सफाई कर्मियों की हड़ताल के समर्थन में नीरज कुमार गुप्ता ने किया चक्का जाम, उठाई मांगें।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल पिछले 20 दिनों से जारी है। इस हड़ताल के समर्थन में स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक नीरज कुमार गुप्ता ने रविवार को हजारीबाग के जिला बोर्ड चौक पर चक्का जाम किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला भी जलाया।
चक्का जाम के दौरान, नीरज कुमार गुप्ता सहित सफाई कर्मियों और उनके समर्थकों ने "हेमंत सोरेन मुर्दाबाद" के नारे लगाए। गुप्ता ने कहा कि यह प्रदर्शन सफाई कर्मियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के कानों तक पहुंचने के लिए चक्का जाम किया गया है। उन्होंने सफाई कर्मियों की दो प्रमुख मांगें प्रस्तुत की:
1. सफाई कर्मियों को हर महीने वेतन दिया जाए।
2. जो सफाई कर्मी 10 वर्ष से अधिक अनुबंध पर काम कर रहे हैं, उन्हें स्थाई किया जाए।
गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे भविष्य में और भी कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे। इस प्रदर्शन में स्थानीय नागरिकों और विभिन्न संगठनों ने भी हिस्सा लिया और सफाई कर्मियों के समर्थन में अपना सहयोग दिखाया।















डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौके पर दारू प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। बिरसा मेमोरियल उच्च विद्यालय, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद, किड्स गार्डन, महेशरा उच्च विद्यालय, अल्फा कॉर्नर,बी डी जेजे इंटर कॉलेज इत्यादि कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
वही जिनगा मे स्थित ज्ञान गंगा मेमोरियल स्कूल मे भव्य तरीके से इस दिवश को मनाया गया। सबसे पहले विद्यालय के संचालक शशि भूषण प्रसाद एवं प्राचार्य डी के चंद्र ने संयुक्त रूप से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्या अर्पण एवम् दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
Sep 08 2024, 18:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k