उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त ने किया विधानसभा बूथों का निरीक्षण
रिपोर्टर पिंटू कुमार
आगामी विधानसभा आम चुनाव2024 की तैयारी में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त, सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने आज 24 मांडू और 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया।श्रीमती किस्पोट्टा ने24 मांडू विधानसभा क्षेत्र के चुरचू प्रखंड में बूथ संख्या11, प्राथमिक विद्यालय डूमर, बूथ संख्या13 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बूथ संख्या16,17 और18 का जायजा लिया। इसके साथ ही,25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या452,453,454 मध्य विद्यालय मोरंगी और455 उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेमोटांड का भी निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान, आयुक्त ने मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं और85 वर्ष या अधिक के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत इन मतदाताओं के लिए सुविधा प्रदान करने के विभिन्न पहलुओं जैसे निबंधन, मतदान दिवस पर परिवहन, मतदान केंद्रों की संरचना, व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यकताओं का जायजा लिया।
आयुक्त के साथ इस अवसर पर सचिव, सदर ईआरओ, एईआरओ, चुरचू ईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।इस निरीक्षण का उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि चुनावी प्रक्रिया सभी के लिए सुगम और सुचारु रहे, ताकि लोकतंत्र का यह महत्वपूर्ण पर्व सभी के लिए आसान हो सके।
Sep 13 2024, 17:05