चंदौसी में अंडर-19 जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
आज जनपद संभल की चंदौसी के चंदौसी इंटर कॉलेज,चंदौसी में अंडर-19 जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र कुमार जी ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में जिले से दो संकुल संभल तथा संकुल चंदौसी की टीमों ने प्रतिभाग किया।आज की प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में अनिल कपूर और सचिन शर्मा रहे।चयनकर्ताओं के द्वारा मंडल स्तर के लिए अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता की टीम का चयन किया गया। चयनित निम्न प्रकार है – मौ० फरदीन, विशेष, अभय गुप्ता,राघवेंद्र कुमार, तुषार, नितिन, रोहित, शौर्य भारती, शिवम, शिव कुमार, हर्षित, राजीव कुमार, करन, सौरभ,सुमित।
इस प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका श्री अश्विनी कुमार शर्मा जी तथा श्री चंद्र प्रकाश जी ने निभायी।इस प्रतियोगिता के दौरान जिला क्रीड़ा सचिव मेजर शशिकांत गुप्ता उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मुकेश बाबू वार्ष्णेय,चंद्रकांत,धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार वार्ष्णेय, विनोद कुमार,विक्रम, जितेन्द्र वर्मा तथा समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।











संभल । जनपद संभल की चंदौसी के गणेश मेले श्री भूपामेंल रंगमंच पर संगीतमय भारत माता की आरती का कलात्मक प्रदर्शन किया गया।मेला गणेश चौथ के आयोजन में श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी द्वारा मेले के श्री भूपाल रंगमंच पर मेला संस्थापक परिवार की पुण्य स्मृति में 64वें गणेश महोत्सव के दौरान श्री गणेश मेला परिषद, चन्दौसी द्वारा विश्वप्रसिद्ध कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य के माध्यम से भारत माता की आरती का संगीतमय कलात्मक प्रदर्शन किया गया।
Sep 24 2024, 15:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k