हजारीबाग समाहरणालय में आधारभूत संरचना और कोल कंपनी से संबंधित हुई बैठक
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता संतोष सिंह और भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के सीओ, कर्मचारी और कोल कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में प्राथमिक तौर पर पीजी पोर्टल, ई-रिवेन्यू कोर्ट, अंचलवार सीमांकन और नामान्तरण, आरसीएमएस रिपोर्ट, और ऑनलाइन लगान वसूली की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, कृषि गणना, अंतर्विभागीय भू हस्तांतरण, वन अधिकार पट्टों, और प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई।
अपर समाहर्ता ने अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार आपके द्वार से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें। विभिन्न प्रखंडों में राजस्व अभिलेखों में संशोधन के लंबित मामलों की भी पहचान की गई, जिस पर शीघ्र समाधान लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में कोल कंपनी के प्रतिनिधियों को योजनाओं को समय पर पूरा करने और अगर किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो संबंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय करने के लिए कहा गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभागीय अधिकारियों और कोल कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
Sep 26 2024, 18:18