/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा होने से बचा, टूरिस्ट बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण टक्कर के बाद खंदक में जा लटकी Kannuaj
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा होने से बचा, टूरिस्ट बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण टक्कर के बाद खंदक में जा लटकी

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया।अनियंत्रित लोडर की टक्कर से सड़क के दूसरी साइड से सामने से आ रही टूरिस्ट बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण टक्कर के बाद खंदक में जा लटकी।इस दौरान बस में सवार चालीस यात्रियों की आधे घंटे तक सांसे थमी रहीं।दुर्घटना में लोडर सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हुये हैं।

जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ से एक टूरिष्ट बस 40 सवारियां लेने के बाद लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे होते हुये दिल्ली आने के लिये रवाना हुई थी।बस पर ड्राइवर प्रतापगढ़ जिले का रामजीत और सेकेंड ड्राइवर सुरेंद्र कुमार भी सवारियों के साथ मौजूद थे।रात 2.35 बजे के करीब जैसे ही बस कन्नौज जिले के एक्सप्रेस वे के कट 210.500 प्वाइंट पर ठठिया थाना के बहसुइया गांव के निकट पहुंची,तभी एक्सप्रेस वे पर आगरा की ओर से लखनऊ की ओर आ रहा एक लोडर रेलिंग तोड़ते हुये सड़क क्रॉस कर बस से आ टकराया।दुर्घटना के बाद बस की स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित बस सवारियों सहित एक्सप्रेस वे के किनारे खंदक में जाकर लटक गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।बस खंदक में लटकने के दौरान अनहोनी घटना के कारण यात्रियों की आधे घंटे तक सांसे थमी रहीं।

ड्राइवर की सूझबूझ से जहां बड़ा हादसा होने से बच गया।वहीं दूसरी ओर दुर्घटना में लोडर सवार तीन लोग घायल हुये हैं। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर यूपीडा टीम मौके पर पहुंची,और घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया।यहां लोडर सवार मैनपुरी जिले के देवी रोड निवासी 32 वर्षीय विपिन कुमार,30 वर्षीय सुनीता पत्नी बिपिन कुमार,दस वर्षीय आयुष पुत्र बिपिन कुमार का उपचार जारी था।हाइवे पर खंदक में उतरी बस को यूपीडा टीम द्वारा क्रेन की मदद से सड़क पर खींच कर लाया जा सका।

नवाब सिंह यादव रेपकांड में दोषी बुआ की जमानत पर नही हुई सुनवाई

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में आज नवाब सिंह यादव रेप कांड मामले में सुनवाई होनी थी, जिसमें नवाब सिंह यादव की सहयोगी अभियुक्ता पूजा तोमर की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन पुलिस प्रपत्र पूरे न हो पाने के कारण आज किसी भी तरह से कोर्ट में सुनवाई नही हो सकी है। जिससे अदालत ने इस मामले में अग्रिम तारीख बढ़ाकर 7 सितम्बर कर दी है। अब अभियुक्ता बुआ की जमानत प्रार्थनापत्र पर अग्रिम सुनवाई दो दिन बाद की जायेगी।

आपको बताते चलें कि नवाब सिंह रेप कांड में सहयोगी बनी बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद बुआ के अधिवक्ता ने कोर्ट में जमानत प्रार्थनापत्र डाला था, जिसपर आज सुनवाई होना था, लेकिन इस मामले में कोर्ट ने आगे तारीख बढ़ाकर 7 सितंबर कर दिया है। जिसको लेकर शासकीय अधिवक्ता नवीन चन्द्र दुबे ने बताया कि जमानत प्रार्थनापत्र पर अभी सुनवाई नही हुई है। आज पुलिस प्रपत्र और थाने की आख्या नही आ पाई थी। जिस कारण सुनवाई के लिए अभियोजन ने समय चाहा था और दो दिन का न्यायालय ने समय दिया है, दो दिन बाद उसमें सुनवाई के लिए 7 तारीख नीयत की है, 7 तारीख को उसमें सुनवाई होगी।

पुलिस फर्जी साक्ष्य बनाकर उनके खिलाफ कर रही है तैयार : अधिवक्ता

अभियुक्ता बुआ के अधिवक्ता भूपेन्द्र तोमर ने बताया कि पूर्व में हमने जमानत प्रार्थनापत्र अभियुक्ता पूजा तोमर को लेकर दिया था उसमें आज की तारीख में सुनवाई होना था लेकिन पुलिस की तरफ से स्टेटमेंट दिया गया कि हमारे पास केस डायरी अभी कम्पलीट नही है, उनको समय चाहिए, हकीकत तो यह है कि उनके पास अभियुक्ता के खिलाफ कोई साक्ष्य ही नही है। अब पुलिस फर्जी साक्ष्य बनाकर उनके खिलाफ तैयार कर रही है। इसीलिए वह अपना समय चाहे है।

उसके बाद इसी मुकदमें में अभियुक्त नवाब सिंह के भाई नीलू यादव ने भी आत्मसमर्पण किया है वह जेल गये है तो उनका पीसीआर और अभियुक्ता पूजा तोमर का पीसीआर लेने के लिए दिनांक 04.09.2024 को एक प्रार्थनापत्र आयु महोदय द्वारा न्यायालय में दिया गया था उसमें भी आज सुनवाई होना था, यह है कि बहस होने के दौरान आयु महोदय ने जो प्रार्थनापत्र दिया था वह लेने योग्य नही था क्यों वह किसी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी द्वारा अग्रसारित नही था। अदालत ने उसकी कमियों को देखा तो उसको डिस्पोज आॅफ कर दिया है और आयो को डायरेक्शन दिया कि वह एक नये तरीके से अगर उनको पीसीआर चाहिए तो पेश करें। अगर वह पेश करते है तो अग्रिम जो सुनवाई होगी उससे आपको हम अवगत करायेंगे।

11दिन बाद लापता युवक का नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी

- मामला कन्नौज जिले के थाना गुरसहायगंज के फौजी मैदान का।

- परिजनों ने घटनास्थल पर मिले कपड़े और समान से परिजनों ने की पहचान

- शव की पहचान के लिये पुलिस करायेगी डीएनए टेस्ट।

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।घर से बीते 10 दिनों पूर्व लापता एक 18 वर्षीय युवक का शव नर कंकाल की अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बरामद कपड़ों और समान के आधार पर शव की पहचान 18 वर्षीय गौरव पुत्र राजेंद्र वर्मा के रूप में की। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बरामद नर कंकाल लापता युवक गौरव का ही है, इसको लेकर पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है।

जानकारी के मुताबिक जिले के थाना गुरसहायगंज के रामगंज निवासी राजेंद्र वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र गौरव बीते 10 दिनों पूर्व अपने घर से जाने के दौरान लापता हो गया था। देर सायं तक घर वापस ना लौटने पर परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। पुलिस और परिजनों की तलाश के बाद भी संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता गौरव का कोई भी सुराग नहीं लग सका था।

घटना के 11 वें दिन गुरुवार को एकाएक थाना क्षेत्र के फौजी मैदान में लोगों की नजर एक नर कंकाल पर पड़ी तो सनसनी फैल गई। घटना की सूचना गौरव के गांव पहुंची तो परिजन घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर सी.ओ सदर, कोतवाल आलोक दुबे, फोरेंसिक टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।मैदान में बरामद नर कंकाल के करीब बरामद कपड़े, जूतों सहित अन्य समान के अलावा संभावित उम्र से जहां परिजनों ने नर कंकाल की पहचान लापता गौरव के रूप में की। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

घटना की जांच पड़ताल में लगी पुलिस टीमों ने बरामद नर कंकाल गौरव का ही है, इसको लेकर डी. एन. ए टेस्ट कराये जाने की बात कही है।फिलहाल परिजन बरामद नर कंकाल को परिस्थितियों और बरामद समान के आधार लापता गौरव के शव मान रहे हैं।नर कंकाल मिलने के बाद परिजनों के रोने बिलखने का सिलसिला जारी था।

छेड़छाड़ की शिकायत एक महिला को पड़ी भारी, पीड़िता का मुंडवाया सिर

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छेड़छाड़ की शिकायत एक महिला को उसे समय भारी पड़ गया। जब शिकायत से नाराज रिश्तेदारों ने पहले महिला को घर में बंद किया, फिर महिला के साथ मारपीट की और उसका सिर मुंडवा दिया। पीड़ित महिला किसी तरह वहां से निकलकर कोतवाली पहुंची जिसकी तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मामला छिबरामऊ के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे वह घर पर काम कर रही थी। उसी समय पारिवारिक भतीजा घर के अंदर घुस आया। उसे पकड़कर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए वह भाग गया। महिला से इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की, लेकिन पर जनों ने महिला के साथ ही गाली गलौज करते हुए मारपीट की, पति के कहने पर वह सोमवार को पीड़ित महिला ने अपने रिश्तेदारों से शिकायत की, मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने महिला को कमरे में बंद कर उसके साथ दोबारा मारपीट की, और उसके सिर के बाल मुड़वा दिए। और पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी, लेकिन महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर कोतवाली पहुंची जहां उसने न्याय की गुहार लगाई है।

*पुलिस ने महिला के साथ मारपीट व मुण्डन करने वाले नामजद 6 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।*

इस मामले मे पुलिस ने अभियुक्त बच्चूनाथ द्वारा पीड़िता के घर मे घुस कर बुरी नियत से पकड़ना तथा छेड़खानी कर गाली गलौज करने व अन्य अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर वादिनी को पकड़कर जबरदस्ती वादिनी का मुंडा कर देने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विशुनगढ़ पर मु0अ0सं0 116/2024 धारा 74/115(2)/191(2)/333/351(3)/352/356(2) बीएनएस पंजीकृत कर 1.बच्चूनाथ पुत्र गुड्डुनाथ 2. गुड्डूनाथ पुत्र भोलानाथ 3. गुड्डी पत्नी भोलानाथ समस्त निवासीगण ग्राम जोगिनडेरा थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया व प्रकाश में आये अन्य 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कच्छाधारी बदमाशों का आतंक,पति पत्नी को घायल कर दो घरों में लाखों की डकैती, मामला कन्नौज जिले के थाना ठठिया के बस्ता और फतुआपुर गांव का

- एक घर में डकैती पहले परिवार को बेटी से बलात्कार की धमकी देकर चुप कराने के बाद दिया घटना को अंजाम

- दूसरे घर में विरोध पर पति पत्नी को हमला कर किया घायल

- पीड़ित परिवार बोले, बदमाशों की संख्या पांच, केबल कच्छे में हथियारों से थे लैस

- वारदात की सूचना पर एसपी, एएसपी, पहुंचे,डाग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम, जांच में जुटे

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के दो गांव में मंगलवार की रात कच्छाधारी बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। पहले गांव में एक घर में परिवार को बेटी से बलात्कार की धमकी देकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं करीब 4 कि.मी दूर दूसरे गांव में एक अन्य घर में डकैती का विरोध करने पर पति पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यहां भी बदमाशों की संख्या पांच, कच्छे में होना और हथियारों से लैस होना बताया गया है। घटनाओं को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकलने में भी सफल हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिले के एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल की है।

बताते चलें कि, बीटी रात 11 बजे के करीब ठठिया थाने के बस्ता गांव में कच्छाधारी बदमाशों ने धावा बोला। यहां गांव के निवासी लतीफ खां का मकान गांव में किनारे खेतों की ओर बना है। बताया गया कि घर में घुसे पांच बदमाशों में एक बदमाश घर पर सो रही लतीफ की पत्नी की चारपाई पर बैठ गया। पत्नी को जगाने के बाद उसको बोला, कि शोर मत मचाना और चावियां मांगी। इस दौरान लतीफ भी जाग गया।इतना ही नहीं परिवार को धमकी दी कि अगर उनके काम में रुकावट डाली तो उनकी बेटी से अमानवीय बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया जायेगा।

इस दौरान बदमाश के अन्य साथियों ने अपने इस साथी को उसकी बात सुनकर टोंका, कि वह जिस मकसद के लिये आये हैं, उसको अंजाम दें। घटना को अंजाम देने से पहले एक बदमाश ने किसका मकान है, यह भी लतीफ से पूंछा।बेटी की इज्जत की खातिर परिवार लाचार और बेबस हो गया, जिसके बाद बदमाशों ने जहां चाबी मिली वहां चाबी से और जहां कुंडे तोड़ने पड़े वहां कुंडे तोड़कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने की दौरान घर पर मौजूद फोन के सिम भी तोड़ दिये गये।

वारदात के बाद एक बदमाश घर की निकट ही रुका रहा, जब उसके साथी सड़क पार करके बंबा को पार कर गये, तब यह बदमाश रवाना हुआ। करीब एक घंटे तक बदमाशों का लूटपाट का सिलसिला जारी रहा। बदमाशों के भाग निकलने के बाद परिवार ने ने गांव में घटना की सूचना दी। दो लाख रुपये के जेवर और तीस हजार रुपये की नकदी के नुकसान की बात पीड़ित परिवार ने बताई।

इसी प्रकार रात एक बजे के करीब थाना क्षेत्र के ही फतुआपुर गांव में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां भी बदमाशों का कच्छे में होना और हथियारों से लैस होने के अलावा संख्या भी पांच बताई गई है। गांव के निवासी राकेश राजपूत पुत्र राजकुमार के दो मकान हैं। एक गांव में, जबकि दूसरा मकान गांव के निकट ही खेतों पर बना है।इस खेत वाले मकान में राकेश 30 वर्ष का पुत्र संतोष अपनी पत्नी अर्चना के साथ रहता है। संतोष की शादी अभी चंद माह पहले ही अर्चना से हुई है। बीते कुछ समय से संतोष की मौसी संध्या,14 वर्ष पायल पुत्री रजनीश/संध्या निवासी नगला जवाहर इटावा भी यहां घूमने के उद्देश्य से आये हुये थे।

बीती रात एक बजे के करीब संतोष की मां चंद्रकली भी संतोष के घर पर मौजूद थीं, जिनके बाहर निकलते ही जब घर का दरवाजा खोला गया तो यहां पहले से घात लगाये बैठे सभी पांच बदमाश मकान के अंदर घुस गये। मकान में घुसने के बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को जो अलग अलग कमरों में सोने की तैयारी कर रहे थे, बंधक बना लिया। इसके बाद संतोष और उनकी पत्नी से अर्चना से घर की चाबियां मांगी। घर की चाबियां देने का विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर संतोष और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घर पर मौजूद अन्य सदस्यों को धमकी देवर चुप करा दिया गया।

इसके बाद बदमाशों ने घर पर मौजूद नकदी और जेवरात आदि की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश यहां से भाग निकलने में सफल हो गये।

उधर किसी प्रकार बंधक बने परिवार में पायल किसी प्रकार बंधन से मुक्त हुई, तो घर से बाहर भाग कर निकली, और चिल्लाकर ग्रामीणों को वारदात की सूचना दी। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बंधक बने परिवार को मुक्त कराया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।पीड़ित परिवार के मुताबिक घर पर मौजूद शादी की ज्वैलरी और मूमफली बिक्री का रखा एक लाख रुपये नकद सहित कुल दस लाख रुपये की चोरी हुई है।घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बदमाशों के हमले में घायल पति पत्नी को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया है।

वारदात की सूचना पर जिले के एसपी अमित कुमार आनंद भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके बाद घटना को लेकर एएसपी कन्नौज, एसओजी टीम, सीओ, के अलावा डाग स्क्वायट टीम, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे।घटना के साक्ष्य जुटाये गये हैं। एसपी ने बताया कि वारदातों के खुलासे के लिये पुलिस टीमों का गठन करके कार्यवाही शुरू करवा दी गई है। जल्द ही बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे।थाना क्षेत्र के दो गांव में घटी वारदातों के बाद ग्रामीणों में हड़कंप के माहौल नजर आ रहा है।

तालाब में बच्चे का शव मिलने से सनसनी, मचा कोहराम

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। मायके में रह रहे एक परिवार की खुशियों को ग्रहण लग गया। इकलौते बेटे का शव तालाब में उतराता हुआ मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं।

बताते चलें कि औरैया जिले के थाना सहायल के गांव पहाड़पुर निवासी संदीप बाथम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। संदीप की शादी ठठिया थाना क्षेत्र के गांव खामा गांव निवासी रीता देवी से विगत वर्ष हुई थी। शादी के बाद संदीप के बेटा राज 5 वर्ष और बेटी पल्लवी 8 वर्ष भी हुये। बीते कुच समय से संदीप का परिवार खामा गांव में ही रह रहा था। विगत दिन राज शाम 4 बजे के करीब अपनी मौसेरी बहन सोनाली ले साथ बकरियां चराने गांव के निकट ही गया था। देर सायं तक जब राज घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर सायं खोजबीन के दौरान गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब में एक बच्चे के शव मिलने की खबर फैली, तो परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की मदद से राज के शव को बाहर निकाला गया तो परिजनों में हड़कंप मच गया।

राज का शव बाहर निकाले जाने के दौरान चेहरे पर चोट के निशान भी मिले।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से इंकार कर दिया।

बच्चे की मौत पर परिजनों के करुण कुन्दन का सिलसिला जारी था, उपरोक्त संधर्व में थाना प्रभारी अरुण चौधरी का कहना था, कि अगर परिजन चाहेंगे तो आगे की कार्यवाही की जायेगी।

योगी सरकार में अब भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद, नही है कार्रवाई का खौफ

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए थे। सरकार जब बनी थी, तभी प्राथमिकताओं में भूमाफियाओं पर कार्रवाई के लिए नियम कायदे कानून जारी करने के निर्देश दिए थे।

योगी सरकार में अब भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैंं। छिबरामऊ में खाली पड़ी जमीन कब्जाई जा रही हैं। बीजेपी के नेता ही अपनी सरकार में अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। मंगलवार को भाजपा उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौपा है।

छिबरामऊ में खाली पड़े प्लॉटों पर कब्जा

छिबरामऊ में खाली पड़े प्लॉटों पर कब्जों के मामले पिछली सरकार के नेताओं पर लगे थे। सूबे में भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि जमीनों पर हुए अवैध कब्जों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में छिबरामऊ के कस्सावान मोहल्ले में कटा संख्या 374व376 पर भूमाफियाओं द्वारा रात में बूचड़खाना खोलने की नीयत से अवैध कब्जा किया जा रहा है। जैसे ही यह जानकारी बाल्मिक समाज के लोगों को हुई तो उन्होंने भाजपा उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी से मदद की गुहार लगाने के लिए लोग उनके पास पहुंच गए।

करोड़ों रुपए की जमीन पर किया कब्जा

वहीं भाजपा उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने बताया है। वाल्मीकि समाज पर मुस्लिम लोगों के द्वारा भू माफिया बीके टेलर, इब्राहिम, शरीफ, वसीम, और उनसे जुड़े कई लोगों ने करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा कर लिया है। माफियाओं ने इस जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। जब बाल्मिक समाज के लोगों ने विरोध किया और निर्माण कार्य रोकने को कहा, तो उनके साथ अभद्रता की गई और मारपीट की गई। कहीं भाजपा उपाध्यक्ष ने अपनी ही सरकार में हो रहे भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे से परेशान होकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा है अधिकारियों की मिली भगत से भू माफिया अवैध कब्जा कर रहे हैं।

कन्नौज कांड : पूर्व सपा नेता नबाब की बढ़ी मुश्किलें, रेप की हुई पुष्टि

पंकज कुमार श्रीवास्तव,


कन्नौज में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कभी खास करीबी रहने वाले पूर्व सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब सिंह यादव द्वारा किशोरी से दुष्कर्म के मामले में डीएनए जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद नबाब की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं।

इतना ही नहीं नबाब के भाई नीलू यादव को भी मामले में घटना के साक्ष्य प्रभावित करने को लेकर पुलिस लगातार ढूंढ रही है। फरार नीलू पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। सूत्रों की माने तो माना जा रहा है, कि पुलिस फरार नीलू के लगभग करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

अभी नबाब की मुसीबतें यहीं नहीं रुकने वाली हैं, बल्कि और अधिक बढ़ने वाली हैं। शासन और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दुष्कर्म के आरोपी की चल अचल संपत्ति की जांच भी लगातार तेज़ी से जारी है।

बताते चलें कि कन्नौज जिले के कोतवाली तिर्वा के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब सिंह द्वारा दुष्कर्म किये जाने की बात सामने आई थी। जेल भेजे जाने के बाद नबाब ने डीएनए सैंपल जांच की मांग की थी। सोमवार को आखिर डीएनए जांच रिपोर्ट का जब जिले के एसपी अमित कुमार आनंद ने मीडिया के सामने खुलासा किया, तो पता चला कि नाबालिक किशोरी के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख का डीएनए सैंपल मैच कर गया है। जिसके बाद एसपी ने मामले में दुष्कर्म की पुष्टि की।

बता दें, कि घटनाक्रम के मुताबिक बीती 11 अगस्त की रात पर्व ब्लॉक प्रमुख को उनके ही कॉलेज में आपत्तिजनक हालत में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। यहां मौके पर पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिक किशोरी को भी मौजूद पाया था। नाबालिक किशोरी और महिला आपस में बुआ भतीजी हैं।

मौके पर नाबालिक किशोरी ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके अगले दिन कोर्ट में पेश किया था। यहां से नबाब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। न्यायालय में लगातार उपरोक्त मामले में पहले छेड़ छाड़ और उसके बाद दुष्कर्म की धारायें बढ़ाये जाने को लेकर प्रक्रिया जारी रही। लेकिन इस बीच जेल भेजे गये नबाब ने डीएनए जांच की मांग बीती 16 अगस्त को कर दी। आखिर चिकित्सकीय पैनल द्वारा विगत दिन 17 अगस्त को जेल से ही नबाब का डीएनए सैंपल लिया गया था,और जांच को भेजा गया था। सोमवार को एसपी ने एफ. एस.एल रिपोर्ट में डीएनए जांच में दुष्कर्म की पुष्टि कर दी। उपरोक्त मामले में किशोरी के माता पिता की शिकायत पर किशोरी की बुआ को भी मामले में गुमराह करने आदि आरोपों को लेकर पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

नवाब के भाई पर 25 हजार का इनाम

घटनाक्रम में नबाब के भाई नीलू जो बीते दस दिनों से फरार है। इन पर भी घटनाक्रम में साक्ष्य प्रभावित करने से लेकर अन्य कई आरोप है। पुलिस ने नीलू पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। माना जा रहा है कि नीलू की तलाश में लगी पुलिस की 7 टीमें नीलू के काफी करीब पहुंच चुकी हैं। जल्द ही नीलू भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।  उधर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रकरण में उनकी चल अचल संपत्ति की जांच भी अधिकारियों द्वारा जारी है। गत दिन नबाब के भाई नीलू के साले की ठठिया थाना के बलनापुर गांव में कोल्ड की अवैध बाउंड्रीवॉल को भी तिर्वा तहसील प्रशासन ने विगत दिन अवैध पाकर ध्वस्त करा दिया था। आने वाले समय में जांच के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख की अवैध संपत्ति पर भी प्रशासन कड़ा रुख अपना सकता है। फिलहाल डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं।

लूट की वारदात निकली फर्जी, एसपी ने पूरे मामले में की बड़ी कार्रवाई

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले मे लूटपाट की घटना की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस को मामला फर्जी मिला। पैसों के लेनदेन को लेकर हुये विवाद के बाद युवक ने पुलिस को लूट की गलत सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

बताते चलें कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी विमल का तालग्राम थाना क्षेत्र के रामजीवन से 29,200 रुपये उधारी को लेकर लेन देन का मामला था। बीती सायं विमल जब जिले के एक्सप्रेस वे के निकट से गुजरे सर्विस रोड पर नगला बीरपुर भाट गांव के निकट पहुंचा, तो यहां रामजीवन एक अन्य युवक के साथ बिमल को मिला। यहां पैसों के तगादे को लेकर दोनों में विवाद हुआ। जिसके बाद रामजीवन बिमल की पैशन बाइक को अपने साथ यह कहकर ले गया, कि हमारी उधारी का पैसा दे देना और बाइक ले जाना। इस दौरान दोनों में विवाद भी हुआ। रामजीवन के जाते ही बिमल ने पुलिस को अपने साथ लूट की सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो बाइक मदारीपुर गांव में मिली। जबकि बिमल और रामजीवन को अपनी सुपुर्दगी में लेने के बाद पुलिस ने मामले का सच उजागर किया। एसपी को भी मामले के बारे में अवगत करवाया गया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना सौरिख अन्तर्गत सूचनाकर्ता विमल निवासी इन्दरगढ़ ने सूचना दी कि जब वह एक्सप्रेसवे के बगल से सर्विस रोड से जा रहा था तो नगला बीरपुरभान ग्राम के पास तीन बाइक सवार व्यक्ति आये थे पैसनप्रो पर जिन्होंने उसकी पल्सर बाइक छीनकर वहां से चले गये। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची जांच हुई तो कुछ ही देर बाद इनकी जो पल्सर बाइक है बदायूंपुर गांव में बरामद हुई। वहां पूछताछ करने से ज्ञात हुआ कि रामजीवन निवासी थाना तालग्राम द्वारा वहां पर बाइक लाकर रखी गयी है, रामजीवन पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो यह बात प्रकाश में आयी कि जो सूचनाकर्ता है विमल इसने रामजीवन से 29 हजार दो सौ रूपये उधार ले रखे हैं और कई दिनों से इनके बीच तकादा चल रहा था। आज भी रामजीवन और विमल के बीच में 40 से अधिक बार फोन पर बात हुई। इनके बीच में बात हुई कि इनके बीच उधारी का जो मामला है। इसपर बातचीत करने के लिए जहां पर घटना स्थल पर वहां पर मिलना था और वहां पर इनके बीच में वाद विवाद भी हुआ। इसमें रामजीवन ने कहा था कि या तो मेरा पैसा दो, या मै तुम्हारी बाइक लेकर जा रहा हॅूं। इसके बाद रामजीवन इसकी बाइक लेकर चला गया और जो सूचनाकर्ता है इसने लूट की सूचना दी। सम्पूर्ण जांच में यह बात प्रकाश में आई कि सूचनाकर्ता ने मिथ्या भ्रामक सूचना दी कि और इसमें रामजीवन के द्वारा भी अवैधानिक कार्य किया गया है इसमें दोनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाईके साथ लोगों को किया जा रहा जागरूक

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निदेर्शानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफाक खां अपनी टीम के साथ जनपद कन्नौज में लगातार यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस के बीच विधिक कार्यवाही के साथ जागरूकता अभियान चला रहे हैं। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। जो वाहन चालक जानबूझकर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। विशेष रूप से दो पहिया वाहन चालक जो तीन सवारी या वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करते हुए पाए जाते हैं। जो वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं। किसी भी प्रकार का वाहन हो उनके विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

आज रोडवेज बस स्टैंड सरायमीरा के पास एक मोटरसाइकिल पर चार नौजवान सवार होकर जा रहे थे। यातायात पुलिस द्वारा रोक कर चेक किया तो पाया कि वाहन में आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं है। गाड़ी छ:(6) हजार किलोमीटर से अधिक चल चुकी थी। परंतु वाहन स्वामी द्वारा वाहन का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया था। जिसको यातायात प्रभारी द्वारा कोतवाली कन्नौज में निरुद्ध कर दिया गया। वहीं कई दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी पाए जाने पर और वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने पर सभी के चालान किए गए।

यातायात प्रभारी द्वारा नौ महीने से लेकर चार साल तक के छोटे बच्चों के लिए सुरक्षा उपकरण सेफ्टी हार्नेस बेल्ट के बारे में एक वीडियो जारी कियाहै। ताकि वाहन चालक छोटे बच्चों को बाइक या स्कूटी में सुरक्षित बैठाकर यात्रा करें। और अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें।