/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *हाई टेंशन तार पकड़ कर युवक ने की खुदकुशी, पत्नी की मौत का आरोप लगने से था आहत* Lakhimpur khiri
*हाई टेंशन तार पकड़ कर युवक ने की खुदकुशी, पत्नी की मौत का आरोप लगने से था आहत*

लखीमपुर खीरी- मितौली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्लिया रामपुर के मजरा चांदपुर में युवक ने हाई टेंशन लाईट का तार पकड़ कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बता दें कि गांव के उत्तर दिशा में बने सिंचाई के लिए ट्यूबल पर जाकर शाम लगभग सात बजे कुलदीप उर्फ छोटू 18 ने पहले मोबाइल से अपना वीडियो बनाया जिसमें कह रहा है की रंजीत के ससुर से कह देना कि रामकुमार का लड़का मर रहा है सबसे कह देना उनकी लड़की मरी है अब रामकुमार का लड़का भी मर रहा है। मरने वाला झूठ नहीं बोलता। ये बातें कह कर उसने वीडियो बंद कर दिया और वहीं पर लगे ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर तार पकड़ लिया, जिससे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कुछ समय पहले बड़े भाई रंजीत कुमार पंजाब में मजदूरी करने पत्नी के साथ गया था, जहां पर पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसको लेकर मायके पक्ष ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दो दिन पूर्व सुलह समझौते को लेकर आपस में बात हुई थी, लेकिन समझौता हो नहीं पाया था, इस बात ये आहत था। मौके पर पहुंची मितौली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

*लखीमपुर खीरी जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे एडीएम, ग्रामीणों से किया संवाद*

लखीमपुर खीरी- नदियों में बढ़ने वाले जलस्तर को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बेहद संजीदा है। बाढ़ प्रबंधन और जन-जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को न केवल विस्तृत दिशा निर्देश दिए है, बल्कि एसडीएम से नियमित संवाद कर अनुश्रवण भी कर रही है। बाढ से प्रभावी ढंग से निपटने, उनके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से संकट की घड़ी में हरसंभव सहायता के संकल्प के साथ डीएम के नेतृत्व, मार्गदर्शन में सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।

शनिवार को अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तहसील सदर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र करदहिया मानपुर, जंगल नंबर-10, जंगल नंबर 11, गूम आदि गांव का बाढ़ दृष्टिगत निरीक्षण, बाढ़ चौकी मिलपुरवा का निरीक्षण, नाविकों एवं स्थानीय लोगो से वार्ता एवं हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। एडीएम ने एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह संग बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। निर्देश दिए कि बाढ़ चौकी में तैनात कार्मिक सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। प्राप्त सूचनाओं पर क्विक रेस्पॉन्ड करें। कम्युनिकेशन सिस्टम को मजबूत रखें, प्रभावित गांवों के प्रधान एवं संभ्रांत नागरिकों से संपर्क और समन्वय रखें। एडीएम ने करदहिया मानपुर सहित अन्य गांव का भ्रमण कर ग्रामवासियों से मुलाकात की और हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

एसडीएम कार्तिकेय सिंह पलिया तहसील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए स्वयं मुस्तैद नजर आए। एसडीएम कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार आरती यादव और राजस्व टीमों के जरिए बाढ़ प्रभावित ग्राम गोविंदनगर, मजरा पश्चिम, निषादनगर, श्रीनगर, अतरिया, प्रेमनगर, मझगई आदि ग्राम में प्रभावितों को लंच पैकेट का वितरण कराया। बताते चलें कि शुक्रवार की रात एसडीएम कार्तिकेय सिंह पूरी रात इन क्षेत्रों में कैंप करते नजर आए।

उप जिलाधिकारी राजीव कुमार निगम ने शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ से प्रभावित ग्राम रणनगर, गंगानगर, बनवीरपुर, जनकपुर, नयापिंड मजरा खरटिया, जसनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान बाढ़ की स्थिति का अवलोकन करते हुए प्रभावित परिवारों से कुशलक्षेम से जानते हुए हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। एसडीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि नदी और बाढ़ के पानी वाले क्षेत्र से दूर रहे। रपटा पार न निकले।

एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता और तहसीलदार सुखबीर सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान एसडीएम और राजस्व टीमों ने क्रमशः प्रभावित गांव बेलहा सिकटिहा व बजेड़ा में 01-01 हजार, रेवतीपुरवा में 800, करसौर में 2000, रूरा सुल्तानपुर में 1400, गुजारा में 1600,अषाड़ी में 700 और जंगल नंबर 9 में 300 लंच पैकेट का वितरण किया।

एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल ने भ्रमणशील रहकर संभावित बाढ़ प्रभावित गांव बिंजहा, दुंडकी का दौरा कर उन्हें सतर्क और सचेत किया। आग्रह किया कि नदी के तटवर्ती इलाकों में बसे ग्राम वासी ऊंचे स्थानों पर शरण ले लें। किसी भी असुविधा पर स्थानीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार एवं उन्हें स्वयं सूचित करें। प्राप्त सूचना पर तहसील प्रशासन क्विक रेस्पॉन्ड करेगा। सरकार की मंशा के अनुरूप संकट की घड़ी में पूरा तहसील प्रशासन उनके साथ खड़ा रहेगा। ग्राम क्षेत्रों के स्थानीय लोगों से अपील की जाती है कि नदी के किनारे न जाये, नदी में नाव यात्रा न करें, रात्रि में सजग रहें तथा अपने-अपने ग्रामों में ऊँचे स्थानों पर रहे। अपरिहार्य स्थिति में 9454416578 पर सूचना दें।

*एडिशनल एसपी की मौजूदगी में हुई पीस कमेटी की मीटिंग*

लखीमपुर खीरी- अमीर नगर चौकी पर बारह रविउल अव्वल को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग की गई। जिसमें क्षेत्र के सम्मानित लोग अपने-अपने गांव से मस्जिद के आए इमाम ने अपने गांव से निकलने वाले जुलूस को लेकर विस्तार से बताया। प्रशासन ने जुलूस को बहुत ही सुकून के साथ निकालने की अपील की और सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार ने और कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह यह भी कहा की कोई भी नई परंपरा नहीं होगी और अमीर नगर चक इंचार्ज सतीश द्विवेदी को जुलूस के सारे रास्ते को सही तरीके से चेक करने के लिए कहा।

इस मौके पर अमीरनगर प्रधान अब्दुल अजीज और पप्पू जिला पंचायत सदस्य ताहिर खान राजगढ़ पूर्व प्रधान लुकमान खान छतरी प्रधान कय्यूम वेग सलमान खान हाफिज नईम साहब हाफिज आरिफ राजा हाफिज खालिद रजा हबीबुर रहमान आजाद खान रियाज मियां क्षेत्र के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

*लखीमपुर में बाढ़ का खतरा, पानी के तेज बहाव में पलटने से बची रोडवेज बस, वीडियो वायरल*

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी- पहाड़ों में हो रही तेज बारिश और बैराज से शारदा नदी में छोड़ा गया पानी एक बार फिर पलिया–भीरा मार्ग पर पहुंच गया. सड़क पर करीब डेढ़ फीट से अधिक पानी बह रहा है. भीरा मार्ग पर रोडवेज बस पानी के तेज बहाव में बहकर सड़क किनारे पहुंच गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आधी बस सड़क और आधी नीचे लटक गई. गनीमत रही की बस पलटी नहीं. आनन-फानन में सभी यात्री नीचे उतरे. इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया जो अब वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन ने इस मार्ग से आवागमन रोक दिया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ों पर और यूपी के तराई क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बनबसा बैराज से 2 लाख 58 हजार क्यूसेक पानी शारदा नदी में रिलीज किया गया है. बाढ़ का पानी पलिया-भीरा मार्ग तक पहुंच गया है. पलिया-भीरा मार्ग पर करीब डेढ़ फीट से अधिक पानी बह रहा है. आज सवारियों को लेकर पलिया आ रही रोडवेज बस पानी से गुजरते समय अनियंत्रित हो गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

लखीमपुर खीरी के लोगों के लिए बाढ़ एक बार फिर आफत बन गई है. 2 दिन से हो रही लगातार भारी बारिश व बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से लखीमपुर जनपद के कई गांवो पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराता नजर आ रहा है, जिसमें गोला तहसील क्षेत्र गांव बेचे पुरवा, बेलहा सिकटिया अन्य गांव शामिल है, तो वहीं दूसरी पलिया तहसील क्षेत्र के इसके अलावा गोविंदनगर, भानपुरी खजुरिया में बाढ़ की आशंका के चलते लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा है.

गन्ना समिति द्वारा आयोजित गन्ना सुरक्षण बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने भेजा प्रस्ताव

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी । गन्ना समिति द्वारा आयोजित गन्ना सुरक्षण बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने भेजा प्रस्ताव। सहकारी गन्ना विकास समिति द्वारा आयोजित वार्षिक सामान्य सभा केन ग्रोवर्स नेहरू पीजी कॉलेज गोला में आयोजित की गई मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरी सभा अध्यक्ष सुरेश वर्मा समस्त डायरेक्टर डेलीगेट गेट उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने मौखिक और लिखित अपने प्रस्ताव में कहा वर्तमान सत्र चीनी मिल चालू होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य की घोषणा कम से कम₹500 प्रति कुंतल शीघ्र करें क्योंकि गन्ने की लागत काफी बढ़ चुकी है दूसरे प्रस्ताव में चीनी मिल चालू होने से पहले किसानों का संपूर्ण बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित कराया जाए तथा अगले प्रस्ताव में कहा गया चीनी मिलों द्वारा किसानों को गुमराह करके सिर्फ शीघ्र पकने वाली अर्ली वैरियटयों की बुवाई कराई जा रही है।

जिससे गन्ने में अत्यधिक रोग पैदा हो रहा है किसानों का गन्ना उत्पादन घट रहा है किसान और चीनी मिल तथा चीनी मिल के कर्मचारी के उत्थान के लिए आवश्यक है गन्ना बाहुल्य क्षेत्र में कम से कम 60% सामान्य गन्ना प्रजातियों की बुवाई कराई जाए जैसे कि को0ह0119,को 05011 इत्यादि कई प्रजातियों के विकल्प दिए गए गन्ना विकास परिषद की जिम्मेदारी बनती है जब मध्य देर से पकाने वाली प्रजातियां सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है तो उनकी बुवाई करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित क्यों नहीं किया जाता गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक है ।

सामान्य मध्य देश से पकाने वाली गन्ना प्रजातियों की बुवाई हर हालत में 60% कराई जाए अगले प्रस्ताव में कहा गया वर्तमान समय में बाघ से हमले से गन्ना किसान परेशान है खेतों में गन्ने की बधाई किया जाना अति आवश्यक है जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं गन्ना समिति की जिम्मेदारी बनती है घटना से प्रभावित किसानों के परिवार को गन्ना विकास समिति के माध्यम से कम से कम दो लाख रुपए की आवश्यकता पीड़ित परिजनों को दिलाई जाए उपरोक्त चारों प्रस्तावों पर ताली बजाकर उपस्थित डेलीगेटों और डायरेक्टर में अपनी मोहर लगाई और लिखित प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश वर्मा ईश्वर दीन वर्मा आशीष कुमार सिंह रामू अवस्थी राजीव शुक्ला लोकेश गुप्ता सहित सभी डायरेक्टर ने हस्ताक्षर किए।

ग्राम मुड़ा अस्सी में बाघ ने एक व्यक्ति को मनाया निवाला

कमल त्रिवेदी,लखीमपुर खीरी । थाना हैदराबाद के ग्राम मुड़ा अस्सी में बाघ ने एक व्यक्ति को मनाया निवाला, पंद्रह दिनों मे थाना हैदरबाद मे ये दूसरी घटना को बाघ ने दिया अंजाम। मृतक का नाम जाकिर पुत्र रोज अली, निवासी मुड़ा अस्सी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। मृतक दूसरे खेत मे करता था मजदूरी, गया था गन्ना छोलने। उसी समय बाघ घात लगाए बैठा ने हमला कर सर धड़ से अलग कर दिया,ग्रामवासीयों ने बाघ को खाते हुए भी देखा, चिल्लाने पर भागा बाघ। मौके पर आला अधिकारी मौके पर मौजूद।

बाघ के हमले से घायल रामू को विधायक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ पहुंचकर की आर्थिक सहायता

कमल त्रिवेदी ,लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया विधान सभा के लगदहन में बाघ के हमले से घायल मरीज रामू के बेटे दीपू ने विधायक रोमी साहनी को फोन करके बताया कि खाने के पैसे खत्म हो गए हैं, दवाई के पैसे खत्म हो गए हैं।

विधायक फोन सुनते ही मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मरीज रामू से मिलने पहुंचे,और दी पच्चीस हजार रुपए की नगद आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए आगे भी सहायता करने का आश्वासन दिया जिससे पीड़ित रामू के चहरे पर खुशी की लहर। बता दें पलिया कला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लगदहन में कुछ दिन पूर्व बाघ के हमले से घायल रामू पुत्र जमुना प्रसाद, जोकि कई दिनों से लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे, घायल मरीज रामू के बेटे दीपू ने विधायक रोमी साहनी को खाने और इलाज के लिए जानकारी दी कि चंदा डाल कर पिता का इलाज करवा रहें हैं, और पैसे खत्म हो गए हैं तो विधायक रोमी साहनी तुरन्त पहुंचे ।

मेडिकल कॉलेज लखनऊ वहां डॉक्टरों से उनकी देखरेख की जानकारी ली और अच्छा इलाज कराने की बात कही एवं पच्चीस हजार रुपए अपने पास से दिए, और कहा आगे भी पूरी मदद करूंगा।

लखीमपुर खीरी जनपद में चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर तिकोनिया पावर हाउस में किसानों ने किया प्रदर्शन

शिवम दिक्षित ,लखीमपुर खीरी । तिकुनिया पावर हाउस की बिजली चरमराई हफ्तों बीते जा रहे हैं ग्रामीणों को बिजली समय अनुसार नहीं मिल पा रही योगी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि ग्रामीणों को 18 घंटे लाइट एक हफ्ता बीता जा रहा है 5 घंटे भी लाइट नहीं आ रही रात में कई प्रकार की समस्या हो रही है बाढ़ पीड़ित इलाका चारों तरफ भरा है पानी और यहां बिजली की कटौती बार-बार की जा रही है ।

जिससे ग्रामीणों ने पावर हाउस का किया घिराव पावर हाउस के कर्मचारी भाग खड़े हुए ग्रामीणों का कहना है जब तक एसडीओ तिकुनिया निघासन तिकुनिया पावर हाउस पर नहीं पहुंचेंगे धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
किसान नेता भी तमाम मौजूद रहे।
*भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी वाला पुलिस की गिरफ्त से दूर, हिंदू संगठनों में आक्रोश*

रिपोर्ट-शिवम दीक्षित




गोला गोकर्ण नाथ खीरी- गोला गोकर्ण नाथ के नानक चौकी क्षेत्र में हिन्दुओं के आराध्य महादेव पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हिन्दू संगठनों में काफी आक्रोश हैं। आपत्तिजनक टिप्पणी वाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसको लेकर हिन्दू संगठनों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार गोला को सौंपा है। गिरफ्तारी की मांग को को लेकर एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी गोला अजेंद्र यादव को भी हिन्दू संगठनों ने सौंपा है। 




गोला पुलिस की लचर व्यवस्था मामले को हवा देती नजर आ रही है। वहीं सनातन धर्म के लोग पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। घटना को तीन दिन हो गए और अभद्र टिप्पणी करने वाल राम सेवक वर्मा अभी तक फरार है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाबजूद पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर रही है। जिसकी वजह से सनातन धर्म के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस ने लोगों को सांत्वना देने के लिए मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली हैं।




गोला पुलिस की पहुंच से राम सेवक अभी तक बाहर है। वहीं दूसरा व्यक्ति राम निवास वर्मा ने भी शिव जी के मंदिर पर पूजा करने पर आपत्ति जनक टिप्पणी की है, पुलिस इन लोगों पर मेहरबान है। लोगों का आरोप है कि दोनों आरोपी वर्मा बिरादरी से है, जिनको राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। फिलहाल हिन्दू संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री सहित कई लोगों को ज्ञापन भी सौंपा गया है जिसमे सख्त करवाई का आश्वासन मिला है।

भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा ने किया वृहद पौधारोपण

लखीमपुर खीरी। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा ने अपने वृहद वृक्षारोपण को पूरा करते हुए आज यहां मैनीपुरवा गांव स्थित सिंह फॉर्म हाउस में पौधारोपण कर पर्यावरणीय संदेश दिया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का संयोजन शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने किया।

गौरतलब है की विगत 10 जुलाई को भारत विकास परिषद के संस्थापना दिवस के अवसर पर आशीर्वाद होटल सभागार में शाखा द्वारा संपन्न हुई साधारण सभा में शाखाध्यक्ष एडवोकेट सिंह ने संस्कृति शाखा की तरफ से 1100 पौधारोपण कर धरा श्रंगार का संकल्प लिया था। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैनीपुरवा गांव के सिंह फॉर्म हाउस में विगत 12 जुलाई से शाखा सदस्य , अन्य पर्यावरण प्रेमी लगातार प्रयासरत हैं। समाचार लिखे जाने तक यहां 800 पौधे रोपे जा चुके हैं।

गत सप्ताह तेज बारिश के बाद धूप एवम् छिटपुट बूंदाबादी से बढ़ी बेतहाशा उमस भरी गर्मी के बीच आज शुरू हुए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता एवम् स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा नमन कर हुई। छायादार, फलदार एवम् औषधीय वृक्षों के पौध रोप कर संस्कृति शाखा पदाधिकारियों ने ग्लोबल वार्मिंग का जिक्र करते हुए पर्यावरणीय संदेश भी दिए। शाखाध्यक्ष एडवोकेट सिंह ने बताया कि 1100 वृक्षारोपण का संकल्पित लक्ष्य आगामी दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा, शाखा का प्रयास रहेगा की 1100 की जगह 1200 से अधिक पौधे रोप कर इसे वृक्षारोपण का एक वृहद रूप दिया जा सके। कार्यक्रम का समापन सिंह फॉर्म हाउस में प्रकृति की गोद बैठकर सूक्ष्म जलपान एवम् मैंगो पार्टी के साथ किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीवीपी संस्कृति शाखा शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह, सचिव रुपाली शुक्ला कुमार, कोषाध्यक्ष राजशेखर, मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रमा रमण मिश्रा, डॉक्टर माया देवी, नीलम गुप्ता, राधा मिश्रा, माला शास्त्री, मोनी पांडेय, दुर्गेश गुप्ता, शिशिर अवस्थी आदि सक्रिय तौर पर उपस्थित रहे।