महिलाओं ने प्रधानाध्यापक मुजाहिद अली को पुरस्कार और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया
संभल सर्व ब्राह्मण राष्ट्रीय महासभा की ओर से मुस्लिम परिवार की गौ रक्षा को देखकर संगठन की महिलाओं ने प्रधानाध्यापक मुजाहिद अली को पुरस्कार और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। शहर के हल्लू सराय में सर्व ब्राह्मण राष्ट्रीय महासभा की अध्यक्ष पूनम शुक्ला ने अपने आवास पर संगठन की महिलाओं को एकत्रित कर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुस्लिम परिवार की गौ रक्षा प्रेम देखकर उनको सम्मानित किया।
बताते चलें कि प्रधान अध्यापक मुजाहिद अली का परिवार गौ सेवा करता है फिलहाल में सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वायरल हो रही है बैंक से लोन लेकर गाय के लिए गौशाला बनवा कर मुजाहिद अली और उनकी पत्नी गाय को मां का दर्जा देकर उनकी सेवा करते हैं छोटी गौशाला को देखकर और वहां की सफाई को लेकर लोग मुस्लिम परिवार की मनोबल बढ़ा रहे हैं जिसमें आज सर ब्राह्मण राष्ट्रीय महासभा की महिलाओं ने प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया। संगठन की अध्यक्ष पूनम शुक्ला ने बताया की हमें खुशी है कि यह मुस्लिम परिवार गाय की सेवा कर रहे हैं हमने वीडियो में देखा की इनकी गौशाला में साफ सफाई और बैंक से लोन लेकर इन्होंने गौशाला का निर्माण कराया था। इनकी गो सेवा देख हमारे संगठन ने निर्णय लिया कि इस मुस्लिम परिवार को सम्मानित किया जाएगा जो कि आज हमने अपने निवास पर सम्मानित किया है। इस अवसर पर रेनू तिवारी प्रीति शर्मा साधना पूठिया रुचि पूठिया रेखा श्रोत्रीय आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।
Sep 26 2024, 20:12