फंदे से छत के कुंडे से लटकता मिला युवक का शव
रमेश दूबे सन्त कबीर नगर । धनघटा थाना क्षेत्र के माझा खड़गपुर गाँव में बुधवार को संग्दिध हाल में एक युवक की मौत हो गई। उसका शव कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला। मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे मे ले मामले कि छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार माझा खड़गपुर गांव निवासी रामनाथ का पुत्र राजकुमार (30वर्ष) किसी बात को लेकर पत्नी मीना देवी से कुछ अनबन चल रही थी। बुधवार को पत्नी पडोस के घर चली गई। मृतक का पिता भी खेत में पशुओं के चारा के लिए चला गया था । कुछ देर बाद जब पत्नी घर लौटी तो घर का मुख्य दरवाजा खोल जैसे ही कमरे मे गई। पति को कमरे के छ्त के कुन्डी से लटका देख चिल्लाने लगी। शोर सुन आस-पास के तमाम लोग इक्कट्ठा हो गये।
शव को परिजन नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से पिता रामनाथ,पत्नी मीना देवी व अन्य परिजनो का रो-रोकर बुराहाल है। मृतक कि पत्नी मीना देवी अपने दोनो छोटे बच्चे आरूषी 3वर्ष, अनुष्का 8माह को देख कर रोते- रोते बेहोश हो जा रही है।






रमेश दूबे सन्त कबीर नगर ,एन्टी करप्शन की दस सदस्यीय टीम ने धनघटा तहसील में तैनात एक लेखपाल को धनघटा-पौली मार्ग से दस हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है। टीम आरोपी लेखपाल और पीड़ित को टीम लेकर महुली थाने पहुंच गई है। कानूनी शिकंजा कसने के लिए कागजी प्रक्रिया में जुट गई है।
Sep 12 2024, 17:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.6k