नवादा :- जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराने की राज्य अधिवक्ता संघ से गुहार
नवादा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में तदर्थ समिति के टाल मटोल रवैये से परेशान सदस्यों ने राज्य अधिवक्ता संघ अध्यक्ष से अविलंब चुनाव कराने की गुहार लगायी है। सूचना बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह राज सभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा को भेजी है।
बता दें समय से पहले संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी। आम सभा में मुख्य चुनाव पदाधिकारी औऱ तीन सहायक चुनाव पदाधिकारी का सर्व सम्मति से चयन कर लिया गया था। चुनाव पदाधिकारी द्वारा वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर छूटे अधिवक्ताओं का नाम जोड़ने का काम चल रहा था,
तभी स्टेट बार कॉन्सिल द्वारा तदर्थ कमिटी का गठन कर दो माह में चुनाव कराने का निर्देश दिया, लेकिन दो माह से ऊपर हो गया है अभी तक चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया औऱ न ही आम सभा बुलाकर चुनाव पदाधिकारी का चयन किया गया है। इधर तदर्थ सचिव का कहना है की चुनाव दो साल नहीं करायेंगे।
चुनाव कराने की मांग करने वालों में पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार, पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ,पूर्व महासचिव अजित कुमार, पूर्व महासचिव ब्रज किशोर सिंह, वरीय अधिवक्ता राम कृष्ण प्रसाद ,प्रमोद कुमार बर्मा ,रमेश चंद्र सिन्हा ,कृष्ण पाण्डेय, बिपिन कुमार सिंह ,के के चौधरी, साजिद खान, अखिलेश नारायण ,संजय पिर्दर्शी, रामाश्रय सिंह, करण कुमार सक्सेना, राम विनय सिंह, सकल देव यादव, देवेंद्र यादव, श्रवण यादव, डा ज्योति कुमार, चंचल कुमार, कुमार चंदन कौशिक जी, मनमोहन कृष्ण, रवि सिन्हा ,रोहित कुमार, सिन्हा, संजय सिंह ,नीलम प्रवीन, रुपम कुमारी शालनी कुमारी, संयुक्ता कुमारी, मनोज सिंह, रीना कुमारी श्रवण यादव, राकेश कुमार चुनूँजी, कबीर कुमार, संतोष पाण्डेय, संत कुमार देव, पवन कुमार दूबे रजा उस्मानी सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अविलम्ब जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराने की मांग की है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Sep 18 2024, 14:40