अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संभल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी राजेंद्र पेसिया से मिला
संभल ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संभल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी राजेंद्र पेसिया से मिला और संभल की व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से जींस कारोबार को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की। जिसमें कहा गया की संभल में जींस कारोबार तेजी से बढ़ रहा है जिससे रोजगार में बढ़ावा हो रहा है लेकिन अफसोस की बात है की ।
संभल में कोई ऐसी जगह नहीं है जिससे बाहर के व्यापारी आकर संभल में जींस कारोबारी का माल देख सके और ऑर्डर दे सकें इसके लिए यहां के व्यापारी को दिल्ली जाकर अपने प्रोडक्ट दिखाने पड़ते हैं जिससे काफी समय की बर्बादी होती है और परेशानी का सामना उठाना पड़ता है ।
व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने मांग की कि यहां पर कोई भी ऐसे साधन उपलब्ध नहीं है इसलिए जींस कारोबार को बढ़ावा मिले इस के लिए आप उचित कदम उठाएं जिलाधिकारी मने शीघ्र ही जींस कारोबारी की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में विधानसभा अध्यक्ष हाजी एहतेशाम अहमद। नगर अध्यक्ष नाजिम सैफी युवा नगर अध्यक्ष फुरकान वारसी व जींस व्यापारी मौजूद थे।
Sep 18 2024, 17:06