुनाव में जीत के बाद उनका कार्यकाल 2026 तक रहेगा।
       


        इस मौके पर जिला जनता दल (यू), वैशाली अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, महुआ विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर आसमा परवीन, पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, लालगंज बिधायक संजय सिंह, रालोमो नेता ब्रजेंद्र पप्पू, अरुण कुमार, अरुण चौरसिया, अजय भूषण दिवाकर, हरिहर सहनी, शहजाद आलम, उमेश कुशवाहा, शिव शंकर कुशवाहा, अकिल देव सिंह, वेद प्रकाश पटेल, रिजवान अंसारी, दीपक सिंह कुशवाहा, इम्तियाज अली, बृजेश पटेल, हरिवंश सिंह, हाफिज तौकीर सैफी, राजू साह, विजय कुमार सिंह एवं महुआ, चेहराकला, भगवानपुर के एनडीए घटक दल के प्रखंड अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सहित दर्जनों लोगों ने समारोह को संबोधित किया एवं प्रत्याशी को चुनाव जिताने का संकल्प लिया।


        
प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों पर बन रहा आयुष्मान कार्ड
वैशाली।  जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर से लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 23 सितंबर से 25 सितंबर तक हर पंचायत के पीडीएस के दुकान यानी डीलर जो राशन देते हैं उनके दुकान पर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

  
   प्रभारी चिकत्सा पदाधिकार डॉ. सीमा सरोज ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनाएं सरकार के इस योजना का लाभ उठाएं।

   
  वही स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अंसारी ने बताया की सरकार की इस योजना का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिले जिसे लेकर 25 सितम्बर तक सभी पीडीएस दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाया जायगा।

     
    साल 2018 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। योजना में लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है। और आयुष्मान योजना से जुड़े किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट अस्पताल में जाकर आयुष्मान कार्ड दिखाना पड़ता है जो कि सरकार की तरफ से जारी किया जाता है।