जनपद स्तरीय रोड-शो का हुआ आयोजन
जनपद संभल की चंदौसी में नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी मिशन-न्यूट्रीसीरियल्स के तहत जनपद स्तरीय रोड-शो का हुआ आयोजन, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी रही मौजूद।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किए जा रहे है उसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी में स्थित गांधी पार्क में नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी मिशन-न्यूट्रीसीरियल्स के तहत जनपद स्तरीय रोड-शो का हुआ आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी मौजूद रही।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि श्रीअन्न हमारे शरीर के बहुत महत्वपूर्ण है इसका प्रयोग करने से शरीर स्वास्थ्य रहता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोटे अनाज की महत्वता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे लोगों को लाभ मिलेगा वही वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि हमारी कैबिनेट ने जो भी किया है कैबिनेट का यह फैसला जनहित में लिया गया है।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो मिशन है मोटे अनाज को बढ़ावा देने का उसको लेकर आज जनपद स्तरीय मिलेट्स को लेकर रोड शो के कार्यक्रम का आयोजन हुआ और वहां उपस्थित लोगों को श्रीअन्न के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि श्रीअन्न का हमारे जीवन में कितना महत्व है।
Sep 19 2024, 17:12