सांसद मनीष जायसवाल ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग संवाददातासांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को बन्हें से जेरूवाडीह और केसोडीह से बेडम तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा-अर्चना के साथ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। वर्तमान में बन्हें से जेरूवाडीह और केसोडीह तक की सड़क काफी जर्जर अवस्था में है, जिससे ग्रामीणों को यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
सांसद ने बताया कि सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों का सफर सुलभ हो जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें। परियोजना में दोनों सड़कें पिच की बनेंगी, जिसमें दो पुलिया और गार्डवाल भी स्थापित किए जाएंगे। इस निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री के बारे में पूरा विवरण विभाग के एई से लिया गया।वहीं, सांसद ने टाटीझरिया स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षा सत्र का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। वार्डेन जोलेन कुजुर ने सांसद को विद्यालय में सुविधाओं की कमी के बारे में जानकारी दी। सांसद ने विद्यालय में संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
Sep 26 2024, 17:00