लाखों रुपए की कीमत बनवाया गया कलश को देखने वाले लोग हो रहे काफी खुश
तुलसीपुर । नगर पंचायत अध्यक्ष तुलसीपुर द्वारा देवीपाटन रोड बलरामपुर चौराहे पर लाखों रुपए की कीमत बनवाया गया कलश को देखने वाले लोग हो रहे काफी खुश।बताते चलें कि नगर पंचायत तुलसीपुर को एक सुंदर रूप देने के लिए मरहूम फिरोज पप्पू के सपनों को साकार करते हुए वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशां फिरोज तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज के अथक प्रयास के कारण बलरामपुर चौराहे पर कलश चौराहे की स्थापना की गई।
शाम होते ही कलश चौराहे के चारों तरफ लगी रंग बिरंगी लाइटों के कारण कलर्स की खूबसूरती और बढ़ जाती है। कलश चौराहे से निकलने वाले भारत ही नहीं नेपाल के यात्रियों से भरी बस तथा अन्य संसाधनों के माध्यम से जो लोग भी इस कलश को देखते हैं वे सभी लोग कलश चौराहे की स्थापना करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष सहित विभिन्न अधिकारियों का वाह वाही ही करते नजर आते हैं।
इस कलश चौराहे पर पूरी रात रंग बिरंगी लाइटों के कारण मन मोहने वाले खूबसूरती नजारा देखने को ही मिलती है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने बताया की नगर को खूबसूरत बनाने के लिए सरकार से बजट की मांग की गई है ।
Sep 12 2024, 12:59