नवादा :- अधिवक्ताओं ने चुनाव मे किए गये वादे की सांसद को दिलायी याद
नवादा जिले के अधिवक्ताओं ने सांसद विवेक ठाकुर से मुलाकात कर चुनाव पूर्व किये गये वायदे का स्मरण कराया। बता दें लोकसभा चुनाव में सांसद विवेक ठाकुर ने सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं क़ो झूगी झोपड़ी में काम करते हुए देख वादा किया था कि जितने के बाद अधिवक्ता भवन निर्माण के लिए पहली प्राथमिकता देंगें।
अपने चुनावी घोषणा पत्र में में उन्होंने इसका उल्लेख किया था। बावजूद अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी है। अधिवक्ता गण झूगी झोपड़ी में काम करने क़ो मजबूर हैं। सांसद महोदय से आग्रह करने वालों में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, अशोक सिंह, पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा, पूर्व महासचिव अजित कुमार, पूर्व महासचिव ब्रज किशोर सिंह, वरीय अधिवक्ता राम कृष्णा प्रसाद, प्रमोद कुमार बर्मा, कृष्ण पाण्डेय, बिपिन कुमार सिंह, संजय प्रियर्दर्शी ,रामआसरय सिंह, अखिलेश नरायण, कुमार चंदन, रंजीत पटेल, संजय सिंह, शालनी कुमारी,
अमित कुमार ,राम विनय सिंह ,मनोज सिँह, रीना कुमारी, संयुक्ता कुमारी, चंचल कुमार ,विजय सिंह, रुपम कुमारी, राजेश कुमार राजू, रोहित कुमार सिन्हा, नीलम प्रवीन , के के चौधरी, कौशिक जी ,संतोष पाण्डेय, अजय कुमार, श्रवण यादव, सकल देव यादव, उदय प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, कबीर कुमार सहित कई अधिवक्ताओं ने सांसद से अविलब अधिवक्ता भवन निर्माण की पहल करने की मांग की है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Sep 22 2024, 13:25