/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz डायन बिसाही के आरोप में एक बृद्धा की हत्या,एक दम्पति को घर-बार छोड़कर रिश्तेदार के यहाँ लेनी पड़ी शरण Jharkhand
डायन बिसाही के आरोप में एक बृद्धा की हत्या,एक दम्पति को घर-बार छोड़कर रिश्तेदार के यहाँ लेनी पड़ी शरण

झा.डेस्क 

झारखण्ड में डायन बिसाही की घटना को लेकर हत्या और प्रताड़ना की घटना आये दिन सुनने को मिलती हैं. ताज़ा घटना में एक बृद्ध की इस आरोप में हत्या कर दी गयी जबकि एक दम्पति को घर छोड़ कर भागना पड़ा.

जानकारी के अनुसार गुमला के मुरकुंडा पंचायत की कोलांबी निवासी 80 वर्षीय वृद्धा फूलो देवी की गला दबा कर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार दोपहर की है। हत्या के आरोपी संदीप खड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।यह मामला डायन बिसाही से जुड़ा है।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता हैं कि बुधवार को सुबह में संदीप कहीं जा रहा था। अचानक अपने घर के पास गिर गया। उसके पैर में चोट आई। इसके बाद उसने दोपहर में फूलो देवी पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर संदीप अपने घर में जाकर छिप गया। उधर, सूचना मिलने पर गुमला पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दूसरी घटना लातेहार की है jaha दंपती को डायन बिसाही का आरोप लगा पीटा

बारियातू के जावाबार गांव निवासी एक बुजुर्ग दंपती को डायन बिसाही और ओझा गुनी का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग दंपती जान बचाने के लिए गांव से भाग कर अपने एक रिश्तेदार के घर शरण लिए हुए हैं। पीड़ित दंपती लातेहार पुलिस कार्यालय पहुंचे और मदद की गुहार लगाई।

बीआईटी कैंपस के पीछे स्वर्णरेखा नदी के समीप चार युवकों की मौत, पुलिस ने मौत का कारण बताया बज्रपात*

झारखण्ड डेस्क 

रांची के बीआईटी कैंपस के पीछे स्वर्णरेखा नदी के समीप चार युवकों की मौत के मामले में बुधवार को पुलिस की टीम घटनास्थल की जांच की। पुलिस की टीम ने चारों शवों का रिम्स में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में चारों के शरीर पर चोट के निशान नहीं होने की बात सामने आयी है। पुलिस का दावा है कि वज्रपात से ही चारों युवकों की मौत हुई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने चारों के परिजनों को शव सौंप दिया है। जांच में पता चला कि नदी के समीप स्थित सखुआ का पेड़ एक साइड पूरी तरह से छिला हुआ है। घटनास्थल के पास से एक कोल्ड ड्रिंक के बोतल के अलावा चप्पल समेत अन्य चीजें मिलीं हैं। बता दें कि नेवरी के शोएब, चुट्टूआ के साहेब नुरूल्लाह, मो आसिफ और मो मकसूद का स्वर्णरेखा नदी के पास से मंगलवार की रात शव मिला था। 

पुलिस को आशंका है कि बारिश से बचने के लिए चारों युवक पेड़ के नीचे जाकर छिपे होंगे। ठनका जब पेड़ पर गिरा तो चारों युवक जिस तरफ खड़े थे, उनके शरीर का वह हिस्सा जल गया।

चारों मछली मारने के लिए स्वर्णरेखा नदी मंगलवार की सुबह दस बजे गए थे। देर शाम तक जब वह नहीं पहुंचे तो परिजन खोजते हुए स्वर्णरेखा नदी के पास पहुंचे। देखा कि सभी मृत पड़े हैं। सूचना मिलने के बाद बीआईटी मेसरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था।

पेड़ पर गिरा था ठनका, इसलिए वज्रपात से मौत की आशंका

पुलिस को आशंका है कि बारिश से बचने के लिए चारों युवक पेड़ के नीचे जाकर छिपे होंगे। ठनका जब पेड़ पर गिरा तो चारों युवक जिस तरफ खड़े थे, उनके शरीर का वह हिस्सा जल गया। तीन युवक पास की झाड़ी में और एक युवक कुछ दूर जाकर गिरा। वहीं, चारों युवकों के शरीर पर जलने के निशान भी मिले हैं। पुलिस का दावा है कि वज्रपात से ही चारों युवकों की मौत हुई है। हालांकि, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने चारों के परिजनों को शव सौंप दिया है।

रिम्स में हुआ पोस्टमार्टम, 

परिजनों को सौंपा गया शव

रिम्स में बुधवार को चारों के शव कर पोस्टमार्टम कराया गया। इससे पहले चुट्टू और नेवरी के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने शव को देखा और पता किया कि आखिर मौत कैसे हुई। ग्रामीणों ने बताया कि चारों के शरीर पर जलने के निशान थे। पास्टमार्टम हाउस में सदर, बरियातू और मेसरा ओपी की पुलिस मौजूद थी।

एक साथ निकले तीन जनाजे, सभी की आंखें नम

रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शाहीद, आसिफ और मकसूद का शव बुधवार दोपहर जब चुट्टू गांव पहुंचा, तो मातम पसर गया। हर किसी की आंखें नम थी। एंबुलेंस से जब मकसूद का शव उसके घर के सामने रखा गया तो उसकी पुत्री बिलखते हुए कह रही थी कि अब्बा अब हमलोगों का क्या होगा। वहीं, पत्नी और दोनों बेटे पिता के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे। दिन के तीन बजे तीनों का जनाजा उनके घर से निकला। शाम पांच बजे नेवरी के रहने वाले शोएब को कब्रिस्तान में सुपूर्देखाक किया गया। जनाजा में शामिल होने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। गांव में ही बने कब्रिस्तान में तीनों को सुपूर्देखाक किया गया। इसके बाद शाम पांच बजे नेवरी के रहने वाले शोएब को कब्रिस्तान में सुपूर्देखाक किया गया। शोएब के भी दो बच्चे हैं।

बड़गाई जमीन घोटाला: एसीबी की रांची, चाईबासा और हजारीबाग में छापेमारी।


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रांची, चाईबासा और हजारीबाग में छापेमारी की है।

हजारीबाग में एसडीओ शैलेश कुमार के कार्यालय और आवास पर भी छापेमारी की गई।

गिरिडीह में सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद के घर पर भी एसीबी की टीम ने छापा मारा। इस मामले में रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसीबी की टीम ने पर्याप्त सुरक्षा बलों के साथ कार्यालयों का निरीक्षण किया और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

बड़ी कारवाई: एसीबी की टीम ने हजारीबाग के सदर एसडीओ के दफ्तर और ठिकानों पर मारा छापा


डेस्क : एसीबी की टीम ने हजारीबाग के सदर एसडीओ शैलेश कुमार के गिरिडीह स्थित आवास और समाहरणाय स्थित उनके दफ्तर पर बुधवार सुबह छापा मार दिया. एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी उनसे पूछताछ कर कर कई कागजात खंगाले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बड़गाईं अंचल जमीन मामले में ये कार्रवाई की गयी है.

जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम बुधवार सुबह सुबह दो भागों में विभक्त होकर हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार के गिरिडीह स्थित आवास और हजारीबाग समाहरणालय स्थित उनके दफ्तर पर छापा मार दिया. उनके कार्यालय में लगभग 8 की संख्या में एसीबी के अधिकारी पहुंचे और उनसे पूछताछ कर जमीन के कई कागजात को खंगलना शुरू कर दिया. वहीं, इतनी ही संख्या में ही लगभग गिरिडीह स्थित उनके आवास पर दबिश डाली गयी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. किसी को भी अंदर या बाहर आने जाने की अनुमति नहीं है. फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मामले में बात करना नहीं चाह रहे हैं. वहीं, पुलिस को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह ऊपर से मिले आदेश का पालन कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गिरिडीह और हजारीबाग के अलावा रांची, चाईबासा में स्थित उनके ठिकानों पर छापा मारा है. बता दें कि बड़गाईं अंचल जमीन मामले में बरयातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके बाद अब इस मामले में एसीबी जांच कर रही है. बता दें कि शैलेश कुमार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह इससे पहले रांची के बड़गाईं अंचल में बतौर अंचलाधिकारी काम कर चुके हैं. इसके अलावा बोरमो के भी एसडीओ रह चुके हैं. उनके पिता भी रिटायर्ड अफसर रह चुके हैं. शैलेश के भाई रिंकू सिन्हा गिरिडीह में मार्बल का कारोबार करते हैं.

बड़गाई जमीन मामले को लेकर एसीबी बीते कई दिनों से गहन जांच कर रही है. जिसके बाद अधिकारी शैलेश कुमार के ठिकानों पर ये छापा मारा गया है. सूचना तो यह भी कि इस मामले में जिन आरोपियों को जमानत दिया गया है उन सभी के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की गयी है. जमीन मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस छापेमारी में 60 से अधिक पदाधिकारी व पुलिस शामिल है.

झारखंड के पत्रकारों के लिए भी पत्रकार सम्मान योजना चालू हो :शबाना खातून

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव शबाना खातून बीते दिनों सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची जाकर मिलीं। उन्होंने 18 से 20 वर्ष की महिलाओ को मंईयां सम्मान योजना पास करने पर सीएम को बधाई दिया। शबाना ने योजना में कई तरह की कमियों से महिलाओं को होने वाली परेशानी से सीएम को अवगत कराया।

मौके पर शबाना ने सीएम से पत्रकारों के हित के लिए मंईयां योजना की तरह पत्रकारों को भी पत्रकार सम्मान योजना चालू करने की मांग किया। इसके अलावे छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड के पत्रकारों को भी सुरक्षा कानून लागू करने की मांग सीएम से किया। साथ ही पत्रकारों को टोल टैक्स फ्री करने, आवास योजना से जोड़ने, पत्रकार भविष्य निधि तथा पत्रकार परिवार कल्याण योजना की सुविधा देने की मांग किया।  

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ है। कठिन परिस्थिति में पत्रकार अपना दायित्व निभाते हैं, लेकिन सरकार के तरफ से सुरक्षा को लेकर कुछ भी नही है।जबकि पत्रकार सरकार और आम जनता के बीच सेतू का काम करता है। शबाना की मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व मंत्री सरयू राय के खिलाफ कराया मामल दर्ज

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व मंत्री सरयू राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बन्ना गुप्ता और पूर्व मंत्री सरयू राय के बीच लंबे अरसे से अनबन चल रही है। दोनों नेता आपस में एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते रहे हैं। इस तरह की खबरें हमेशा मीडिया में आती रही है। 

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व मंत्री और वर्तमान जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर रघुवर दास सरकार में मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

अच्छी खबर, झारखंड के मुखिया को मिलेगा ₹5 हजार मानदेय, मंत्री इरफान अंसारी के साथ वार्ता के बाद बनी सहमति

झारखंड प्रदेश मुखिया संघ की हड़ताल खत्म हो गई है। दरअसल पिछले कई दिनों से मुखिया संघ राजभवन के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा था।

लेकिन अब ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी से मुखिया संघ की वार्ता हो गई है। जिसमें 5 हजार रुपये मानदेय देने पर सहमति बनी है।

झारखंड के मुखियाओं को भी बिहार के तर्ज पर मानदेय दिया जाएगा। जल्द ही इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भेजा जा सकता है। बता दें कि झारखंड के सारे मुखिया बीते 27 अगस्त से हड़ताल पर थे।

सुपुर्दे खाक हुआ शहीद सीआरपीएफ जवान शहनवाज का पार्थिव शरीर, अधिकारियों एवं जिला के अन्य पदाधिकारीयों ने शहीद को दी सलामी

बंदूक झुकाकर 8 जवानों ने 3 राउंड कुल 24 चक्र फायर कर शहीद को दी अंतिम सलामी

 

साहेबगंज: शहीद सीआरपीएफ जवान मोहम्मद शाहनवाज आलम का पार्थिव शरीर छतीसगढ़, रायपुर से हवाई जहाज से रविवार की सुबह 8:45 बजे उड़ान भरा। कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर सुबह 10:05 बजे लैंड किया। फिर वहां से पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से रविवार की रात लगभग 9:40 बजे साहिबगंज शहर के कुलीपाड़ा मोहल्ला स्थित शहीद के घर पहुंचा।

इसके पूर्व जगह-जगह स्थानीय थाना पुलिस ने स्कॉट किया। इधर शहर के साक्षरता चौक पर जवान के स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहां जुटी लोगों की भीड़ ने शहनवाज ज़िंदाबाद, शहनवाज अमर रहे, अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए। कारकेट व सीआरपीएफ वाहन के पीछे हजारों बाइक में हाथों में राष्ट्रीय झंडा लिए शहनवाज के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन, पूर्वी फाटक, किदवई पथ, पुरानी साहिबगंज, नया टोला, बड़तल्ला होते हुए कुलीपाड़ा मेन रोड पहुंचा। जहां पहले से ही लोगों का हुजूम उसके इन्तज़ार में था। शहनवाज के पहुंचते ही एकबार फिर भारत माता की जय के नारों से आसमान गूंज उठा। 

यहां से सीआरपीएफ के जवान कैफीन लेकर शहनवाज के घर पहुंचे। जहां घर के बाहर स्वगत स्थल पर कैफीन रखा गया। शहनवाज की एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तिरंगे को सम्मान के साथ उसकी पत्नी को समर्पित किया गया। फिर यहां कैफीन खोल उसकी पत्नी, पुत्र, पिता, भाइयों व परिजनों को अंतिम दर्शन कराया गया। पत्नी रुखसाना खातून के आंसू रुक नहीं रहे थे। बार-बार कह रही थीं कि इतनी जल्दी चले गए अभी तो देश की रक्षा के लिए और लड़ना था। इधर 5 वर्षीय पुत्र मो शहजेब तबरेज, पिता शम्स तमरेज व भाइयों में मो हशमत तबरेज, मो सरफरोज़ आलम, मो सरफराज आलम की आंखों से आंसू जारी थे। भारत माता की जय के नारों के बीच हजारों लोगों ने उनके शव का अंतिम दीदार किया। देर रात तक सिलसिला चलता रहा।

 

धनबाद सीआरपीएफ के 154 बटालियन के सीओ सुनील दत्त त्रिपाठी व डीएसपी संजीव कुमार सनोज, सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी ने सुबह पहुंचकर जायजा लिया। शहीद का जनाजा सुबह 8 बजे उसके कुलीपाड़ा स्थित घर से स्थानीय कब्रिस्तान की ओर प्रस्थान किया। फूलों व तिरंगे से सजे वाहन में शहनवाज का शव कुलीपाड़ा से निकला। पीछे 100 फिट तिरंगा लिए युवाओं व उसके पीछे हजारों लोगों का काफिला कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ। पूरा शहर हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद, भारत माता की जय, देश की आर्मी ज़िंदाबाद, शहनवाज अमर रहे, अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा। हर घर गली से लोग यात्रा के दर्शन कर रहे थे। जगह-जगह छतों व बालकोनी से लोगों ने अंतिम दर्शन किया। अंतिम यात्रा ग्रीन होटल, स्टेशन रोड, पटेल चौक, स्वामी विवेकानंद चौक, महात्मा गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड, पश्चिमी फाटक होते हुए कब्रिस्तान पहुंचा। यहां ईदगाह परिसर में सीआरपीएफ के 8 जवानों की टुकड़ी ने और सभी ने दो मिनट का मौन रखा। शस्त्र झुकाया, 3 चक्र कुल 24 गोली फायर के जवान को सलामी दी। 

इसके पूर्व उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, सदर एसडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार सहित सीआरपीएफ के सीओ, डीएसपी सहित परिजनों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर जनाजा को गुसुल देने के बाद नमाज अदा की गई। इसके बाद जनाजा को स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेसियों ने आपस में की धक्का मुक्की,नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष बैठ गए हाल के बाहर

झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे जमशेदपुर ।जमशेदपुर पहुंचने पर बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में मंच में बैठने को लेकर कांग्रेसियों ने आपस में की धक्का मुक्की जिससे नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष हाल के बाहर आकर बैठ गए।

जमशेदपुर में संवाद आपके द्वारा कांग्रेस पार्टी की कार्यक्रम के दरमियान डॉ अजय कुमार के समर्थकों के द्वारा जमकर नारे बाजी हो रही है और साथ ही साथ नारा लगाया जा रहा है कि देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया पूर्वी की है यही पुकार डॉक्टर अजय कुमार डॉक्टर अजय कुमार कहने का मतलब यह है कि उनके समर्थ को द्वारा अलग कमान को बताने की कोशिश किया जा रहा है कि पूर्वी सीट से डॉक्टर अजय कुमार को चुनाव में टिकट दिया जाए.

जमशेदपुर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पहुंचे जमशेदपुर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत। बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे सीधा संवाद। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भानु भाई पटेल डॉ अजय कुमार।

 पूर्व विधायक प्रदीप बालमुचू .

जमशेदपुर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार केशव महतो कमलेश जमशेदपुर पहुंचे जमशेदपुर पहुंचने पर जैसे ही बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में पहुंचे माइकल जॉन के अंदर सभागार में आपस में कांग्रेस नेताओं के बीच में नारेबाजी हो रही थी देखते देखते आपस में धक्का मुर्गी होने लगी और जमकर नारेबाजी एक दूसरे पर करने लगे इस अवस्था को देखकर प्रदेश अध्यक्ष हाल के बाहर आकर बैठ गए। इसके बाद माहौल को शांत कराया गया । 

इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम था कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करने का। कार्यक्रम शुरू हुआ और आधे घंटे में कार्यक्रम समाप्ति हो गई जिसके बाद कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस की कलर नहीं है जिन लोगों के भी द्वारा इस तरीके से किया गया है वह अच्छी बात नहीं है।

 वही इंटक नेता चंद्रभान सिंह ने किया कि जिस तरीके से स्टेज के ऊपर में धक्का मुखी हो रही थी और यह नारेबाजी करने से किसी को टिकट नहीं मिलता। केशव महतो कमलेश से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि कोई भी विवाद नहीं है कार्यकर्ताओं का हम है इसलिए मैं बाहर आकर बैठा है लेकिन तस्वीर में साफ देखा जा सकता है तो कैसे आपस में कांग्रेसी भिड़े हुए हैं।

धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी ने सत्याग्रह का किया आयोजन

धनबाद : आर.ज़ी.कर. मेडिकल कॉलेज कलकत्ता में हुई घटना का 9 सितंबर 2024 को एक माह पूरे हो जायंगे, अभी न तो सभी अपराधी की गिरफ्तारी हुई है और ना ही पीड़िता को न्याय मिली है। 

इस संदर्भ में पीड़िता को तत्काल न्याय मिले इसके लिए धनबाद सोसाइटी ऑफ़ ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी के द्वारा गांधी सेवा सदन स्थित गांधी के प्रतिमा के समक्ष 9 सिंतबर 2024 को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक एक सत्याग्रह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीएसओजी के साथ आईएमए,रेड क्रॉस, इनर व्हील माइल स्टोन, डीबीए,जेपी आंदोलन आदि के अलावे दर्जनों संगठन के लोगों ने सैकड़ो की तादाद में एक स्वर में पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषी को सजा देने की मांग की।

 धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनोंकोलॉजी के डॉ.गायत्री सिंह, अध्यक्ष, डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी सचिव,डॉ.प्रतिभा रॉय पूर्व अध्यक्ष,डॉ. रेनू उपाध्याय पूर्व सचिवडॉ. बी एन गुप्ता अध्यक्ष आईएमए,डॉ. राकेश इंदर सिंह सचिव आईएमए,डॉ.एस के दास,डॉ.अपर्णा करण, डॉ. श्रेया करन, डॉ. शिवानी झा,डॉ. डी पी भूषण,डॉ.राजकुमार सिंह,डॉ. रेखा रानी सिन्हा,डॉ.बी एन चौधरी, डॉ. मिहिर झा,डॉ. नीतू सहाय,डॉ. सीमा साहू,विधायक राज सिन्हा,पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा,कृष्णा अग्रवाल,डॉ. इला रॉय,डॉ.भाष्कर दास गुप्ता,डॉ.एम एम बन्दोपाध्याय,डॉ.प्रसून आनंद ( गोविंदपुर )डॉ. धीरज चौधरी,मुकेश सिंह,अनंत श्रीकृष्णा, डॉ. संजय साहू,डॉ. अर्पिता,निधि मुंजल, रश्मि सहाय,डॉ. मिहिर झा,डीसीडीए सेक्रेटरी धीरज कुमार दास, चंद्रशेखर गुप्ता,सुकांतो, राजेश सिंह,टिंक्कू, प्रकाश गोयल,अनुराग सैकड़ों लोग मौजूद थे।