अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा का किया गया निरीक्षण
रमेश दूबे
संत कबीर नगर ।पुलिस अधीक्षक संकतबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा दिनांक 13.09.2024 को थाना धनघटा का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, बैरक, भोजनालय, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क, विवेचना भवन, कम्प्यूटर कक्ष आदि को चेक करने के साथ-साथ कार्यालय में रखे विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए इन्हें अद्यतन रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, आरक्षी बैरक निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता जांचकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Sep 14 2024, 17:39