उर्दू-मैथिली में सहायक प्राध्यापकों को महाविद्यालय आवंटित
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन अंगीभूत कॉलेजों में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) से बहाल उर्दू और मैथिली विषय के सहायक प्राध्यापकों को कॉलेज आवंटित कर दिए गए हैं।विश्वविद्यालय के अधीन दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के अंगीभूत कालेजों में 17 उर्दू और 17 मैथिली के सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई है।
किनकी कहां दी गई पोस्टिंग
उर्दू विषय के प्राध्यापक सबा मामू रहमानी को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय, जावेद अख्तर मिल्लत कॉलेज दरभंगा, मो. आफताब आलम को एमकेएस कॉलेज चंदौना, सुफैया फातमी को एमआरएम कॉलेज दरभंगा, शबनम को सीएम कॉलेज दरभंगा, ऐमन ओबैद को यूआर कॉलेज रोसड़ा, इलियास अहमद को केवी साइंस कॉलेज बेनीपट्टी, मो. फारूक को जीडी कॉलेज बेगूसराय, राशदा अमजदी को डॉ. आईकेवीडी कॉलेज ताजपुर, तबस्सुम प्रवीण गजल वूमेंस कॉलेज समस्तीपुर, मुजाहिदए इस्लाम को सीएम कॉलेज दरभंगा, गजाला तसलीम को एसकेएम कॉलेज बेगूसराय, आबिद करीम को जेके कॉलेज बिरौल, मसरूर अहमद हैदरी को जीडी कॉलेज बेगूसराय, अब्दुर्रहीम को एपीएसएम कॉलेज बरौनी और कुर्रतुल अलीन को एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा में पोस्टिंग की गई है।
मैथिली विषय के लिए यहां दी गई पोस्टिंग
इसी तरह मैथिली विषय में शेखर पाठक को सीएम कॉलेज दरभंगा, सौरव रोशन ठाकुर को डिग्री कॉलेज बेनीपुर, दुर्गानंद ठाकुर केएस कॉलेज दरभंगा, कुमारी अमृता चौधरी एमआरएम कॉलेज दरभंगा, पुष्पलता झा को जेएमडीपीआई महिला कॉलेज मधुबनी, रतन कृष्ण झा को आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर, रानी मिश्रा को डिग्री कॉलेज बेनीपुर, श्यामरूप चौधरी को डीबी कॉलेज जयनगर, रीना कुमारी को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, विजय शंकर पंडित मिल्लत कॉलेज लहेरियासराय, भागवत मंडल को एलएनजे कॉलेज मधुबनी, ममता कुमारी को जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी, कमलेश मांझी को यूपी कॉलेज पूसा, सुरेंद्र कुमार दास को वीएसजे कॉलेज राजनगर मधुबनी, राम सुंदर पासवान को बीएम कॉलेज रहिका मधुबनी, साधना कुमारी को एमके कॉलेज लहेरियासराय और सोहन कुमार दास को आरएन कॉलेज पंडौल मधुबनी में 21 दिनों के अंदर प्रधानाचार्य के समक्ष योगदान देने को निर्देशित किया गया है।

विश्वविद्यालय के अधीन दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के अंगीभूत कालेजों में 17 उर्दू और 17 मैथिली के सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई है।

रामपुरा चौक से दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर जाने वाली सड़क के किनारे रामबाग के पास जिस अज्ञात युवक की हत्या कनपटी में गोली मारकर कर दी गई थी। मृतक की पत्नी मंजू देवी और मित्र महिसौल निवासी मो.लाल बाबू ने लाश की पहचान की है।
उधर मृतक की पत्नी मंजू देवी के साथ अन्य परिजन डीएमसीएच तक पहुंचे। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इधर घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस ने घटना स्थल पर जांच तेज की है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी और स्कॉर्पियो बरामद करने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि 4 सितंबर की सुबह सड़क किनारे पड़ी लाश देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि राजद एक संस्कृति है, जो अराजकता, भय और समाज के अंदर उन्माद पैदा करता है।
वहीं, विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इनके गमछा और मुरेठा को देखते ही लोग इनकी पहचान कर लेते हैं। पहले असुरों को सिंह होता था। दांत निकला होता था, तो पहचान में आता था। अब धीरे-धीरे सृष्टि में बदलाव के कारण सिंह और दांत भी गायब हो गया।
इन पैसों का कोई हिसाब-किताब नहीं है। इन मामलों के देखते हुए सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि विश्वविद्यालय और कॉलेजों में केवल दो तरह के ही खातों का संचालन किया जाए। सरकार के निर्देशानुसार पहला खाता वेतन व पेंशन फंड और दूसरा कार्पस फंड का होगा। इन दोनों खाता के अलावा किसी भी तरह का बैंक खाता विश्वविद्यालय और कॉलेजों में नहीं रहेगा। कार्पस फंड एकाउंट में ही सभी तरह के डेवलपमेंट सहित राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली राशि जमा और निकासी करने का निर्देश दिया गया है
जो करीब एक वर्ष से खराब है। इसे ठीक कराने की कई बार कवायद हुई पर हर बार कुछ दिनों तक कार्य करने के बाद प्लांट खराब हो गया। फिलहाल तीनों आक्सीजन प्लांट खराब है। जबकि चौथा 20 हजार लीटर की क्षमता वाले लिक्विड प्लांट से न्यू सर्जरी भवन, कोरोना यूनिट, ट्रामा सेंटर, मेडिसिन वार्ड और ईएनटी में आक्सीजन की सप्लाई हो रही है।
वैसे इस प्लांट की क्षमता इतनी है कि डीएमसीएच के सभी विभागों में आक्सीजन की सप्लाई हो सकती है। इसके बावजूद इस प्लांट से महज 200 मीटर दूर इमरजेंसी विभाग और करीब 500 मीटर दूर आईसीयू को नहीं जोड़ा गया है। इस वजह से डीएमसीएच प्रशासन इन जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर के भरोसे है। सात से आठ लाख रुपए की फिजूलखर्ची हो रही है। पूरी खपत नहीं होने के कारण लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर (तापमान) बढ़ जाता है और उसे कम करने के लिए आक्सीजन उड़ाना पड़ रहा है।
आरोपी की शादी होने वाली थी। आरोपी को शक हुआ कि कहीं वह उसकी शादी को तुड़वा न दे, इसलिए उसकी फंदा लगाकर हत्या कर दी। मृतका की पतोहू अहिल्या देवी मामला दर्ज कराई थी।
कॉलेजों में स्नातक तृतीय खंड सत्र 2022-25 के नामांकन में कॉलेजों की ओर से छात्रों के उन वर्गों से भी वसूली की जा रही है, जिनसे पहले वसूली गई राशि की वापसी का आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों को दे रखा है। जबकि सरकार ने 2014 में ही नामांकन के समय किसी भी प्रकार के नामांकन शुल्क नहीं लेने का स्पष्ट आदेश दे दिया था।
मीडिया से बात करते हुए आरक्षण पर अपनी सरकार की स्थिति मंत्री ने स्पष्ट की। मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में लालू-राबड़ी का राज लौट कर वापस नहीं आएगा। मंत्री ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार ने आरक्षण के प्रावधान में बदलाव नहीं किया है।
Sep 08 2024, 13:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5