सीएमओ ने किया ऐलिया सीएचसी का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
![]()
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर सीएचसी सिधौली के अधीक्षक पर हुई कार्यवाही के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीएमओ डॉ हरपाल सिंह ने शाम पांच बजे सीएचसी ऐलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पैथोलॉजी के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।
एलटी अजय कुमार से मलेरिया, टायफाइड आदि से संबंधित जांचों के बारे में पूंछताछ करते हुए कमियों में सुधार किए जाने की हिदायत दी। इसके अलावा इमरजेंसी में गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं प्रसव कक्ष का निरीक्षण करते हुए डयूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स ज्योति अवस्थी से सवाल जवाब करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीडिया के सवाल पर सीएमओ ने कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली है, लेकिन एमरजेंसी में गंदगी मिली है।
मीडिया द्वारा जब यह बताया गया कि यहां पर तैनात स्वीपर जिले पर अटैच हैं यहां कोई भी स्वीपर नहीं है, इस पर सीएमओ ने जल्द से जल्द स्वीपर की तैनाती की बात कही है। वहीं सीएचसी में एक्सरे मशीन का स्टाफ न होने की शिकायत पर सीएमओ ने कल स्टाफ तैनात किए जाने की बात कही। डाक्टरों की कमीं के सवाल पर सीएमओ ने कहा जल्दी ही डॉक्टर तैनात किए जाएंगे। इस दौरान डॉ कुमार गौरव, फार्मेसिस्ट नीरज शुक्ला आदि मौजूद रहे।







Sep 21 2024, 16:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k