/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz कटिहार में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी शुरु, पूजा कमेटी द्वारा पंडाल का पहला बास गाड़ने पर विधि विधान पूजा कर की गई शुरुआत Katihar
कटिहार में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी शुरु, पूजा कमेटी द्वारा पंडाल का पहला बास गाड़ने पर विधि विधान पूजा कर की गई शुरुआत

कटिहार : जिले में दुर्गा पूजा को लेकर अभी से हीं तैयारी पूरे शबाब पर है। ऐसे में भव्य पंडाल निर्माण से पहले पूजा कमेटी द्वारा पंडाल का पहला बास गाड़ने पर विधि विधान के साथ इसकी शुरुआत किया जा रहा है।

सहायक थाना क्षेत्र के लंगड़ा बागान यूथ क्लब पूजा समिति द्वारा भी बंगाल के कारीगरों के माध्यम से आकर्षक पंडाल निर्माण करवा रहे है। जिसकी तैयारी शुरू करने से पहले विशेष पूजा पाठ के माध्यम से पंडाल निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया।

कमेटी के लोगों ने भक्ति और भव्यता के संगम के साथ आयोजन को देखने के लिए कटिहार वासियों को भी आमंत्रित कर रहे है।

कटिहार से श्याम

तारिक अनवर ने "वन नेशन-वन इलेक्शन" पर जताई असहमति, कहा - संघीय ढांचे के खिलाफ है यह प्रस्ताव

कांग्रेस के कद्दावर नेता तारिक अनवर अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी पार्टी और अपना विचार रखें, "वन नेशन-वन इलेक्शन" के सवाल पर कटिहार सांसद ने कहां यह संघीय ढांचे का खिलाफ है

फिलहाल ऐसा किसी भी हालत मे संभव नहीं है, कांग्रेस के आधिकारिक बयान भी पहले हीं इस पर आ चूका है,बिहार मे जमीन सर्वे के सवाल पर उन्होंने कहां कि फ़िलहाल इस पर समय सीमा आगे बढ़ा देने की मौखिक घोषणा मंत्री जी ने किया है

लेकिन फिर भी उनका मानना है जमीन सर्वे लागु करना भ्रस्टाचार के फ्रंट गेट खुलने का बराबर है।

Katihar

आखिर क्यों विद्यालय के डायरेक्टर और सहायक शिक्षक ने की एक दलित बच्चे की पिटाई, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

आखिर क्यों विद्यालय के डायरेक्टर और सहायक शिक्षक ने की एक दलित बच्चे की पिटाई, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
आखिर क्यों विद्यालय के डायरेक्टर और सहायक शिक्षक ने की एक दलित बच्चे की पिटाई, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
Katihar

कटिहार पुलिस ने चार डकैतों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल, नगद बरामद, अपराध की योजना बना थे अपराधी |SB|

कटिहार पुलिस ने चार डकैतों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल, नगद बरामद, अपराध की योजना बना थे अपराधी |SB|
कटिहार पुलिस ने चार डकैतों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल, नगद बरामद, अपराध की योजना बना थे अपराधी |SB|
जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय वित्त आयोग की ओर से बिहार को दी जाने वाली राशि में कटौती को लेकर जताया विरोध

कटिहार: प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर कटिहार में जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय वित्त आयोग की ओर से बिहार को दी जाने वाली राशि में लगातार कटौती को लेकर जमकर विरोध जताया।

कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहां की बिहार में तथाकथित डबल इंजन की सरकार है लेकिन बिहार को अपना वाजिब हक नहीं मिल रहा है।

आंकड़ों की आधार पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि बिहार को पिछले 8 वर्षों में लगभग 61,195 करोड़ की राशि का क्षति हुई है, ऐसे में डबल इंजन की सरकार के बिहार प्रेम पर सवाल उठता है।

विधान पार्षद अशोक अग्रवाल एवं महापौर के प्रयास से वार्ड नंबर 21 एवं 22 के निवासियों के जल निकासी समस्या का हुआ समाधान

कटिहार : विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल एवं महापौर उषा देवी अग्रवाल के प्रयास से कटिहार नगर निगम क्षेत्र के टियर पाड़ा वार्ड नंबर 21 एवं 22 के ग्रामीणों को जल निकासी की समस्या का समाधान किया गया।

बताते चले कि पिछले कई दिनों से वार्ड नंबर 21 टियर पाड़ा के सैकड़ो लोगों को शहर के प्रमुख इलाके जेसे दुर्गास्थान, अमलाटोला, गामी टोला, अनाथालय रोड, कॉलोनी न० 2 एवं अन्य इलाकों से बहने वाली नालों के पानी को टियर पाड़ा के आगे फोरलेन के पास कुछ किसानों द्वारा नालें की पानी से हो रहे फसल के नुकसान से होने से बचाने के लिए बने कल्भट को बंद कर दिया गया था। जिससे टियर पाड़ा के निचले हिस्से में रहने वाले सेंकड़ों लोगों को नाले से बहने वाली पानी के जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गया था। जिससे लोगों के घर एवं आने जाने वाले सड़क पर पानी का जमावड़ा लग गया था।

जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल को दी गई। महापौर उषा देवी अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों को अपने आवास पर बुला कर समस्या की जानकारी ली, कल्भट बंद करने वाले किसानों से बातचीत कर दोनों की समस्या का समाधान किया ओर विभागीय लोगों को वहां पर तत्काल 2 पंपिंग सेट लगाने का निर्देश दिया।

इस दौरान विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल के द्वारा वहां पहुंच कर सबों को समझाने के बाद बंद किया गया कल्भट को खोल दिया गया ओर लोगों की समस्या का समाधान किया गया।

टियर पाड़ा के सेंकड़ों लोगों ने विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल एवं महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा समस्या का समाधान करने पर उनकी सराहना की साथ ही सबों ने महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल को समस्या का समाधान कराने पर धन्यवाद किया।

कटिहार से श्याम

Katihar

कटिहार जेल में डीएम-एसपी की छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप

कटिहार जेल में डीएम-एसपी की छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप
कटिहार जेल में डीएम-एसपी की छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप
Katihar

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज मनिहारी गंगा नदी में अपने पिता के अस्थि कलश का किया विसर्जन

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज मनिहारी गंगा नदी में अपने पिता के अस्थि कलश का किया विसर्जन
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज मनिहारी गंगा नदी में अपने पिता के अस्थि कलश का किया विसर्जन
Katihar

कटिहार के रसूलपुर चौक पर सड़क हादसा,रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप वाहन ने गाड़ी को मारी टक्कर,दो लोग घायल

कटिहार के रसूलपुर चौक पर सड़क हादसा,रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप वाहन ने गाड़ी को मारी टक्कर,दो लोग घायल
कटिहार के रसूलपुर चौक पर सड़क हादसा,रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप वाहन ने गाड़ी को मारी टक्कर,दो लोग घायल
जन सुराज की संस्थापक सदस्या रश्मि कुणाल के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षित महिलाएं बनी सदस्य

कटिहार : जन सुराज संस्थापक सदस्या रश्मि कुणाल के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षित महिलाएं स्थानीय टाऊन हॉल में आयोजित जन सुराज के जन संवाद कार्यक्रम में सस्यता ग्रहण की।

विदित हो रश्मि कुणाल 26 जुलाई 2024 को पटना में सदस्यता ग्रहण कर चुकी हैं। इस अवसर पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का अंगवस्त्र पगड़ी बांधकर नारी जय शक्ति के गगन भेदी नारों के साथ तलवार भेंट अभिनंदन किया।

रश्मि कुणाल पहल पर अंजली कुमारी ,कुहेली डे, हिरा उरांव ,चम्पा देवी ,चांदनी उरांव, दीपांविता सिंह ,मधु भारती ,सरिता सिंह ,सोनी सिंह सहित सौ से ज्यादा शिक्षित महिलाओं ने जन सुराज में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए प्रशांत किशोर जी समक्ष सदस्यता ग्रहण की। सभी महिलाएं सर पर पीले रंग का पगड़ी बांध कर टाउन हॉल में पहुंची थीं।

इस अवसर पर जन संवाद सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर प्रत्याशी व जन सुराज के संस्थापक सदस्या रश्मि कुणाल ने कहा कि बिहार में महिलाओं के प्रति संवेदन शीलता के कारण बिहार में प्रति लाख पर पांच सौ महिलाएं अपने बच्चे को जन्म देते वक्त अकाल के गाल में समा रही हैं। प्रति दस हजार की संख्या पर 30 नवजात बच्चे जन्म के साथ मारे जा रहे हैं उसमें पच्चीस लड़कियां ही होती हैं।आंगनबाड़ी आशा जीविका दीदियों का राज्य सरकार श्रमदोहन कर रही हैं।महज दो हजार रुपए प्रति माह देकर जीविका दीदियों को ठगा जा रहा है।

मंच से श्रीमती कुणाल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार कृषि क्षेत्र में हरियाणा पंजाब के तर्ज पर विकास मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य आदि सुविधा को लेकर जन सुराज के प्रति लोगों में काफी उत्सुकता है। बिहार में परिवर्तन के लिए जन सुराज बेहतर विकल्प है इसी कारण से लोग भारी संख्या में जुड़ रहे हैं। रश्मि कुणाल ने कहा कि दस हजार महिलाओं को जन सुराज से जोड़ने का लक्ष्य है।

कटिहार से श्याम