/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz वक्फ संशोधन बिल-2024 पर नमाज़ियों ने दर्ज कराया विरोध Sambhal
वक्फ संशोधन बिल-2024 पर नमाज़ियों ने दर्ज कराया विरोध

सम्भल। वक्फ संशोधन बिल-2024 का मुस्लिम समाज विरोध कर रहा है ।जेपीसी ने इस बिल के बारे में लोगों से अपनी अपनी राय मांगी है जेपीसी को राय भेजने का आज 13 सितंबर को आखिरी दिन था।

उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला दरबार स्थित जामा मस्जिद के बाहर कुछ नमाज़ियो ने अपने हाथों मे क्यूआरकोड लिया हुआ था,जिसके ज़रिए नमाज़ियो ने वक्फ संशोधन बिल-2024 के विरोध में काफी तादाद में अपनी राय जुम्मे की नमाज़ के बाद भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया।विरोध दर्ज कराने में नौजवानो की संख्या ज़्यादा देखने को मिली।

आपको बताते चले दारुल उलूम और जमीयत के दोनों संगठनों ने विरोध जताया है। उलेमा ने बिल को असंवैधानिक अलोकतांत्रिक और अन्याय पूर्ण बताते हुए भारतीय संविधान में प्राप्त धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ बताया केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में लाए गए वक्फ संशोधन कानून को भले ही मुस्लिम समाज के रोष को देखते हुए जेपीसी में भेज दिया गया हो लेकिन अभी तक मुस्लिम समाज का रोष खत्म नहीं हुआ है। वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए मुस्लिम पर्सनल-लॉ-बोर्ड सहित देशभर के उलेमा ने पहल आरंभ की है।

इसमें एक मसौदा तैयार कर वक्फ संशोधन बिल-2024 का विरोध जताया गया है हालांकि जेपीसी द्वारा देशभर के उलेमा और संगठनों से इसके संबंध में राय मांगी गई थी। इसके चलते मुस्लिम पर्सनल-लॉ-बोर्ड ने विरोध पत्र जेपीसी के पास भेजने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विशेष तौर पर एक क्यूआरकोड जारी किया गया है। इस संबंध में शाही इमाम जामा मस्ज़िद दरबार सराय तरीन मुफ्ती मुहम्मद रियाज़ उल हक क़ासमी ने कहा कि वक्फ इस्लाम का एक अहम कार्य है।

कुछ नमाज़ियो ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संपत्ति संशोधन बिल इसकी सूरत को पूरी तरह बदल देगा इसलिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ द्वारा जारी प्रारूप के माध्यम से सरकार द्वारा लाए जा रहे बिल का विरोध किया जाना आवश्यक है। केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बिल वक्फ को बर्बाद करने की पहल है। शाही इमाम ने कहा कि यह हमारा धार्मिक मामला है। इसलिए हम नए बिल का विरोध करना हर इंसान का फ़र्ज़ है।

वक्फ संशोधन बिल पर कुछ लोगों ने कहा कि मौजूदा सरकार पहले की तरह ताकतवर नहीं है विपक्ष भी इस बार मज़बूत है लिहाज़ा मुसलमानों को अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए और इस बिल को खारिज करना चाहिए. ये सरकार मुसलमानों की संपत्ति हड़पना चाहती है. वक्फ की संपत्ति पर केवल मुसलमानों का हक है. गैर मुसलमानों को इसके इस्तेमाल की इजाज़त नहीं है।

मुसलमानों को इस बुराई को रोकने के लिए आगे आना होगा वक्फ संशोधन बिल वक्फ की पवित्र स्थिति का उल्लंघन करती है और इस्लामी संस्थानों के भविष्य पर बुरा प्रभाव डालती है. मुसलमानों से कहा कि अगर यह विधेयक पारित हो गया तो हमारी आने वाली पीढ़ियों हमको माफ़ नहीं करेंगी।

ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के संभल चंदौसी मार्ग स्थित सेफका सराय के नजदीक बीती रात ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर |

होमगार्ड छत्रपाल के परिजन लेकर पहुंचे निजी अस्पताल जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने किया मृत्यु घोषित मृतक छत्रपाल होमगार्ड के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना पुलिस ने होमगार्ड छत्रपाल के शाव को भेजो पीएम को सदर कोतवाली क्षेत्र में ड्यूटी पर आते समय हुआ सड़क हादसा संभल सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी मृतक छत्रपाल |

पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार द्वारा पदभार ग्रहण किया

संभल नवागंतुक पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार द्वारा पदभार ग्रहण कर पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक कार्यालय आंकिक शाखा वाचक कार्यालय डीसीआरबी मॉनिटरिंग सेल रिट सेल आईजीआरएस शाखा जन शिकायत प्रकोष्ठ आदि का भ्रमण व निरीक्षण किया गया तथा राजकीय कार्य संपादित किया गया।

रेलवे के मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक पर जुर्माना

संभल- विलंब से चल रही ट्रेन की सही जानकारी नहीं दी गई,सारी रात जगाया,टिकट की धनराशि वापस मांगने पर भी नही दी,और अंतता परेशान होकर हवाई जहाज से वापस आए मामला जिला उपभोक्ता आयोग पहुंचा जिसे आयोग ने गम्भीर मानते हुए रेलवे के मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक,भुसावल पर 15 हजार जुर्माना लगा दिया साथ ही ट्रेन व हवाई यात्रा टिकट की धनराशि वापस करने के भी आदेश दिए ।

अधिवक्ता पारस वार्ष्णेय के अनुसार बाजार गंज सरायतरीन निवासी परमानन्द वार्ष्णेय पुत्र ओमप्रकाश ने दिनांक 14 सितंबर 2023 को एक रेल टिकट बुक कराया था जिसमे उन्हें दिसंबर के अंत में अपने पुत्र देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट आदि के साथ तीर्थ यात्रा पर जाना था तथा दिनांक 3 जनवरी 2024 को पंजाब मेल मनमाड से मथुरा वापस आना था रेलवे की ओर से दिनांक 2 जनवरी 2024 को मैसेज के माध्यम से सूचना दी गई कि ट्रेन समय पर दिनांक 2/3 जनवरी को अर्धरात्रि 12 बजकर 10 मिनट पर आयेगी ।

श्री वार्ष्णेय अपने परिवार के साथ दिनांक 2 जनवरी 2024 को रात 10 बजे शिरडी से मनमाड रेलवे स्टेशन पर आ गए लेकिन ट्रेन नही आई पूरी रात रेलवे स्टेशन पर गुजारी l दिनांक 3 जनवरी 2024 को प्रात 11 बजे तक ट्रेन नही आई तो उन्होने मुंबई जाकर हवाई जहाज से दिल्ली का प्रोग्राम बनाया जिसमे उन्होंने रूपये 18912/-व्यय किए और रेल विभाग से रद्द ट्रेन की धनराशि की मांग की लेकिन रेलवे ने धनराशि देने से इंकार कर दिया और कहा कि तैयार चार्ट अनुसार यात्रीगण ने यात्रा की है ।

जिस पर यात्री द्वारा अधिवक्ता पारस वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल में परिवाद योजित किया और ट्रेन ,व हवाई यात्रा पर हुई व्यय धनराशि की मांग की और जिला आयोग को अवगत कराया कि जब हवाई जहाज से दिल्ली वापस आ गए तो ट्रेन में यात्रा कैसे की जा सकती है रेल विभाग ने मात्र तकनीकी आधार पर बाद को निरस्त करने करने का अनुरोध किया जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने रेल वाणिज्य मंडल प्रबंधक भुसावल मंडल को आदेश दिया कि वह ट्रेन टिकट धनराशि रूपये 2,257/- हवाई यात्रा पर व्यय धनराशि रूपये 18,912/ यात्री को अदा करे साथ ही 10 हजार क्षीतिपूर्ति व 5 हजार वाद व्यय के भी अदा करे।

मूसलाधार बारिश से गिरा कच्चा मकान

संभल तीन दिन से हो रही तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के चलते स्वर्गवासी धीरज सिंह का कच्चा मकान गिर गया है। स्वर्गवासी धीरज सिंह का काफी नुकसान हुआ है। कसेरुआ में लगातार तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसमें गरीबों के आशियाने गिर चुके हैं। जिसमें आज स्वर्गवासी धीरज सिंह के कच्चा आशियाना मूसलाधार बारिश के चलते गिर गया है। बीती रात तेज हवाओं के साथ अधिक बारिश होने के कारण कच्चे मकान में धीरज सिंह के बेटी और बेटा सो रहे थे मकान की दीवार और छत उनके ऊपर गिर गई जिससे वह चोटिल हो गए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना पर बड़ा सवाल उठता है। इसे जिम्मेदारों की अनदेखी कहीं जाए या फिर मनमानी कहीं जाए एक तरफ प्रधानमंत्री आवास को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जन-जन तक पत्रों को आवास पहुंचने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला संभल जिले के ‌कसेरुआ में पत्रो स्वर्गवासी धीरज सिंह का सामने आया है। धीरज सिंह भूमिहीन है। उनकी एक बड़ी बेटी बीमारी के चलते खत्म हो चुकी है।सर पर माता-पीताओं का साया नहीं है। और ना ही कोई कमाने वाला है। एक कच्चा मकान था वह भी मूसलाधार बारिश के चलते गिर चुका है। संभल जिले के अधिकारियों की अनदेखी कहें या मनमानी कहां जाए जो मजबूर गरीबों को सरकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे पत्र कच्चे मकान में रहने को मजबूर है।

मेला गणेश चौथ में वाटर टनल विद फिश को लोगों ने बताया मेला कमेटी का अच्छा प्रयास

संभल। गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश भर में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की चंदौसी में भी इस अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के झूलों का लोग आनंद उठाते हैं लेकिन इस बार इस मेले में मेला कमेटी ने पहली बार वाटर टनल विद फिश लगाया है जिसमें विभिन्न प्रकार की मछलियों को देखने का अवसर लोगों को प्राप्त हो रहा है।

इस एक्वेरियम में जनता अपने परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पहुंच रही है और उन्हें मछलियां दिख रही है जब हमारी टीम इस एक्वेरियम में पहुंची और वहां मौजूद लोगों से वार्ता की उन्होंने ने कहा कि यह हमारे शहर में पहली बार आया है और यह मेला कमेटी का अच्छा प्रयास है इससे लोगों को एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार की मछलियां देखने को मिल रही हैं और बच्चे भी इसका आनंद उठा रहे हैं।

बारिश से किसानों की फसल जमीन पर लोट

संभल में 24 घंटे से हो रही बारिश से किसानो की फसल जमीन पर लोट गई है तेज हवा और बारिश से किसानों की कच्ची धान की फसल में काफी नुक्सान की अशंका है,जिसको लेकर किसान काफी चिंतिंत है तेज हवा और बारिश को लेकर किसानों धान की फसल के पूरे खेत की फसल जमीन पर सो गई जिसको लेकर किसानों के चेहरे मुर्झाए हुए हैं।

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में रेलवे की जर्जर दीवार कार के ऊपर गिरी, कर हुई क्षतिग्रस्त

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में रेलवे की जर्जर दीवार कार के ऊपर गिरी, कर हुई क्षतिग्रस्त।

पिछले लगभग 24 घंटे से लगातार हो रही बरसात का अब असर भी देखने को मिलने लगा है जहां पर दीवारों का गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है ऐसा ही एक मामला जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में स्थित मयूर बार के सामने का है जहां पर रेलवे की एक जर्जर दीवार एक कार के ऊपर गिर गई जिससे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है घटना के विषय में जानकारी देते हुए कार स्वामी ने बताया कि उन्होंने कार खड़ी की थी और निकाल कर बार के गेट तक ही पहुंचे थे कि दीवार गिर गई और कार उसके नीचे दबकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई शुक्र रहा की हम सब कार से निकल गए वरना हम लोगों के भी चोट लग सकती थी वही बाल मलिक का कहना है कि रेलवे की सामने की सभी दीवारें जर्जर हालत में है रेलवे को इस मामले का संज्ञान लेते हुए दीवारों को फिर से बनवाना चाहिए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

संभल स्वच्छ समाज के लिए इमामे हुसैन का ज़िक्र बहुत ज़रूरी :प्रो. आबिद हुसैन हैदरी

संभल। मोहल्ला नूरियो सराय संभल में इमाम हुसैन और उनके साथियों के ग़म मनाने की परंपरा के अंतर्गत आज चुप ताज़िए का जुलूस अपने परंपरागत एवं रिवायती अंदाज़ से निकाला गया। शिया समाज में रबी उल अव्वल की 8 तारीख को इमाम हुसैन के शोक के आखिरी दिन के रूप में मनाया जाता है और भारतीय उपमहाद्वीप में आज के दिन अधिकतर शहरों और बस्तियों में चुप ताज़िए का जुलूस निकाला जाता है।

इस परंपरा का निर्वहन करते हुए नूरियों सराय में सर्वप्रथम इमामबाड़ा नंबर दारान में मजलिस की गई। मजलिस में सोज़ख्वानी प्रसिद्ध शायर अमीर इमाम ने की एवं डॉक्टर कैफी संभली ने इमाम हुसैन के प्रति सलाम के माध्यम से ख़िराजे अक़ीदत पेश किया। मजलिस को ख़िताब करते हुए एमजीएम पीजी कॉलेज संभल के उर्दू विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि इमाम हुसैन और उनके साथियों का ज़िक्र एक अच्छे समाज को बनाने में हर दौर में सहयोगी रहा है।

इसीलिए इन महान लोगों का ज़िक्र 1400 साल से बिना किसी भेदभाव के मनाया जाता है। आज के दिन शिया समाज के 11 वें इमाम की शहादत की तारीख है साथ ही आज ही के दिन कर्बला का लुटा हुआ काफ़िला मदीने पहुंचा था। शिया समाज इस लुटे हुए काफ़िले की याद मना कर रंजो ग़म का इज़हार करता है। इमाम हुसैन के ग़म की यह याद हमें मानवता एवं इंसानियत का पाठ पढ़ाती है इसीलिए इस ग़म की याद मनाना बेहद ज़रूरी है। मजलिस के बाद आलम और जुल्जनाह निकाला गया और जुलूस अपने परंपरागत रास्तों और इमामबाड़ों से होता हुआ चौक के इमामबाड़े पर समाप्त हो गया। जुलूस के साथ श्री रहबर हुसैन और उनके साथी मर्सिया पढ़ रहे थे जिसे सुनकर लोग रो रहे थे।

चौक में जुलूस की समाप्ति से पहले शाह आलम अली अब्बास डॉ मोहम्मद आबदी अमीर इमाम सैयद मोहम्मद अरशद ने अपने मखसूस अंदाज़ में नौहा ख्वानी की जुलूस में शाने अब्बास शमाइम रज़ा क़ाइम रज़ा सोहेल अब्बास सलीम अब्बास उरुज मेहंदी नय्यर अब्बास एवं शाहिद रज़ा का विशेष योगदान रहा।

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को जारी

संभल भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को जारी रखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजू दिलेर संभल के हयात नगर मंडल पदाधिकारियों के बीच पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछा और अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर जोर दिया इसी बीच हयात नगर के मंडल अध्यक्ष गणेश शर्मा ने उनको पटका पहना कर स्वागत किया