/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png StreetBuzz मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा सवाल: रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या - कौन होगा बाहर? sports news
मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा सवाल: रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या - कौन होगा बाहर?

क्या मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को करेगी बाहर? क्योंकि, अगर रोहित को रखा तो फिर हार्दिक पंड्या का काटना पड़ेगा पत्ता? जी नहीं, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि मुंबई इंडियंस के सामने टेंशन से भरा ये सवाल आईपीएल रिटेंशन से जुड़े एक नियम के चलते उभरकर सामने आया है. भले ही अभी IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन से जुड़े नियमों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटेंशन से जुड़े नियमों के तहत फ्रेंचाइजियों के पास RTM यानी राइट टू मैच कार्ड इस बार नहीं होगा. वहीं हरेक फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ी रिटेन कर सकते हैं, जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी होंगे.

अब अगर BCCI के ऐलान के बाद भी यही नियम रहे, जो मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आए हैं तो फिर मुंबई इंडियंस की सिरदर्दी बढ़ती दिखेगी. बड़ा सवाल ये होगा कि वो किन 3 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और किसे बाहर करेगी? क्योंकि उसके पास जसप्रीत बुमराह भी हैं और सूर्यकुमार यादव भी. ईशान किशन भी हैं और रोहित शर्मा भी. ऊपर से कप्तान तो हार्दिक पंड्या हैं ही, जिन्हें उसने गुजरात टाइटंस से मोटी रकम पर ट्रेड किया था.

रोहित या पंड्या… कौन होगा बाहर?

जाहिर है 3 भारतीय खिलाड़ियों के रिटेंशन का सॉल्यूशन ढूंढने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का थिंक टैंक जब बैठेगा तो दो नाम तो उसे जल्दी मिल जाएंगे लेकिन तीसरे पर माथापच्ची करनी ही पड़ेगी. रिटेन करने के लिए जिन दो भारतीय खिलड़ियों के नामों को लेकर ज्यादा सिर खपाने की जरूरत नहीं होगी, उनमें एक नाम जसप्रीत बुमराह का होगा वहीं दूसरा सूर्यकुमार यादव का. तीसरे नाम को लेकर रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच माथापच्ची होगी.

किसे रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस ?

सवाल है रोहित और पंड्या में मुंबई इंडियंस किसे रिटेन करेगी? ये तो अब इस पर निर्भर करेगा कि टीम का थिंक टैंक चाहता क्या है? एक तरफ वो कप्तान है जिसने उसे सबसे ज्यादा बार IPL जिताया है तो दूसरी तरफ वो कप्तान जो टीम को चलाने के साथ-साथ बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल कर सकता है. अब देखना ये है कि मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट का इस बारे में क्या फैसला होता है?

पंजाब किंग्स की मजबूत वापसी: रिकी पॉन्टिंग हेड कोच, वॉर्नर की एंट्री से टीम की उम्मीदें बढ़ीं!

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे हलचल बढ़ रही है. सभी टीमों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में पंजाब किंग्स ने हाल ही में रिकी पॉन्टिंग को हेड कोच बनाया. इससे पहले वो 7 साल तक दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉन्टिंग अपने साथ दिल्ली के ओपनर डेविड वॉर्नर को अपने साथ पंजाब किंग्स में शामिल करा सकते हैं. पंजाब के ओपनर और कप्तान शिखर धवन ने हाल ही में रिटायरमेंट लिया था. ऐसे में उनकी जगह खाली है और पंजाब के लिए वॉर्नर एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. वॉर्नर को कप्तानी का भी अनुभव है और वह 2016 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रॉफी भी जिता चुके हैं.

दिल्ली के फैसले पर निर्भर पंजाब

पंजाब किंग्स ने डेविड वॉर्नर को शामिल करने को लेकर अभी तक मीडिया कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन रिकी पॉन्टिंग की वजह से इसकी संभावना जताई जा रही है. प्रीति जिंटा की टीम ने लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उनकी टीम ने आखिरी बार 10 साल पहले यानि 2014 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. ऐसे में अपनी टीम के प्रदर्शन को सुधार करने के लिए वह एक अच्छे हेड कोच और कप्तान की तलाश है.

पॉन्टिंग के रहते हुए दिल्ली की टीम 2020 में फाइनल तक पहुंची थी. यानि उन्हें हेड कोच चुनकर पंजाब ने अपना पहला लक्ष्य पूरा कर लिया है. अब उन्हें एक अच्छे ओपनर और कप्तान की तलाश है, जो वॉर्नर पूरा कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के फैसले पर निर्भर रहना पड़ेगा. ये देखना होगा कि दिल्ली की टीम अगले सीजन के लिए वॉर्नर को रिटेन करती है या नहीं.

दिल्ली इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन के नियम को जारी नहीं किया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नियम तय किए जा चुके हैं और एपेक्स काउंसिल के मीटिंग में इसे जारी किया जा सकता है. इस बार बोर्ड 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमित दे सकता है, जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.

अगर ऐसा होता है तो पिछले साल के प्रदर्शन और भविष्य को देखते हुए ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ जेक फ्रेजर मैक्गर्क और ट्रिस्टियन स्टब्स को रिटेन करने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं डेविड वॉर्नर 37 साल के हो चुके हैं और उनके प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही वो इंजरी की समस्या से भी जुझते रहे हैं. ऐसे में बहुद हद तक उम्मीद है कि दिल्ली की टीम उन्हें रिलीज कर देगी.

संजय मांजरेकर ने विराट-रोहित की फॉर्म पर उठाए सवाल, बीसीसीआई पर किया हमला

कानपुर टेस्ट से पहले संजय मांजरेकर ने एक ऐसी बात कही है जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ सकता है. संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगाया कि विराट-रोहित को दूसरे खिलाड़ियों से अलग तवज्जो मिलती है और ये टीम इंडिया के लिए कतई अच्छा नहीं है. मांजरेकर के मुताबिक, भारतीय टीम में कुछ स्टार खिलाड़ियों को उनकी छवि के अनुसार ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ देना बीसीसीआई की एक बड़ी समस्या है और ये लंबे समय से चली आ रही है.

विराट-रोहित पर क्या बोले?

संजय मांजरेकर ने क्रिकइंफो पर कहा है कि विराट और रोहित का दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलना भारतीय क्रिकेट लिए अच्छा नहीं है, ना ही उन दोनों के लिए अच्छा है. चेन्नई टेस्ट में दोनों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए मांजरेकर ने आगे कहा कि अगर रोहित और विराट घरेलू मैच में रेड बॉल क्रिकेट में थोड़ा समय बिताते तो चीजें थोड़ी अलग हो सकती थीं.

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि दोनों खिलाड़ियों की क्षमता पर शक नहीं किया सकता है और जल्द ही वो बाउंस बैक करेंगे. भारतीय टीम के दिग्ग्ज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया था. उन्हें भी दलीप ट्रॉफी खेलने से छूट मिली थी लेकिन उन्हें लेकर मांजरेकर ने उन्हें लेकर कुछ नहीं कहा है.

बीसीसीआई पर साधा निशाना

दलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इसमें में केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे कई बड़े नाम शामिल थे. हालांकि, टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को इससे छूट दे दिया गया था. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कि खिलाड़ियों के कद और प्रतिष्ठा के आधार पर उनके साथ अलग-अलग व्यवहार करने का आरोप लगाया.

मांजरेकर के मुताबिक बोर्ड को खिलाड़ियों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए और भारतीय क्रिकेट के हक में जो अच्छा हो, उसके हिसाब से फैसले लेने चाहिए. मांजरेकर ने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट में कुछ खिलाड़ियों को उनके दर्जे के हिसाब विशेष सुविधा देने की लंबे समय से समस्या रही है. इससे उस खिलाड़ी को ही नुकसान पहुंचता है.

कैसा रहा प्रदर्शन?

संजय मांजरेकर बीसीसीआई पर सारे सवाल विराट कोहली और रोहित शर्मा के लंबे समय तक रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहने के बाद चेन्नई टेस्ट में फेल हो जाने पर उठाए हैं. विराट ने करीब 9 महीने पहले जनवरी में टेस्ट मैच खेला था. वो बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 6 और दूसरी में 17 रन बना पाए थे.

रोहित 6 महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में महज 5 रन बना सके थे.

दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह भी इंग्लैंड सीरीज के बाद अब टेस्ट में लौटे थे लेकिन वो उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में कामयाब रहे.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: हरमनप्रीत कौर समेत ये खिलाड़ी खेल सकते हैं अपनी आखिरी टूर्नामेंट

3 अक्टूबर से महिला T20 वर्ल्ड कप जोर पकड़ता दिखेगा. UAE की जमीन पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में इस बार कई महिला खिलाड़ी पहली बार खेलती दिखेंगी, तो वहीं कई खिलाड़ियों के लिए ये आखिरी T20 वर्ल्ड कप हो सकता है. भारत ने महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी हैं, जिसमें से 12 के पास ही इस टूर्नामेंट को पहले भी खेलने का अनुभव है. यानी, 3 भारतीय खिलाड़ी इस बार के महिला T20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलती दिखेंगी. उन 3 भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना और एस. सजाना का नाम है.

इन 3 भारतीयों का पहला महिला T20 वर्ल्ड कप

जो 3 भारतीय खिलाड़ी पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलने वाली हैं, उनके बारे में तो हमने जान लिया. अब जरा उन खिलाड़ियों के नाम भी जान लेते हैं, जिनके लिए इस बार का महिला T20 वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है. हो सकता है कि ऐसे खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा भी हो लेकिन हम उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो अपना आखिरी T20 वर्ल्ड कप खेलते दिखें. उन 5 में से तो 3 ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक महिला T20 वर्ल्ड कप के हरेक एडिशन खेले हैं.

हरमनप्रीत कौर (भारत)

जिन खिलाड़ियों के लिए इस बार महिला T20 वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है, उनमें पहला नाम भारतीय कप्तान का हरमनप्रीत कौर का है. 35 साल की हो चुकीं हरमनप्रीत कौर ने अब तक महिला T20 वर्ल्ड कप के सभी एडिशन खेले हैं. हो सकता है इस बार हो रहा टूर्नामेंट 9वां एडिशन उनके लिए आखिरी हो.

स्टेफनी टेलर ( वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज ने टेलर की ही कप्तानी में 2016 में महिला T20 वर्ल्ड कप जीता था. स्टेफनी टेलर व्हाइट बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज महिला टीम का ना सिर्फ बड़ा चेहरा हैं बल्कि T20 इंटरनेशनल तो ये सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में से एक भी हैं. लेकिन, हो सकता है कि इस बार टेलर अपना आखिरी T20 वर्ल्ड कप खेलती दिखें.

सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)

35 साल की सोफी डिवाइन भी उन खिलाड़ियों में हैं जो 2009 से लेकर अब तक सभी 9 एडिशन महिला T20 वर्ल्ड कप के खेलती दिखेंगी. वो न्यूजीलैंड की कप्तान होंगी. लेकिन, इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है, जो कि इस बात का संकेत हैं कि हो सकता है कि ये उनका आखिरी T20 वर्ल्ड कप हो.

सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड)

T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं सुजी बेट्स. अपने साथी सोफी डिवाइन की तरह इन्होंने भी महिला T20 वर्ल्ड कप के सभी 9 एडिशन खेले हैं. बेट्स अगले T20 वर्ल्ड कप तक 39 साल की हो जाएंगी. और, ऐसे में उनके लिए टूर्नामेंट का मौजूदा एडिशन आखिरी हो सकता है.

एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी की गिनती महिला क्रिकेटरों में बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर होती है. उनके नाम इस खेल से जुड़े हर खिताब हैं. 33 साल की पेरी के लिए बैटिंग तो कोई समस्या नहीं है लेकिन घुटने की इंजरी के चलते वो बॉलिंग के किनारा करती दिखी हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में उन्होंने एक भी ओवर नहीं डाला. एलिस पेरी के लिए इंजरी अगर रुकावट बनी तो हो सकता है कि वो भी अपना आखिरी T20 वर्ल्ड कप ही खेलती दिखें.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान , शान मसूद बने रहेंगे कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार से उबरने की कोशिश में लगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने अब नई चुनौती है. अगले महीने इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आ रही है और इसी सीरीज के पहले मैच के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान हो गया है. बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने के बावजूद पाकिस्तानी टीम की कप्तानी शान मसूद के हाथों में ही है, जबकि पिछली सीरीज में बुरी तरह फेल हुए बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार 24 सितंबर को मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया. सीरीज का पहला टेस्ट 7 अक्टूबर से शुरू होगा. टेस्ट टीम में चुने गए लगभग सभी खिलाड़ी इस वक्त चैंपियंस वनडे कप टूर्नामेंट की अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं लेकिन टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी की सलाह के बाद बोर्ड ने इन सभी खिलाड़ियों को बचे हुए मुकाबलों से रेस्ट देने का फैसला किया है, ताकि वो सीरीज के पहले मुकाबले के लिए तरोताजा रहें.

नाकामी के बावजूद चुने गए स्टार खिलाड़ी

फैसलाबाद में पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों, पीसीबी अधिकारियों और कोचिंग स्टाफ के बीच एक दिन पहले ही कनेक्शन कैंप शुरू हुआ था, जिसमें टीम में एकजुटता की कमी जैसे अहम मसलों पर चर्चा की गई थी. इसके एक दिन बाद ही बोर्ड ने मुल्तान टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया. ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे, जिसमें बाबर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अब्दुल्लाह शफीक जैसे नाम शामिल हैं, जो उस सीरीज में बुरी तरह फेल हुए थे.

हालांकि चोट के कारण तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद बाहर हो गए हैं और उनकी जगह 15 टेस्ट मैच खेल चुके स्पिनर नोमान अली की टीम में वापसी हुई है. वहीं बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा को भी फिर से स्क्वाड में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा, इसकी संभावना कम है.

बिना खिलाए ही निकाला

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ स्क्वॉड का हिस्सा रहे अनुभवी बल्लेबाज कामरान गुलाम को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. कामरान को सीरीज के किसी भी मैच में मौका नहीं दिया गया था लेकिन बिना प्रदर्शन जांचे ही उन्हें बाहर कर दिया गया. कामरान गुलाम के नाम इस वक्त चैंपियंस वनडे कप में 248 रन हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं. तीन मैच की ये टेस्ट सीरीज मुल्तान और रावलपिंडी में ही खेली जाएगी. पहला और दूसरा टेस्ट मुल्तान में होगा, जबकि आखिरी टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाएगा, जहां पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था.

पाकिस्तान का स्क्वॉड

शान मसूद (कप्तान), साइम अयूब, सऊद शकील, बाबर आजम, अब्दुल्लाह शफीक, आमिर जमाल, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान आगा, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर कप्तान, स्मृति मंधाना उपकप्तान, जानें टीम की तैयारी

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्तूबर से यूएई में होगा और इसके लिए टीम इंडिया बिल्कुल तैयार है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया 2020 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. हालांकि इस बार टीम की तैयारी पूरी है और परिस्थितियां भी अनुकूल हैं ऐसे में हेड कोच अमोल मजूमदार अच्छे प्रदर्शन का दावा कर रहे हैं. अमोल मजूमदार ने बताया कि उन्होंने एनसीए में हुए ट्रेनिंग कैंप में कई चीजों की पहचान कर ली है और साथ ही उन्हें नंबर 3 पर खेलने वाली बल्लेबाज भी मिल गई है. अमोल मजूमदार ने हालांकि नंबर 3 पर खेलने वाली खिलाड़ी का नाम नहीं बताया, उन्होंने कहा कि वो सरप्राइज टी20 वर्ल्ड कप में ही मिलेगा.

हेड कोच अमोल मजूमदार की बड़ी बातें

अमोल मजूमदार ने कहा, ‘हम हर चीज के लिए तैयार हैं.कौशल शिविर में हमने 10 दिन में नेट पर तैयारी के साथ पांच मैच खेले. जहां तक ​​तैयारी का सवाल है, हमने अच्छी तैयारी की है.’ मजूमदार ने कहा, ‘हमारे टॉप 6 बल्लेबाज बेस्ट हैं. उनकी बैटिंग की शैली अलग है. हमने नंबर 3 की पहचान कर ली है और हम इसका खुलासा तब करेंगे जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान होगा. अमोल मजूमदार ने कहा कि जहां तक ​​परिस्थितियों का सवाल है, ये भारत जैसी ही होंगी.

हरमनप्रीत को टीम पर भरोसा

हरमनप्रीत कौर ने भी टीम पर भरोसा जताया. वो इस बात से परेशान हैं कि टीम इंडिया खिताब के काफी करीब आकर तीन बार चूकी है लेकिन इस बार उन्हें विश्वास है कि ये टीम जीतेगी. हरमनप्रीत ने कहा कि उनकी टीम की तैयारी काफी अच्छी है और साथ ही हर खिलाड़ी ने फिटनेस और फील्डिंग पर काफी ध्यान दिया.

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर),अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

आर अश्विन का बड़ा खुलासा: गौतम गंभीर को बताया "रिलैक्स्ड रैंचो", राहुल द्रविड़ को सख्त कोच

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अश्विन ने हाल ही में पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी और अब इस खिलाड़ी ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल पर लाइव के दौरान एक ऐसी बात कही है जो सच में हैरान करने वाली है. आर अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को गंभीर से ज्यादा सख्त बता दिया. अश्विन ने बताया कि राहुल द्रविड़ तो सख्त कोच थे लेकिन गंभीर रैंचो की तरह कूल हैं.

रैंचो थ्री इडियट्स का एक किरदार था जिसे आमिर खान ने निभाया था. उस फिल्म में आमिर करियर को लेकर कोई टेंशन लेते नहीं दिखे थे और अश्विन ने गंभीर को ऐसा ही बताया है.

अश्विन ने गंभीर को बताया बेहद शांत

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘गंभीर बेहद ही शांत हैं. मैं उन्हें रिलैक्स्ड रैंचो कहना चाहता हूं. उनकी मौजूदगी में कोई दबाव नहीं आता है. सुबह टीम की बैठक को लेकर भी गंभीर काफी कूल रहते हैं. वो पूछते हैं कि क्या आप सुबह मीटिंग में आएंगे, प्लीज आइए.’ अश्विन ने बताया कि द्रविड़ का रवैया सख्त और व्यवस्थित था. अश्विन ने खुलासा किया कि द्रविड़ चीजों को काफी व्यवस्थित रखते थे.

वो चाहते थे कि किसी बोतल को एक खास समय पर खास जगह पर रखा जाए. वो इस मामले में काफी अनुशासित थे. अश्विन ने बताया कि गौतम गंभीर ज्यादा सख्ती नहीं करते हैं, वो सबका ध्यान रखते हैं और टीम के सभी खिलाड़ी उन्हें पसंद करेंगे.

द्रविड़ ने बना दिया वर्ल्ड चैंपियन

राहुल द्रविड़ भले ही सख्त कोच थे लेकिन उनकी इसी सख्ती ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप भी जिताया. वो ढाई साल तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे इस दौरान भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वर्ल्ड कप फाइनल में हार गई लेकिन अपने आखिरी एसाइनमेंट में उन्होंने टीम इंडिया के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म कर दिया.

दूसरी ओर गौतम गंभीर पर अश्विन का खुलासा काफी हैरान करने वाला है क्योंकि ये दिग्गज आमतौर पर बेहद सख्त नजर आता है. वो काफी आक्रामक भी नजर आते हैं लेकिन अश्विन ने उन्हें बेहद सहज और सरल बताया है जो कि सच में क्रिकेट फैंस के लिए हैरान होगा. खैर गंभीर चाहे कैसे भी हों सबसे अहम चीज होती है टीम का माहौल, अगर वो सही रहे तो टीम इंडिया जीतेगी और आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स भी उसकी झोली में आएंगे.

श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद: ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलेंगे

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी वह अपनी जगह नहीं बना सके हैं. उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और उनकी नजर टीम इंडिया में वापसी पर थी. लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में वह टीम इंडिया में जगह बनाने से चूक गए. अब उन्होंने एक और घरेलू टूर्नामेंट में खेलना का फैसला किया है. अय्यर के साथ-साथ स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी इस टूर्मामेंट में खेलने उतरेंगे.

श्रेयस अय्यर अब इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1 अक्तूबर से ईरानी कप का मैच खेला जाना है. ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच होता है। इसी साल मार्च 2024 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर इस मैच में मुंबई की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन जल्द ही इस मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर सकता है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले के लिए अधिकारियों को अपनी उपलब्धता के बारे में बता दिया है. बता दें, उन्होंने 12 जून को लंदन में अपने टखने की सर्जरी कराई, तब से ही वह मैदान से बाहर थे. उन्होंने हाल ही में एक टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी की थी. ऐसे में शार्दुल ठाकुर की वापसी टीम इंडिया के लिए भी एक अच्छा संकेत है. दरअसल, भारत को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. विदेशी सरजमीं पर लाल गेंद से शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन हमेशा ही दमदार रहा है.

दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप रहे अय्यर

श्रेयस अय्यर ने दलीप ट्रॉफी 2024-25 में तीनों दौर के मुकाबले खेले थे. श्रेयस अय्यर ने इन तीन मैचों की 6 पारियों में 25.66 की खराब औसत से सिर्फ 154 रन ही बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर दो बार बिना खाता खोले भी आउट हुए. इस दौरान वह एक भी शतक नहीं जड़ सके. जिसके चलते उन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया. अय्यर के इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी फिलहाल काफी मुश्किल दिखाई दे रही है. ऐसे में अब उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में खेलने का फैसला लिया है. यह अहम मैच अगले माह एक से पांच अक्टूबर तक लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम मे खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड की स्विंग गेंदबाजी से टीम इंडिया को खतरा, कानपुर टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में होगी असली परीक्षा

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर अपने सीजन की शानदार शुरुआत की है. अगले कुछ महीनों में लगातार 10 टेस्ट खेलने वाली टीम इंडिया ने चेन्नई में पहला टेस्ट मैच बड़ी आसानी से 280 रन के अंतर से जीत लिया. अब टीम इंडिया का ध्यान कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर रहेगा. अब वैसे तो टीम और हर खिलाड़ी एक वक्त पर एक ही मैच पर अपना ध्यान लगाते हैं लेकिन अगले महीने आने वाले खतरे की एक झलक उन्हें अभी से मिल गई है. ये वो खतरा है, जो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सबसे ज्यादा टेंशन देगा, जो कि पहले टेस्ट में वैसे ही बुरी तरह नाकाम रहे. ये खतरा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में दोनों बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

चेन्नई में रविवार 22 सितंबर की दोपहर जब टीम इंडिया जीत का जश्न मना रही थी, तब करीब 900 किलोमीटर दूर गॉल में श्रीलंका के बल्लेबाज अपनी ही जमीन पर परेशानी का सामना कर रहे थे. श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का ये चौथा दिन था और मेजबान श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. श्रीलंका ने तीसरे दिन तक 4 विकेट खोकर 240 रन बना लिए थे और टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन पहले सेशन में ही उसने बचे हुए 6 विकेट गंवा दिए. पूरी टीम 309 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका का ये हाल किया एजाज पटेल ने.

एजाज पटेल ने बरपाया कहर

भारतीय मूल के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने चौथे दिन की पिच पर अपना कहर बरपा दिया था. उन्होंने रविवार की सुबह श्रीलंका के 6 में से 5 विकेट अपने नाम कर लिए थे. उन्होंने सबसे पहले कप्तान धनंजया डिसिल्वा को आउट किया और फिर पतझड़ लगा दिया. उनके अगले शिकार थे- कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, रमेश मेंडिस और 10वें नंबर के बल्लेबाज लाहिरु कुमारा. इससे पहले तीसरे दिन उन्होंने 83 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले दिमुथ करुणारत्ने का विकेट हासिल कर लिया था. इस तरह एजाज ने 30 ओवरों में 90 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में भी वो 2 विकेट झटक चुके थे. यानि पहले टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट लेकर अपना जलवा दिखा दिया.

श्रीलंका दौरे के बाद न्यूजीलैंड को 3 टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आना है. अक्टूबर में शुरू होने वाली इस सीरीज में भी स्पिनर्स ही फोकस में रहेंगे और न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा दारोमदार एजाज पटेल पर रहेगा. अगर वो ऐसी फॉर्म के साथ भारत दौरे पर आते हैं तो ये टीम इंडिया के दो सबसे बड़े बल्लेबाज, रोहित और विराट के लिए खतरे की घंटी है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट ने कुल 23 और रोहित ने सिर्फ 11 रन बनाए थे. ये संभव है कि न्यूजीलैंड सीरीज से पहले दोनों बल्लेबाज फॉर्म में लौट आएं लेकिन फिर भी एजाज पटेल के रूप में खतरा बरकरार रहेगा.

रोहित-विराट और शुभमन के लिए खतरा

इस खतरे की वजह दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड है. असल में पिछले 3 साल में बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ रोहित और विराट काफी परेशान नजर आए हैं. आंकड़े बताते हैं कि इन तीन सालों में लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ रोहित ने 473 गेंदों का सामना किया है और 277 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान 8 बार आउट भी हुए हैं. वहीं विराट कोहली ने 686 गेंदों का सामना किया है और 272 रन बनाए लेकिन 9 बार अपना विकेट भी गंवाया है. सिर्फ रोहित-विराट ही नहीं, बल्कि चेन्नई में शतक लगाने वाले शुभमन गिल के सामने भी ये खतरा बना रहेगा. चेन्नई टेस्ट से पहले गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ 481 गेंदों में 202 रन ही बनाए थे और 10 बार अपना विकेट दे बैठे थे.

मुंबई में फिर करेंगे कमाल?

एजाज पटेल को हर कोई उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए याद रखता है, जो 2021 के भारत दौरे पर ही देखने को मिला था. तब एजाज ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. वो क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे. तब आउट होने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन भी शामिल थे, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस बार भी खेलेंगे. कोहली को तो उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया था. इतना ही नहीं, पटेल ने तब दूसरी पारी में भी 3 विकेट हासिल किए थे. इस बार भी भारत-न्यूजीलैंड के बीच वानखेडे स्टेडियम में एक टेस्ट खेला जाएगा. ऐसे में फिर से एजाज पर नजरें रहेंगी.

चेस की दुनिया में भारत की बड़ी जीत: ओलंपियाड 2024 में पुरुष और महिला टीम ने जीता गोल्ड मेडल

शतरंज की दुनिया में रविवार 22 सितंबर 2024 का दिन भारत के लिए हमेशा के लिए सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है. चेस के इतिहास में भारत ने पहली बार ओलंपियाड का गोल्ड मेडल जीत लिया है. 

हंगरी में चल रहे चेस ओलंपियाड 2024 में भारत पहली बार ओपन सेक्शन (मेंस) और महिला कैटेगरी में एक साथ चैंपियन बन गया. डी गुकेश, आर प्रग्नानंद, अर्जुन एरिगेसी समेत 5 खिलाड़ियों वाली भारतीय मेंस टीम ने ओपन कैटेगरी का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके बाद तानिया सचदेव, आर वैशाली, दिव्या देशमुख वाली महिला टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया. 

भारत ने न सिर्फ पहली बार दोनों कैटेगरी के गोल्ड जीते, बल्कि एक ही साथ दोनों गोल्ड जीतकर तहलका मचा दिया

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में पिछले कई दिनों से जारी 45वें चेस ओलंपियाड में पहले ही भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा था. इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) की ओर से आयोजित होने वाला ये चेस की दुनिया का सबसे बड़ा टीम टूर्नामेंट है, जिसमें अलग-अलग देश हिस्सा लेते हैं. भारत ने 2022 में पहली बार इसकी मेजबानी की थी. तब भारत ने ओपन सेक्शन और महिला इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. भारतीय पुरुषों ने उससे पहले 2014 में भी ब्रॉन्ज जीता था, लेकिन पहली बार दोनों इवेंट्स में भारत चैंपियन बना.

आखिरी राउंड में धमाकेदार जीत के साथ चैंपियन

भारत की ओर से इस बार ओपन सेक्शन में गुकेश, प्रग्नानंदा, अर्जुन एरिगेसी, विदित गुजराती और पी हरिकृष्णा की टीम मुकाबले में थी. भारतीय टीम ने शनिवार को अमेरिका के खिलाफ जीत के साथ ही अपना गोल्ड मेडल लगभग पक्का कर लिया था. तब 19 पॉइंट्स के साथ भारत पहले स्थान पर था, जबकि उसके पीछे चीन 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर था.

 रविवार को भारत को 11वें और आखिरी राउंड में सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन भारत ने 3-0 से मुकाबला जीतते हुए खिताब पर कब्जा किया. ग्रैंडमास्टर गुकेश, अर्जुन और प्रग्नानंद ने अपने-अपने मुकाबले जीते और इस तरह भारत ने एक मैच रहते हुए ही इस राउंड के साथ ही खिताब भी जीत लिया. भारत ने सभी 11 राउंड में कुल 22 में से 21 पॉइंट्स हासिल किए.

अजरबैजान को हराकर महिला टीम बनी चैंपियन

दूसरी ओर महिला सेक्शन में वैशाली, तानिया, दिव्या के अलावा डी हरिका और वंतिका अग्रवाल भी शामिल थीं. आखिरी राउंड से पहले भारतीय टीम और कजाखस्तान संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे. ऐसे में भारती टीम को खिताब के लिए हर हाल में आखिरी राउंड के मुकाबले में अजरबैजान को हराने की जरूरत थी. भारत की ओर से हरिका, दिव्या और वंतिका ने अपने-अपने मैच जीते, जबकि वैशाली का मुकाबला ड्रॉ रहा. इस तरह भारतीय टीम ने ये राउंड 3.5-0.5 पॉइंट्स के साथ अपने नाम किया और गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.