*डीएम ने किया तहसील उतरौला का निरीक्षण, परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था पर जताई नाराजगी*
गोंडा- डीएम पवन अग्रवाल ने तहसील उतरौला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। तहसील परिसर में बारिश से जलभराव तथा परिसर में बने कुछ भवन जर्जर अवस्था में पाए गए, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था एवं भवनों की मरम्मत एवं बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान सीलिंग कार्य, देवी आपदा सहायता राशि रजिस्टर, अमल दरामद, आईजीआरएस रजिस्टर, स्वामित्व योजना , खतौनी कार्य , राजस्व अभिलेखागर आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही पर एडब्लुबीएन मंसाराम पांडे एवं रजिस्टर कानूनगो रमेश सिंह को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अभिलेख को व्यवस्थित ढंग से अलमारियों में रखे जाने व पटल के कार्य को देख रहे कर्मचारी का नाम व पद अंकित किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय का भी निरीक्षण किया एवं सर्वाधिक पुराने राजस्व वादों को देखा। उन्होंने 3 वर्ष से पुराने राजस्व वादों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करते हुए राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया की तहसील में आने वाले जनमानस से जुड़े कार्यों को समय से पूर्ण करे तथा प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 कार्यालय में बैठक जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुने एसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
Sep 07 2024, 17:24