*चकरोड के मामले का निस्तारण करने मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी*
संभल- जिले के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया अपने कार्य करने की शैली के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। आज जब चंदौसी तहसील के सभागार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे वहां पर गुमथल गावँ का चकरोड का एक मामला जिलाधिकारी के सामने आया, जिसके बाद डीएम डॉ राजेन्द्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई समाधान दिवस के बाद मामले का निस्तारण करने के लिए मौके पर पहुंचे। दोनो पक्षों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने सड़क के दोनों ओर की पैमाइश करने के लिए लेखपाल को निर्देशित कर दिया।
इसके बाद मीडिया से वार्ता करते हुए डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि शासन की ओर से निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक या दो प्रकरण फील्ड में जाकर आईजीआरएस के देखने है। यह व्यक्ति पिछले तहसील दिवस में भी आया था और इस तहसील दिवस में भी आया तो मैं और कप्तान साहब दोनों गुमथल गांव में आए हैं और इसकी जो समस्या है हमने देखी और इसका समाधान कर दिया है। अभी दोनों तरफ की पैमाइश होगी और पैमाइश के बाद इस प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाएगा।
भविष्य में भी हम प्रत्येक थाना दिवस और तहसील दिवस के बाद मौके पर जाकर जो आईजीआरएस और जनसुनवाई थाना दिवस जो समाधान दिवस के प्रकरण होंगे उनका समाधान करेंगे।
Sep 21 2024, 17:39