हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के लिए एक ऐतिहासिक दिन, पीएम मोदी ने किया हजारीबाग कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर हजारीबाग कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया और इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।इन परियोजनाओं में देवघर जिले में मधुपुर बाई पास लाइन और हज़ारीबाग जिले में हज़ारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला शामिल है।हज़ारीबाग के सांसद मनीष जसवाल ने इस अवसर पर कहा, आपको किया वादा जल्द होगा पूरा। हर स्तर और माध्यम से प्रयास लगातार जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्षों से लटकी हुई रेल संबंधित योजनाएं अब तेजी से आगे बढ़ रही हैं और जनता की मांग को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है।सांसद जसवाल ने हज़ारीबाग वासियों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्मठ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का सहृदय आभार व्यक्त किया।
Sep 15 2024, 18:32