मेधावी फाउंडेशन ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग के हुरहुरू में मेधावी फाउंडेशन द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, जिन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत चयनित कारीगरों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। कुल75 कारीगरों को कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।भाजपा नेत्री ने कहा, “मोदी सरकार जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को सशक्त बना रही है।
आत्मनिर्भरता परिवारिक समृद्धि और उच्च जीवन शैली में मदद करेगी।”कार्यक्रम में जिला उद्योग विभाग के एस.एस. त्रिपाठी, केंद्र प्रबंधक चंदन कुमार, सह समन्वयक विनोद कुमार पटेल सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में चयनित कारीगरों ने मेधावी फाउंडेशन और भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
Sep 10 2024, 17:48