/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz 1090 पर करे कॉल मिलेगी तुरन्त मदद:संगीता भार्गव Sambhal
1090 पर करे कॉल मिलेगी तुरन्त मदद:संगीता भार्गव

जनपद सम्भल- भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

100 के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 24.09.2024 को कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड बनियाखेड़ा में डॉ भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल, ग्राम पथरा में किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को किशोरियों एवं गांव की महिलाओं को समाज सेवी संगीता भार्गव द्वारा उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि किशोरियों को अपना खानपान संतुलित करने एवं स्वास्थ्य के महत्व के बारे में समझाते हुए बताया गया कि बेहतर जीवन व भविष्य के लिए स्वस्थ्य होना अतिआवश्यक है, इसलिए समाज के बेहतर निर्माण के लिए महिलाओं एवं किशोरियों को शिक्षित एवं स्वस्थ्य होना अति आवश्यक है।

चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं उसके निस्तारण की प्रक्रिया को समझाया गया। सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181, 1090, 108, 102, 1098, 112, 1076 आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज में सामाजिक जनसहयोग के माध्यम से समाप्त करने हेतु सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महानन्दन गौतम आशा गौस्वामी, रिनी अग्रवाल, शिवानी रघुवंशी, योगेश कुमारी, परमजीत कौर, रेशमा सिंह, आभा शर्मा, आरती भारती, शिक्षिकाएं एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

डीएम और एसपी ने गुन्नौर क्षेत्र के भूमि संबंधित प्रकरणों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया

संभल । जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के द्वारा तहसील गुन्नौर क्षेत्र के भूमि संबंधित प्रकरणों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं विकासखंड जुनावई के गांव द्वारी कला के प्रकरण में अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए शिकायत का निस्तारण कराया विकासखंड गुन्नौर के ग्राम पुवईया प्रकरण में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को पैमाइश कराने के निर्देश दिए।

विकासखंड जुनवाई के ग्राम रैंडा में छोटेलाल की शिकायत का भ्रामक पूर्ण निस्तारण करने को लेकर जिलाधिकारी ने लेखपाल प्रमोद यादव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विकासखंड गुन्नौर के ग्राम इटउआ के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई के निर्देश दिए और जिलाधिकारी ने कहा कि 31 अक्टूबर तक निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय को निपुण बनाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी,क्षेत्राधिकारी गुन्नौर, नायब तहसीलदार गुन्नौर दीपक जुरैल उपस्थित रहे।

नेत्रहीन बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा वहां पर उपस्थित सभी बच्चों को फल आदि वितरित किये

संभल । अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर जनपद संभल की चंदौसी की ग्राम पंचायत रतनपुर खुर्द में स्थित के.एस.जे. हाईस्कूल में अध्यनरत मूक बधिर, नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के जागरुकता हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सम्भल द्वारा एक कार्यकम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि सरकार मूक बधिर, नेत्रहीन दिव्ंयाग बच्चों सहित अन्य दिव्ंयांगजनों को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के स्वागत में विद्यालय के बच्चों के द्वारा सामूहिक रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे-स्वागत गीत एवं भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा छात्रों के पठन पाठन से सम्बन्धित कुशलताओं का परीक्षण किया गया।

दिलीप कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मूक बधिर तथा नेत्रहीन बच्चों का उत्साहबर्धन किया तथा उनको दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गयी, इसके साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यकम के इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा सांकेतिक भाषा की महत्वता तथा दैनिक जीवन में आने वाले उसके उपयोगिता के उपर सबका ध्यान आकर्षित किया गया। कार्यकंम में उपस्थित रतनपुन खुर्द की ग्राम प्रधान सुमन यादव तथा समाजसेविका रीनू यादव द्वारा मूक बधिर, नेत्रहीन दिव्ंयाग बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के बारे में जानकारी देकर मूक बधिर तथा नेत्रहीन बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा वहां पर उपस्थित सभी बच्चों को फल आदि वितरित किये।

जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के अन्त में श्री दिलीप कुमार तथा ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन यादव द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई तथा बच्चों के रहने के वालों कमरों का निरीक्षण किया गया, जिनकी स्थिति संतोषजनक पायी गयी और अन्त में अतिथियों द्वारा बच्चों के खाने के लिए बने हुये भोजन को खाकर उसके गुणवत्ता की परख की गयी। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया गया।

मोहम्मद हाशिम के निवास पर सदस्यता अभियान चलाया

संभल मोहल्ला देहली दरवाजा बूथ नम्बर303 मोहम्मद हाशिम के निवास पर सदस्यता अभियान 2024 सदस्यता अभियान चलाया गया।

जिसमें बूथ अध्यक्ष तकरीबन 2 दर्जन से अधिक सदस्य बनाये गये जो मुस्लिम है सदस्यता अभियान को गति देने के लिये भाजपा हयातनगर मण्डल अध्यक्ष गणेश शर्मा ने केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार दुआरा चलाई जा रही लाभ कारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ।

जिसमे सदस्यता अभियान2024 के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के सह प्रभारी सय्यद शान अली पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश अटल मण्डल उपाध्यक्ष विपिन रज़िया खान गुप्ता सद्दाम हुसैन मोहम्मद फिरोज़ डॉक्टर सरताज मुशरिफ गाज़ी मोहम्मद नाज़िम मोहम्मद फैजान जावेद खान सलीम खान मोहम्मद मोनिस खान अनीस खान मोहम्मद नाज़िम खान आसिफ आदि कार्यकर्ताओ ने सदस्यता अभियान में सहयोग किया।

कुड़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में दादी की गोद से दो माह के बच्चे को उठाकर भागा जंगली जानवर

जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र के थाना कुढफतेहगढ क्षेत्र के गांव दियोरा खास की मिलक में जंगली जानवर दादी की गोद से दो माह के बच्चे को छीनकर ले गया। गनीमत रही कि शोर मचाने पर दीवार फांदते हुए कंबल में लिपटा बच्चा वहीं गिर गया। जानवर कंबल लेकर भाग गया।

कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव दियोरा खास की मिलक में सोमवार तड़के तीन बजे जंगली जानवर घर में घुसकर दादी की गोद से दो माह के बच्चे को उठाकर भागा। महिला के शोर मचाने पर घर की चार फीट की दीवार फांदते समय कंबल में लिपटा बच्चा वहीं गिर गया। जानवर मुंह में कंबल दबाकर भाग गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भेड़िया होने के साक्ष्य नहीं मिले। हालांकि, ग्रामीणों में भेड़िये की दहशत है।

गांव दियोरा खास की मिलक निवासी रामवीर खेती करते हैं। उनकी बहू विनीता अपने दो माह के बेटे प्रियांशु के साथ आंगन में चारपाई पर सो रही थी। पास में ही बच्चे की दादी कुसुमा भी सो रही थीं। तड़के तीन बजे के करीब बच्चे के रोने पर दादी कुसुमा उसे गोद में उठाकर बैठ गई।

घटना के विषय में जानकारी देते हुए कुसुमा ने बताया कि सुबह के समय घर की लगभग चार फीट ऊंची दीवार फांदकर जंगली जानवर उसके पास पहुंच गया। वह कुछ समझ पातीं इससे पहले ही जानवर झपट्टा मारकर कंबल में लिपटे बच्चे को मुंह में दबाकर भागने लगा।

कुसुमा के शोर मचाने पर अन्य परिजन भी जाग गए। तभी दीवार पर छलांग लगाते हुए बच्चा कंबल से गिर गया और जानवर कंबल मुंह में दबाकर भाग गया। शोर सुनकर ग्रामीण जुट गए और जंगल में तलाश की गई, लेकिन जानवर नहीं मिला। गनीमत रही कि बच्चे को चोट नहीं आई। कुसुमा ने बताया कि जानवर कुत्ते जैसा था, लेकिन उसका मुंह बड़ा था। वहीं ग्रामीणों ने भेड़िये की आशंका जाहिर की। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उनको कोई भी पगचिह्न नहीं मिले जिसके बाद वन विभाग ने वहां पर अपने कैमरे लगा दिए।

इस विषय में जानकारी देते हुए डीएफओ सूरज ने बताया कि मैं और हमारी टीम कल मौके पर गई थी और उन्होंने जो महिला थी उसका भी बयान लिया है और मौके पर जो है हमारी टीम गश्त भी कर रही है और रात में भी गए थे हमने कैमरा ट्रेप भी वहां लगवाया था लेकिन किसी जानवर की पुष्टि नहीं हुई और न ही कोई पगचिह्न मिले हैं और महिला से भी बात हुई है जिस तरह से उसने बताया कोई इन्फॉर्मेशन नहीं मिली की कौन सा जानवर था क्या था कैमरा ट्रेप में भी हमने देखा कोई पगचिह्न या फोटो नहीं मिला। आज मैंने वहां पहुंचकर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किया क्या करना है क्या नहीं साथ ही उन्हें बताया कि बच्चों को शाम के समय घर में ही रखे तथा खुले में न सोएं।

बच्चों ने ताइक्वांडो एवं आत्म सुरक्षा के गुण को सीखा

संभल आराध्या वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाबच्चों ने ताइक्वांडो एवं आत्म सुरक्षा के गुण को सीखाधान में पांच दिवसीय ताइक्वांडो शिविर के समापन बीएमजी इंटर कॉलेज में किया गया जिसमें मुख्य अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती अनुकृति शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में रही। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस शिविर के माध्यम से बच्चों ने ताइक्वांडो एवं आत्म सुरक्षा के गुण को सीखा।

ऐसी टेक्निक्स सिखाई गई जो बहुत ही कम समय में विपरीत परिस्थितियों में सीमित साधनों के साथ छात्रोंओं को सुरक्षित रख सकते हैं हमें सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं विस्तार से चर्चा ताइक्वांडो सचिव सुरेश कुमार जी ने की इस अवसर पर समिति के अध्यक्षता श्रीमती पूनम अरोड़ा जी ने की। छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल सुरक्षित भविष्य की कामना की। एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा जी ने कहा यदि बेटियां सही समय पर अपने खिलाफ हो रहे शोषण की शिकायत पुलिस में करें तो महिला संबंधी अपराधों को को रोका जा सकता है।

कोई भी अपराधी अपने अपराध को तब अंजाम देता है जब वह कई बार उसे अपराध को कर चुका होता है अतः महिला को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। सचिव डॉ‌ दुर्गा टंडन ने कहा कि सही निर्णय लेने की क्षमता अपने अधिकारों का ज्ञान तभी संभव है जब महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत हो। इस शिविर के माध्यम से निश्चित ही महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत होगा।

आत्मविश्वासी महिला ही सशक्त समाज का निर्माण करती हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा सागर पूनम अरोड़ा मीनू आहूजा योगिता कोहली दुर्गा टंडन शिवानी शर्मा शिप्रा शर्मा भारती शर्मा दीप्ति आर्या अलका भारती शिवानी शर्मा पूजा सक्सेना एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक रैली का आयोजन

संभल एमजीएम पीजी कॉलेज संभल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक रैली का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह के दिशा निर्देशन में मुख्य नियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से मोहल्ला चौधरी सराय से प्रारंभ होकर गोद ली गई बस्ती मोहल्ला हल्लूसराय तक किया गया।रैली में फायजा गुलनाज फातिमा पूजा यादव ने हस्त निर्मित कागज के थैले का प्रदर्शनकरते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए समाज के लोगों को जागरूक किया हेमलता आकांक्षा सिंह रेसल वर्षा कनन आदि ने स्वच्छता संबंधी नारे लगाए। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहे।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियो और सदस्यो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

सम्भल । बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियो और सदस्यो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सौपे ज्ञापन में ए०आई०एम०आई०एम०पदाधिकारियो ने बताया कि खाने पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओ पर रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ गया है। पहले से ही कमरतोड़ महंगाई की मार झेल रही आम जनता को दिक्कत हो रही है अन्य वस्तुओ के मूल्य के बढ़ने से पहले से ही जनता परेशान है।

अब शहर में मीट के दाम आसमान छू रहे है मुरादाबाद मार्ग स्थित एक मीट फैक्ट्री संचालित है पहले तीन फैक्ट्री थी तो दाम कम थे जब से दो फैक्ट्री बंद हुई तबसे एक मालिक ने तानाशाही की हुई है प्रशु काटने वालो से 50 रू० की एन्ट्री और अन्य पशु के अवशेष अपने- पास रखने से व्यापार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है इस वजह से मूल्य में वृद्धि हुई हे महेंगे मीट होने से आम जनता को परेशान का सामना करना पड़ रहा है एक फैक्ट्री संचालित होने की वजह से दिन प्रतिदिन उसकी तानाशाही बढ़ रही है आने वाले दिनो में मीट क दाम 300 के पास हो सकते है बढ़ते मूल्य पर लगाय लगाया जाये ज्ञापन सौपने में शामिल लोग अंकुर सय्यद असलम असद अब्दुल्ला चौधरी मुशीर व शकील अहमद एडवोकेट व फरहत अली आदि लोग मौजूद रहे। तारिक अहमद महरान नौशहा हाजी तथ्यस आसिक खान मुन्ना माइल मौ उर्वेस आदि मौजुद रहे।

चंदौसी में अंडर-19 जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

आज जनपद संभल की चंदौसी के चंदौसी इंटर कॉलेज,चंदौसी में अंडर-19 जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र कुमार जी ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में जिले से दो संकुल संभल तथा संकुल चंदौसी की टीमों ने प्रतिभाग किया।आज की प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में अनिल कपूर और सचिन शर्मा रहे।चयनकर्ताओं के द्वारा मंडल स्तर के लिए अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता की टीम का चयन किया गया। चयनित निम्न प्रकार है – मौ० फरदीन, विशेष, अभय गुप्ता,राघवेंद्र कुमार, तुषार, नितिन, रोहित, शौर्य भारती, शिवम, शिव कुमार, हर्षित, राजीव कुमार, करन, सौरभ,सुमित।

इस प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका श्री अश्विनी कुमार शर्मा जी तथा श्री चंद्र प्रकाश जी ने निभायी।इस प्रतियोगिता के दौरान जिला क्रीड़ा सचिव मेजर शशिकांत गुप्ता उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मुकेश बाबू वार्ष्णेय,चंद्रकांत,धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार वार्ष्णेय, विनोद कुमार,विक्रम, जितेन्द्र वर्मा तथा समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

ग्रुप की महिलाओं ने सेवा सप्ताह के अंतिम टीवी के मरीजों को लिया गोद

संभल : जायंट्स ग्रुप ऑफ संभल सिटी के द्वारा चलाए जा रहा सेवा सप्ताह प्रोग्राम कार्यक्रम के अंतिम दिन टीवी के मरीजों को गोद लिया और लड़कियों को सेहत के प्रति जागरूक किया।

जिला अस्पताल में समिति की महिलाओं ने ग्रुप की अध्यक्ष नीरू चाहल के साथ मिलकर टीवी के मरीजों को गोद लिया और मरीजो के साथ लाए लड़कियों को सेहत की प्रति जागरूक किया। इस दौरान समिति को अध्यक्ष नीरू चाहल ने बताया कि जायंट्स ग्रुप ऑफ संभल सिटी की महिलाएं जिला अस्पताल में एकत्रित हुई जिसमें उन्होंने टीवी के मरीजो को गोद लिया है।

जब तक मरीज बिल्कुल ठीक नही होने समिति सेवा करती रहेगी। दवाई ओर फल समय समय उनके घर पहुँचती रहेंगी। मरीजो के साथ दवाई लेने आए लड़कियों को सेहत के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें पेड वितरित किए गए। बेटी बच्चों बेटी पढ़ाओ के तहत शिक्षा के लिए प्रेरित किया। जिसमें मंजू अरोड़ा शगुफ्ता जमाल पारूल गुप्ता डा जया डॉ उर्वशी वार्ष्णेय यासमीन कौसर नेहा रस्तोगी आदि महिलाएं शामिल रहीं