लालगंज में नगर परिषद बोर्ड की बैठक की गई
लालगंज : नगर परिषद बोर्ड की बैठक में जल जीवन हरियाली योजना के कार्यान्वयन, बंदोबस्ती रद्य करने के निर्णय लिए गए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति कंचन कुमार साह ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत सोखता निर्माण, तालाब जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, कुआं उड़ाही जीर्णोद्धार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण का निर्णय लिया गया. गुदड़ी मार्केट का बंदोबस्ती रद्य करने का निर्णय लिया गया.
गुदड़ी मार्केट की बंदोबस्ती नए सिरे से करने का निर्णय लिया गया. नगर पालिका मार्केट के बकाए दुकानदारों की बंदोबस्ती रद्य करने एवं नए मार्केट निर्माण का निर्णय लिया गया.पहले से वैद्य बंदोबस्त धारी को बंदोबस्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.
सभी वार्डों में सर्वे कराते हुए आवास योजना के वंचित लाभुकों का छठे फेज में स्वीकृति के लिए विभाग को भेजने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ.
बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित, उपसभापति संतोष कुमार, वार्ड पार्षद कंचन देवी, भोला शंकर पासवान, प्रेम कुमार, पप्पु साह, प्रीति कुमारी, सुनीता देवी, बबीता कुमारी आदि थे.
Sep 13 2024, 11:05