नवादा :- फाईनेंस कर्मी को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, हालत गंभीर, चिंताजनक स्थिति में चल रहा इलाज
नवादा जिले में निजाम बदला लेकिन अपराध व अपराधियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ रहा है। कब कहां कौन अपराधियों कीगोली का शिकार हो जाय ,किसका घर लूट जाय, किसका वाहन चोरी हो जाय कहना मुश्किल है।
कृष्णानगर में अग्निकांड की घटना ने तो पूरे देश में नवादा में अपराध की कहानी सुना दी बावजूद लगातार अपराधी सरकार और प्रसाशन को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में जिले की हालत बद से बदतर है ,जहां लगातार अपराध की घटना घट रही है। अपराधी बेलगाम है ,प्रसाशन का भय पूर्ण रूप से समाप्त हो गया है।
सरेआम दर्जनों दलित घरों को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया वहीं हथियारबंद अपराधियों गृहस्वामी एवं अन्य परिवार को कब्जे में लेकर लाखों की चोरी का अंजाम देकर जहां नए एसपी अभिनव धीमान को चुनौती दे दिया। ताजा मामला फाईनेंस कर्मी को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया , जिसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि नवादा में निजी फाइनेंस कर्मी को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है , जिससे फाइनेंस कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि घटना को अंजाम नवादा- नारदीगंज पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जेसिन विगहा के समीप दिया गया। जख्मी युवक की पहचान 26 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गयी है जो टीवीएस शोरूम नारदीगंज में फाइनेंस के रूप में काम करता है।
बताया गया है कि संध्या 06 बजे वह बाईक से अपने आवास नगर के रामनगर जा रहा था तभी रास्ता रोककर उसे गोली मार दिया गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है । जख्मी एवं उनके परिजन द्वारा अभी कुछ बताया नहीं गया है । फिलहाल जख्मी युवक इलाजरत है । पुलिस मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Sep 23 2024, 16:36