कुड़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में दादी की गोद से दो माह के बच्चे को उठाकर भागा जंगली जानवर
जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र के थाना कुढफतेहगढ क्षेत्र के गांव दियोरा खास की मिलक में जंगली जानवर दादी की गोद से दो माह के बच्चे को छीनकर ले गया। गनीमत रही कि शोर मचाने पर दीवार फांदते हुए कंबल में लिपटा बच्चा वहीं गिर गया। जानवर कंबल लेकर भाग गया।
कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव दियोरा खास की मिलक में सोमवार तड़के तीन बजे जंगली जानवर घर में घुसकर दादी की गोद से दो माह के बच्चे को उठाकर भागा। महिला के शोर मचाने पर घर की चार फीट की दीवार फांदते समय कंबल में लिपटा बच्चा वहीं गिर गया। जानवर मुंह में कंबल दबाकर भाग गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भेड़िया होने के साक्ष्य नहीं मिले। हालांकि, ग्रामीणों में भेड़िये की दहशत है।
गांव दियोरा खास की मिलक निवासी रामवीर खेती करते हैं। उनकी बहू विनीता अपने दो माह के बेटे प्रियांशु के साथ आंगन में चारपाई पर सो रही थी। पास में ही बच्चे की दादी कुसुमा भी सो रही थीं। तड़के तीन बजे के करीब बच्चे के रोने पर दादी कुसुमा उसे गोद में उठाकर बैठ गई।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए कुसुमा ने बताया कि सुबह के समय घर की लगभग चार फीट ऊंची दीवार फांदकर जंगली जानवर उसके पास पहुंच गया। वह कुछ समझ पातीं इससे पहले ही जानवर झपट्टा मारकर कंबल में लिपटे बच्चे को मुंह में दबाकर भागने लगा।
कुसुमा के शोर मचाने पर अन्य परिजन भी जाग गए। तभी दीवार पर छलांग लगाते हुए बच्चा कंबल से गिर गया और जानवर कंबल मुंह में दबाकर भाग गया। शोर सुनकर ग्रामीण जुट गए और जंगल में तलाश की गई, लेकिन जानवर नहीं मिला। गनीमत रही कि बच्चे को चोट नहीं आई। कुसुमा ने बताया कि जानवर कुत्ते जैसा था, लेकिन उसका मुंह बड़ा था। वहीं ग्रामीणों ने भेड़िये की आशंका जाहिर की। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उनको कोई भी पगचिह्न नहीं मिले जिसके बाद वन विभाग ने वहां पर अपने कैमरे लगा दिए।
इस विषय में जानकारी देते हुए डीएफओ सूरज ने बताया कि मैं और हमारी टीम कल मौके पर गई थी और उन्होंने जो महिला थी उसका भी बयान लिया है और मौके पर जो है हमारी टीम गश्त भी कर रही है और रात में भी गए थे हमने कैमरा ट्रेप भी वहां लगवाया था लेकिन किसी जानवर की पुष्टि नहीं हुई और न ही कोई पगचिह्न मिले हैं और महिला से भी बात हुई है जिस तरह से उसने बताया कोई इन्फॉर्मेशन नहीं मिली की कौन सा जानवर था क्या था कैमरा ट्रेप में भी हमने देखा कोई पगचिह्न या फोटो नहीं मिला। आज मैंने वहां पहुंचकर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किया क्या करना है क्या नहीं साथ ही उन्हें बताया कि बच्चों को शाम के समय घर में ही रखे तथा खुले में न सोएं।
Sep 24 2024, 18:57