उन्मुखीकरण गोष्ठी में आवास पर हुई चर्चा
रमेश दूबे
सन्त कबीर नगर ।विकास खंण्ड़ पौली के ग्राम पंचायत मे उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन हुआ इस दौरान सरकार के आदेश के क्रम में एडीओ पंचायत दलसिंगार यादव ने प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना की जानकारी दी गई।
उन्होंने शासन के निर्देशानुसार आवास प्लस कि सूची मे पात्र लाभर्थियो का चयन करने के लिए ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछईपुर ,खेवसिया और कडजीरुस्तमपुर के ग्राम पंचायतो मे उन्मुखीकरण के लिए खुली बैठक कि गई ।
बैठक में मौजूद ग्रामीणो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं कि जानकारी देते हुए विशेष रुप से आवास प्लस मे चयन के हेतु पात्रता मानक की जानकारीया दी । इस मौके पर अम्ब्रीश पटेल,सन्तोष मिश्रा, अश्वनी कुमार , कल्पनाथ यादव, महेंद्र यादव, रमाकांत सहित तमाम लोग मौजूद रहे
Sep 13 2024, 15:19