घर से बुलाकर बुजुर्ग को बदमाशों ने पहले बेरहमी से पीटा, फिर तेल डालकर जिंदा जलाया
डेस्क : बिहार में इनदिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। बेखौफ अपराधी हत्या और लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां घर से बुलाकर एक बुजुर्ग शख्स को बदमाशों न सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि तेज छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया।
घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव स्थित चंद्रभागा नदी किनारे की है। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा गांव अंतर्गत वार्ड-5 निवासी करीब 61 वर्षीय बुजुर्ग फूलो महतो के रुप में हुई है।
बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण मवेशी का चारा लाने जा रहे थे, तभी उनकी नजर नदी किनारे पड़े शव पर पड़ी। शव मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि फूलों महतों का अपने रिश्तेदारों के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। बीते रविवार को कुछ लोग अहले सुबह उसके घर पहुंचे और बुलाकर अपने साथ ले गए। बदमाशों ने फूलो महतो के साथ पहले मारपीट की और बाद में तेल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को नदी किनारे फेंक कर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Sep 24 2024, 16:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
27.2k