21 परिवारों को सुलह समझौते के माध्यम से पुन: एक किया
जनपद संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे परिवार परामर्श केंद्र सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न हुई जहां पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया ।
जहां एक सौ एक पत्रावलियों को सुनकर 35 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया 21 परिवारों को सुलह समझौते के माध्यम से पुन: एक किया गया तथा 4 पत्रावलियों में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई एवं 11 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल विधि परामर्शदाता लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट संगीता भार्गव पूनम अरोरा कंचन माहेश्वरी बबीता शर्मा सीमा आर्य शाजिया खान एवं उप निरीक्षक मनोहर लाल एवं कांस्टेबल नूतन ,ऊषा,रश्मि गहलोत, शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।
Sep 20 2024, 10:02