हजारीबाग में द्वितीय अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 का सफल आयोजन
![]()
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग: केंद्रीय परीक्षा समिति, राजस्व परिषद झारखंड, रांची के तत्वाधान में 2 सितम्बर से जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में राजपत्रित और अराजपत्रित कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की द्वितीय अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 एवं प्रथम अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया।
यह परीक्षा 6 सितम्बर को संपन्न हुई। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त, श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। आयुक्त ने परीक्षा के सफल और कदाचार मुक्त संचालन पर पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
द्वितीय अर्धवार्षिक विभागीय एवं जनजातीय परीक्षा2023 और प्रथम अर्धवार्षिक विभाग एवं जनजातीय भाषा2024 के सफल संचालन के लिए एक बोर्ड का गठन किया गया है।
इस बोर्ड में सहायक केंद्र अधीक्षक-सह-आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद, अवर सचिव राकेश चौधरी और उप जनसंपर्क निर्देशक श्री आनन्द शामिल हैं।परीक्षा के सफल संचालन में प्रमंडलीय कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।














डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौके पर दारू प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। बिरसा मेमोरियल उच्च विद्यालय, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद, किड्स गार्डन, महेशरा उच्च विद्यालय, अल्फा कॉर्नर,बी डी जेजे इंटर कॉलेज इत्यादि कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
वही जिनगा मे स्थित ज्ञान गंगा मेमोरियल स्कूल मे भव्य तरीके से इस दिवश को मनाया गया। सबसे पहले विद्यालय के संचालक शशि भूषण प्रसाद एवं प्राचार्य डी के चंद्र ने संयुक्त रूप से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्या अर्पण एवम् दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विष्णुगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत कुसुंभा पंचायत शिव मंदिर के समीप लगे 100 केवीए का ट्रान्सफार्मर जल जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी सूचना पाकर हज़ारीबाग साँसद मनीष जायसवाल ने तत्काल ट्रान्सफार्मर उपलब्ध कराया। कुसुम्भा भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रान्सफार्मर का विधिवत पूजा अर्चना कर ट्रान्सफार्मर का उद्धघाटन किया।
Sep 06 2024, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k