स्वास्थ्य विभाग के विशेष प्रयास से जनपद में संस्थागत प्रसव में हुई वृद्धि
अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद अमेठी में संस्थागत प्रसव में माह जुलाई 2024 के सापेक्ष माह अगस्त 2024 में संस्थागत प्रसव में लक्ष्य के डेढ़ गुना अधिक वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद के गठन से अब तक 54 उपकेंद्रों पर प्रसव की सेवाएं उपलब्ध थी जिसको लेकर जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास से जनपद में 28 नए उपकेंद्र पर प्रसव सेवाएं प्रारंभ की गई जिसका परिणाम रहा कि जनपद अमेठी के गठन से अब तक माह जुलाई 2024 में संस्थागत प्रसव 1662 के सापेक्ष माह अगस्त 2024 में संस्थागत प्रसव 2462 प्रसव हुए, जो कि अब तक की प्रसव सेवा में सबसे ज्यादा है, लगभग 800 संस्थागत प्रसव की बढ़ोतरी हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद में संस्थागत प्रसव चिन्हित उपकेंद्रों पर संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए संबंधित एएनएम का प्रशिक्षण जिला अस्पताल एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कराया गया, नए चयनित उपकेंद्रों को डिलीवरी प्वाइंट के लिए मंत्रा पोर्टल पर राज्य स्तर पर पंजीकृत कराया गया तदोपरांत नए उपकेंद्रों पर प्रसव का कार्य प्रारंभ किया गया जिसका परिणाम रहा की माह अगस्त 2024 में जनपद अमेठी में संस्थागत प्रसव में जुलाई माह के सापेक्ष 800 प्रसव की बढ़ोतरी हुई है ।
इसके लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा आगे भी अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दिनांक 24 सितंबर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रशंसा की गई और कहा गया कि यदि लक्ष्य बिंदु सकारात्मक हो तो लक्ष्य की प्राप्ति करने में बाधाएं भी पीछा छोड़ देती हैं जो भी दिक्कतें आती हैं वह स्वयं प्रयास करने से समाप्त हो जाती हैं।
Sep 25 2024, 19:06