सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट की बैठक आयोजित।
हज़ारीबाग़ ज़िले के दारू प्रखंड क्षेत्र के रामदेव खरिका खेल मैदान में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने की।
उन्होंने बताया कि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की सौजन्य से खेल प्रेमियों के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की जाएगी, जिसका शुभारंभ17 सितंबर को दोपहर में श्री जायसवाल के कर कमलों द्वारा होगा।इस टूर्नामेंट में दारू, टाटीझरिया, चुरचू और इचाक प्रखंड के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनमें प्रत्येक टीम को ₹800 का प्रवेश शुल्क देना होगा। सभी मैच निर्धारित समय पर खेले जाएंगे, और यदि कोई टीम समय पर नहीं पहुंचती है, तो विपक्षी टीम को वॉक ओवर दिया जाएगा।टीम में एक बार खेला हुआ खिलाड़ी दूसरी टीम में नहीं खेल सकता। रेफरी का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। सभी मैच नॉकआउट पद्धति से होंगे। प्रत्येक टीम में15 खिलाड़ियों की सूची अनिवार्य है और किसी अन्य खिलाड़ियों को जोड़ा या घटाया नहीं जा सकता। सभी खिलाड़ियों का फोटो एवं आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा।इस बैठक में कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, पूर्व विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू, उदय राणा, अनिल शर्मा, राजेश ठाकुर, कैलाश प्रसाद, अध्यक्ष संदीप प्रसाद, उपाध्यक्ष पप्पू राम, वकील राणा, विकास प्रसाद, मुकेश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, मिथिलेश राम, सचिव सुमित कुमार, सह-सचिव अभिषेक, बबलू, रोशन, सुधीर, अंकित, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार और सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Sep 14 2024, 18:27