हजारीबाग में सफाई कर्मियों की हड़ताल, मांगों को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने की बातचीत
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग सहित झारखंड के पूरे शहरी क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर रहे सफाई कर्मियों ने अपनी 6 मांगें उठाई हैं।इस स्थिति पर सांसद मनीष जायसवाल ने सकारात्मक पहल की। उन्होंने झारखंड राज्य लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन और कर्मचारी संघ हजारीबाग इकाई के पदाधिकारियों के साथ सांसद सेवा कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया।
बैठक में सांसद ने सफाई कर्मियों की समस्याएं सुनीं और झारखंड राज्य के नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन और संबंधित विभाग के सचिव सुनील कुमार से दूरभाष पर बात कर समस्याओं को उनके संज्ञान में लाया।सांसद ने सफाई कर्मियों से अपील की कि वे अपने काम पर लौटें, बताते हुए कि उनकी मांगों के प्रति वे वकालत करेंगे। उन्होंने कहा, "हजारीबाग नगर निगम में कुल493 पद हैं, जिनमें से केवल98-100 कर्मियों को ही स्थायी किया गया है।
बाकी को भी स्थायी कराया जाना चाहिए। साथ ही, सफाई कर्मियों का बीमा भी आवश्यक है।"सफाई कर्मियों ने सांसद को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें सेवा नियमितीकरण, शत-प्रतिशत वेतन आवंटन, सेवानिवृत्ति लाभ, पदोन्नति, आउटसोर्सिंग मजदूरों के भुगतान, और जीवन बीमा तथा चिकित्सा लाभ की मांग की गई।सांसद मनीष जायसवाल से बातचीत के बाद, झारखंड राज्य लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन के पदाधिकारियों ने उनकी पहल की सराहना की और राज्य सरकार के मंत्री तथा सचिव के साथ संवाद स्थापित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
Sep 09 2024, 20:35