देश एवं प्रदेश के भाजपा सरकार को सभी मोर्चों पर विफल
संजीव सिंह बलिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज समाजवादी पार्टी की एक अहम बैठक पार्टी के जिला कार्यालय सम्पन्न हुईं जिसमे वक्ताओं ने देश एवं प्रदेश के भाजपा सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस ही अपराधी हो गई हैं और सरकार बुलडोजर पर सवार हैं ठोको नीति में आत्ममुग्ध सरकार को प्रदेश के अन्दर बेरोजगारी,महंगाई, प्रतिदिन बहन बेटियों की लूटी जा रही इज्जत नहीं दिख रही। चंद अधिकारियों की मंडली से घिरे प्रदेश सरकार के मुखिया का अपने ही पार्टी और सरकार में बेगाने का हाल हो गया हैं। प्रदेश में आज किसान परेशान, युवा परेशान, छात्र परेशान, महिलाएं असुरक्षित और थाने बिक रहे हैं और सरकार के लोग सिर्फ विज्ञापनों में व्यस्त हैं।
वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा इस जनविरोधी बीजेपी सरकार को जनता में फर्दाफाश करने के लिए आगामी 13 सितम्बर 2024 शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरनाकरेगी तत्पश्चात आम लोगो के समस्याओं से संबंधित मांग पत्र जिलाधिकारी में माध्यम से महामहिम जी को प्रेषित करेगी। इस बैठक में धरना सभा को सफल बनाने के लिए सेक्टर प्रभारी से लेकर लोकसभा के सदस्य तक को जिमेदारी सौंपी गई।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल बुलडोजर पर सवार मुख्यमंत्री जी अपने विफलताओं को छुपाने के लिए रोज फर्जी इनकाउंटर करा रहे हैं उत्तर प्रदेश आज हत्या प्रदेश बन गया हैं। 13 सितम्बर का धरना इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वाहन साबित होगा।पूर्व मंत्री मो. रिजवी ने कहा कि थाने और तहसील भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं और बीजेपी उसके संरक्षक।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार आपातकाल के समय आन्दोलन का मुख्य केंद्र बलिया था उसी प्रकार वर्तमान जनविरोधी सरकार को हटाने में भी बलिया ही आगे रहेगा जिसका उदाहर लोकसभा चुनाव हैं जहां बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया यही हाल 2027 में भी होगा।
बैठक में बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, डा. विश्राम यादव,यशपाल सिंह,सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" राज कुमार पाण्डेय,सन्तोष राम, साथी रामजी गुप्ता,शशिकांत चतुर्वेदी, जमाल आलम राजन कनौजिया,राजेश गोड, हरेंद्र गोड,रोहित चौबे,जलालुदीन जे डी, मदन राय, जय प्रकाश यादव मुन्ना, अजय यादव, समशाद बासपारी, दिनेश यादव, रामनाथ पटेल,दशरथ यादव,हरिशंकर राय, जमाल आलम,राजेन्द्र यादव, जुबेर अहमद, उमेश सराफ,रामेश्वर पासावान, गिरीश गोड , बीर लाल यादव,अरुण यादव, मदन वर्मा, धनजी यादव आदि ने विचार व्यक्त किया संचालन जिला महा सचिव बीरबल राम ने किया।
Sep 13 2024, 20:15