नवादा :- 27 एवं 28 सितम्बर 2024 को नगर भवन, नवादा में युवा महोत्सव का होगा आयोजन, इच्छुक प्रतिभागी अवसर का उठा सकते हैं लाभ
कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुमारी ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दिशा निर्देशित किया गया है।
सितम्बर 2024 माह के अंतिम सप्ताह में इसके आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। 15 वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु वाले युवक-युवती को इसमें अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका प्रदान किया जायेगा। इसमें विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ बाहरी एवं स्थानीय जिला निवासी सभी भाग ले सकते हैं।
युवा महोत्सव में खासकर शास्त्रीय नृत्य, कहानी, शास्त्रीय गायन, वाद्य वादन, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, लोक नृत्य, लोकगीत, नाटक, कविता लेखन, चित्रकला, वक्तृता आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर पूर्व में निबंधन कराना जरूरी होगा। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने अधिक से अधिक युवाओं को युवा महोत्सव में जोड़ने का निर्देश दिया।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग राज्य मुख्यालय से जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता को लेकर प्रचार-प्रसार किये जाने पर दिया गया है। जिला कला, संस्कृति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि युवा वर्ग को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए जिला स्तर से राज्य स्तर तक युवा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। राज्य स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार, दल की प्रतिभागिता राष्ट्रीय युवा उत्सव में होती है। युवा उत्सव राज्य के युवाओं में प्रतिभा एवं रचनात्मक उर्जा को प्रदर्शित करने का उत्तम अवसर है।
कार्यक्रम का विद्यालय, महाविद्यालय में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। कॉलेजों की अधिकतम सहभागिता रहे, इस संबंध में डीईओ को दिशा निर्देश दिया जायेगा। एनएसएस के वालंटियर्स का भी इस कार्यक्रम में सहयोग लिया जायेगा। युवा उत्सव दिनांक 27 से 28 सितम्बर 2024 को नगर भवन, नवादा में आयोजित होगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य/जिले के युवा वर्ग के कला संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना है।
यह युवाओं की प्रतिभा एवं रचनात्मक उर्जा को प्रदर्शित करने का उत्तम अवसर है। प्रतियोगिता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश और आवेदन प्रारूप बेवसाईट www.nawada.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही जिला कला संस्कृति कार्यालय में भी उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 25.09.2024 है। आवेदन अप0 04ः00 बजे तक जिला कला संस्कृति कार्यालय में जमा करना है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Sep 24 2024, 13:22