अंनत चतुर्थदर्शी पर हजारो कवरिया की जथा को सेवाभाव के लिए कलवार डाक बम सेवा शिविर लगया गया..
![]()
![]()
![]()
![]()
कलवार डाक बम सेवा शिविर का आयोजन आर्यसमाज चौंक पर हुआ जिसमे कलवार सेवा समिति के महिला सदस्यों ने बहुत ही गर्मजोशी से कांवरियों का सेवा गर्म पानी,मूंभ स्प्रे ,मलहम,सेव,केला, मिठाई,लिची जुस, अमरूद जुस, पाइनेप्पल जुस, पानी का छोटा बोतल देकर सेवा किया डाक बम कांवरियों के साथ जिले से आए हुए आम दर्शक भी जागरण का खुब आनन्द लेते हुए हर हर महादेव के जयकारे से पुरा आर्यसमाज चौंक का एरिया 2बजे रात्रि तक गुंजती रहीं कलवार सेवा समिति सदस्यों द्वारा आएं हुए अतिथियों का सौल, गमछा, महीला अतिथियों का चुनरी से सम्मान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ढाका के माननीय विधायक पवन जायसवाल जी, मोतिहारी नगर निगम के उपमेयर लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, कई निगम पार्षद, कलवार कल्याण पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णा कुमार गुप्ता जी, मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पूर्व मालबाबू सतेन्द्र कुमार गुप्ता जी डांक्टर सौरभ सुशांत, डॉक्टर दिनेश जायसवाल, रंजीत कुमार गुप्ता थें संस्थान के अध्यक्ष गौरीशंकर जायसवाल, संयोजक संजय जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल, संतोष जायसवाल, संजीव जायसवाल, जितेन्द्र गुप्ता, आलोक गुप्ता, मंटु गुप्ता, चन्दन जायसवाल, सत्यम कलवार, राजेश जायसवाल, सुमित गुप्ता, प्रमोद सेठ, दिलीप जायसवाल, संजय कुमार शिक्षक, आदि ने सभी का सम्मान कीया


सुगौली सुगौली के प्रसिद्ध चिकित्सक सह पूर्व सीएचसी प्रभारी डॉ. शंभू शरण प्रसाद का निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे काफी दिनों से बिमार चल रहे थे। जिन्होंने 72 वर्ष के अवस्था में नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर संस्थान में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पत्नी डॉ. कौशल्या केशरी, दो-दो डॉक्टर पुत्र और पुत्रवधू सहित भरे पूरे परिवार को छोड़ गए हैं। वे करीब चार साल पहले मझौलिया पीएचसी से अवकाश प्राप्त किए। उनके जाने से मझौलिया और सुगौली क्षेत्र में शोक की लहर है। पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डा. शंभू शरण प्रसाद मृदुभाषी व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनके निधन से सुगौली व चिकित्सा जगत को काफी क्षति पहुंचा है। जिनका भरपाया करना मुश्किल है। वहीं व्यवसायी संघ सुगौली के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य जगत व सुगौली के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी, मुख्य पार्षद नसरीन अली, उपमुख्य पार्षद सरिता कुमारी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सहनी, भाजपा नेता रामगोपाल खंडेलवाल, प्रदीप सर्राफ, विकास शर्मा, अशोक सोनी, अशोक कुमार गुप्ता, स्थानीय धर्मेन्द्र कुमार नायक, रेयाजूल हक मुन्ना, सुरेश मोदी, डा. सुधीर कुमार, अखिलेश झा, अंकुर चौधरी, नुरूलहोदा कुरैशी, मधुरेन कुमार, मो. अलीहसन, जीतेन्द्र सिंह, उमेश प्रसाद, विजय जायसवाल, संजय संजू आदि शामिल है
स्वयं से की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा सभी लोगों को स्वच्छता को अपने व्यवहार में लानी चाहिए तभी स्वच्छ समाज और स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकेगा।जिलाधिकारी ने कहा आज का कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। सरकार के निर्देश के आलोक में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन विभिन्न विभागों के द्वारा स्वच्छता आधारित गतिविधियां चला कर जनमानस को जागरूक किया जाएगा। आज की स्वच्छता अभियान में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा,अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण श्री शैलेंद्र भारती,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री राजेश्वरी पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला विकास शाखा की प्रभारी श्रीमती रश्मि सिंहा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारी, बड़ी संख्या में गणमान्य, विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों ने श्रमदान कर गांधी मैदान में चलाई जा रही स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा आयोजित किया गया।
कोटवा ।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा का शुरुआत किया गया है। इस दौरान बीडीओ सरीना आजाद व प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार दास ने प्रखंड परिसर में सफाई करते हुए कार्यक्रम की शुभारंभ की। यह पखवाड़ा 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। बीडीओ सरीना आजाद ने बताता है कि इस कार्यक्रम अभियान को पूरे प्रखंड क्षेत्र में चलाया जाएगा। बीडीओ ने प्रखण्ड परिसर में लोगो द्वारा कचड़ा डालकर गन्दगी फैलाने पर आश्चर्य व्यक्त किया और बीसी को निर्देशित दिया कि परिसर में एक नोटिस लगा दिया जाय और आसपास के दुकानदारों को सूचित कर दिया जाए कि गन्दगी फैलाने वालो पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अर्थ दंड किया जाएगा।वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में कोटवा आईसीडीएस कार्यालय में एलएस स्वेता गौतम,राजश्री कुमारी, रेणु कुमारी, ज्योति रानी ने कार्यालय और प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका द्वारा स्वक्ष्चता अभियान चलाया गया।इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में समन्वयक सचिन भारद्वाज,टीए अजीत कुमार, प्रधान लिपिक शमीम अख्तर, विनय कुमार , नाजिर विवेकानंद , नौशाद आलम, राजीव कुमार,मदन महतो सहित अंचल गार्ड आदि सामिल रहे ।
कोटवा:कोटवा के रौशनी महिला संकुल संघ कार्यालय के समक्ष प्रखंड क्षेत्र की जीविका दीदियों ने अपनी 10 सूत्री मांगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। जिसको लेकर कार्य का बहिष्कार करते हुए एक पर्चा सीएलएफ के दरवाजे पर चिपकाकर कार्यालय में ताला लगा दिया गया।वही जीविका दीदियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ बिहार के मुखिया मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जीविका को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में रखा है। लेकिन एक तरफ ड्रीम प्रोजक्ट और दूसरी तरफ जीविका कैडर का बिहार सरकार के द्वारा शोषण किया जा रहा है । कम मानदेय पर ऑफिस टाइम के बाबजूद घर पे भी काम लिया जाता है। हर बार सिर्फ जीविका कैडर को मानदेय बढ़ाने के नाम पर सिर्फ शोषण हो रहा। बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले कोटवा में जीविका समूह ने अपने अपने सीएलएफ ऑफिस में ताला लगा कर कैडर संघ के अध्यक्ष शिवनाथ राम और सचिव रानी देवी की अध्यक्षता में अन्य जीविका कैडर के साथ संकुल संघ कार्यालय के समक्ष बिहार सरकार के खिलाफ धरना - प्रदर्शन किया। दस सूत्री मांग में कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र , कैडरों की मानदेय कम से कम 25 हजार करने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोका लगाने, काम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने वाले पर सख्त कानूनी कारवाई होनी चाहिए आदि शामिल है। मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक सह राजद जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव को संघ के द्वारा अपनी दस सूत्री मांगों का एक मांग पत्र सौंपा गया।विधायक द्वारा जीविका दीदी के दस सूत्री मांगों को विधान सभा में उठाने का आश्वासन दिया गया।तब जाकर जीविका दीदी का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
Sep 16 2024, 17:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k