/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz जान हथैली पर रख स्कूल जाते है शिक्षक, हादसों से भी नही सबक लेती सरकार, शिक्षक दिवस पर पूर्णिया के सैकड़ो शिक्षक की दर्द भड़ी कहानी Purnea
जान हथैली पर रख स्कूल जाते है शिक्षक, हादसों से भी नही सबक लेती सरकार, शिक्षक दिवस पर पूर्णिया के सैकड़ो शिक्षक की दर्द भड़ी कहानी


पूर्णिया के अमौर में शिक्षकों को जान हथेली पर रखकर विद्यालय जाना पड़ रहा है। कनकई नदी के कारण अमौर प्रखंड मुख्यालय से लगे हिस्से एक तरफ जबकि इसके 10 से अधिक पंचायत नदी के दूसरी तरफ हैं। इन पंचायतों में 12 के करीब प्राइमरी , मिडिल और हाईस्कूल भी हैं। अमौर के इन पंचायतों में बसे सरकारी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों की स्थिति जिंदगी संघर्षपूर्ण और खतरे से भरी है। अमौर के इन पंचायतों में बसे विद्यालयों तक जाने के लिए शिक्षकों को रोजाना खतरे से भरे नाव का सफर पूरा करना पड़ता है। घंटे भर के इंतेजार के बाद नाव का सफर शुरू होता है। शिक्षक नाव पर बैठकर कनकई नदी की तेज लहरों को पार करते हुए नदी के उस पार खाड़ी बसौल गांव पहुंचते हैं। शिक्षक बताते हैं कि नदी को देखते हुए 2011 में खाड़ी पुल का निर्माणकार्य शुरू किया गया था। मगर आज तक नहीं बनाया जा सका।
      ऐसे में कनकई की तेज लहरों को पार करने क्या कोई दूसरा विकल्प न होने की वजह से नाव ही नदीवके उस पार बसे पंचायतों के विद्यालयों तक पहुंचने का एक मात्र सहारा है। शिक्षक बताते हैं जब तक नाव का सफर पूरा नहीं हो जाता, उन्हें अपनी जान का खतरा सताता रहता है। आने जाने का कोई दूसरा साधन न होने की वजह से नाव की सवारी करते हुए उन जैसे सभी शिक्षकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
      शिक्षक कहते हैं कि बीते दिनों ही पटना के दानापुर में BPSC पास शिक्षक गंगा नदी में बह गए। किसी भी वक्त उनके साथ इस तरह की घटना हो सकती है। वे बताते हैं कि कई बार नाव दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। 2 साल पहले कनकई नदी की तेज धार के कारण नाव ने अपना संतुलन खो दिया था, जिसके बाद वो खाड़ी पुल से जा टकराई थी। उस रोज बाल -बाल लोगों की जान बच गई। वहीं दो महीने पहले ही एक शिक्षिका नाव से उतरते वक्त नदी में बहने लगी थी। जिसे बाद में दूसरे शिक्षकों ने जान पर खेलकर बचाया था। वहीं कनकई नदी का पानी बढ़ जाने पर शिक्षको को पहाड़ीनुमा अप्रोच पथ की चढ़ाई कर मुख्य मार्ग तक जाना होता है। इनके लिए ये सबकुछ बेहद संघर्षपूर्ण और चुनौतियों से भरा है। शिक्षक बताते हैं कि उन्हें अपने विद्यालयों तक पहुंचने के लिए घंटे भर पहले निकलना पड़ता है।

       वहीं नाव के सफाई के लिए एक घंटे का इंतेजार करना पड़ता है। नाव की सवारी के कारण थोड़ी सी देरी पर अनुपस्थिति दर्ज हो जाती है। इस तरह की स्थिति अक्सर ही उनके सामने आती रहती है। सैलरी तक कट जाती है। इस तरह की तकलीफों का सामना उन्हें अक्सर ही करना पड़ता है।
आप भी शिल्प और हस्तनिर्मित सामानों के शौकीन है तो पूर्णिया के कलाभवन में आपके लिए लगा है शिल्प उत्सव मेला

भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ,बिहार खादी ग्रामोद्योग और शिल्प स्वेग सहायता समूह के संयुक्त तत्वावधान में पूर्णिया के कला भवन में 30 दिवसीय शिल्प मेला उत्सव का आयोजन किया गया । इस मेला में देश के 15 राज्यों के शिल्पकार और हस्तशिल्पी अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए है । इस मेले में हस्त निर्मित सामान, लकड़ी के समान के साथ-साथ खादी और रेशम के सामान मिलते हैं ।

       मेला में खरीददारी करने आये स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के मेला से जहां कुटूर उद्योग और हस्त निर्मित उद्योगों को बढ़ावा मिलता है वही स्थानीय उत्पादों के लिए बाजार भी उपलब्ध होता है । साथ ही लोगों को खादी और रेशम के कपड़े जो आरामदायक होते है सस्ते दामों पर उपलब्ध होता हैं । साथ ही एक पारिवारिक माहौल भी मेले में दिखता है । वही शिल्प मेला के बारे में बताते हुए मेला आयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि देश के चर्चित उत्पादो के स्टॉल लगाए गए है । साथ ही अगर कोई व्यक्ति शिल्प के क्षेत्रों में कुछ सीखना चाहे तो उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है ।
विद्यालय संचालन एवम वित्तीय अनियमितता के आरोप में धमदाहा उच्च विद्यालय स्थित बालिका छात्रावास की वार्डेन पर गिरी कार्यवाई की गाज

विद्यालय संचालन एवम वित्तीय अनियमितता के आरोप में धमदाहा उच्च विद्यालय स्थित बालिका छात्रावास की वार्डेन पर गिरी कार्यवाई की गाज। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय धमदाहा के लेखा सम्बन्धी जाँच हेतु गठित त्रिसदस्यीय समिति द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के समीक्षा के उपरांत यह स्पष्ट हुआ कि विभागीय निर्देश के आलोक में वार्डेन द्वारा अपने कर्तव्यों एवम दायित्वों का निर्वहन नही किया गया जिसके कारण कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय टाइप 04 के संचालन में भारी अनियमितताये परिलक्षित हुई है एवम वार्डेन द्वारा संचालक के मिलीभगत से एक बड़ी राशि का दुरुपयोग एवम गबन का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी विद्यालय धमदाहा टाइप 04 छात्रावास के वार्डेन मण्डल रूपम अनिल की सेवा संविदा पत्र निर्गत तिथि के प्रभाव से समाप्त किया गया है

       साथ ही निर्देश दिया गया है कि समस्त प्रभार अंशकालीन भाषा शिक्षिका संगीता कुमारी को दिया जाना सुनिश्चित किया जाय। बताते चलें कि 14 अगस्त को उच्च विद्यालय धमदाहा स्थित बालिका छात्रावास टाइप 04 की करीब 40 की संख्या में छात्राओं ने अनुमण्डल पदाधिकारी धमदाहा के कार्यालय पहुंचकर छात्रावास में कार्यरत रात्रि प्रहरी नंदकिशोर ठाकुर पर अभद्रता एवम अश्लीलता का आरोप लगाया था एवम छात्राओं ने विद्यालय की वार्डेन पर रात्रि प्रहरी को परिश्रय देने की शिकायत करते हुए विद्यालय प्रधान पर जानकारी के बाद भी नजरअंदाज करने की शिक्षयत की थी जसके बाद जिला पदाधिकारी पूर्णियाँ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी धमदाहा की अध्यक्षता में डीईओ पूर्णियाँ,डीपीओ पूर्णियाँ एवम बीईओ धमदाहा के साथ जाँच समिति गठित किया था जिसके बाद जाँच समिति की रिपोर्ट पर पहले तो नाइट गार्ड एवम रसोइयों पर कार्रवाई हुई उसके बाद अब वार्डन पर भी कार्रवाई हुई है वहीं अब यहां सवाल उठता है की इस छात्रावास की राशि के गबन का मामला अगर जांच में आया है तो इसमें वार्डन के साथ साथ संचालक पर भी कार्रवाई होनी चहिए लेकिन अभी तक संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि जांच रिपोर्ट के साफ साफ लिखा हुआ है की संचालक के मिलीभगत से वार्डन ने राशि का गबन किया है तो फिर संचालक पर कार्रवाई कब होगी।
मौलवी शिक्षक को गोली मार के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों बाइक लूटपाट के दौरान एक मौलवी शिक्षक को गोली मार दी गई थी इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थोड़ी कार्रवाई करते fir दर्ज कर अपराधियों को खोजबीन करने में जुड़ गई थी . वहीं पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

     सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने सहायक खजांची थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली की पुरानी मस्जिद वार्ड नं0-26 थाना सहायक खजांची में किराये के मकान में कुछ व्यक्ति रह रहे हैं तथा सूचना है कि मो0 मुस्ताक, पिता - मो० लईक पता -एनामहल गुलाबबाग थाना सदर जिला पूर्णिया का रहने वाला है वहीं दूसरा . सुमन मण्डल उर्फ तारु मण्डल पिता -गोपाल मण्डल पता - अब्दुल्लाह नगर थाना सदर जिला पूर्णियाँ का निवासी है. जब पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई तो अपराधियों के कमरे से स्मैक तथा हथियार बरामद किया गया. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों का काफी पुराना इतिहास है , कई गिरहो के साथ यह काम कर चुके हैं, कई कांडो में यह लोग नामजद अभियुक्त भी, बाकी अन्य अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है.
अगर बिहार में नहीं हुआ सम्मानजनक समझौता तो 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है

NCP शरद पवार गुट : प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, India block के लिए चुनौती* पूर्णिया में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार के पूर्णिया जिला कार्य समिती की बैठक ज़िला अध्यक्ष असलम आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्य समिति की बैठक का उद्‌‌घाटन विधिवत रूप से प्रदेश अध्याय राहत कादरी ने के किया । प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने कहा कि हम इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल हैं ।

    बिहार विधान सभा चुनाव में मजबूती से गठबंधन में चुनाव लडेंगे । सीट शेयरिंग में सम्मानजनक समझौता हुआ तो ठीक है वरना हमारी पार्टी बिहार भर में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है । पूर्णिया और सीमांचल के सभी सीटों पर हम अपनी दावेदारी पेश करेंगे । यहां के नेता और प्रतिनिधि कोई भी जनता का दुख बांटने वाला नहीं है। प्रदेश सचिद मनोज जायसवाल ने कहा कि राहत कादरी के नेतृत्व में नेशनसिस्ट काग्रेस पार्टी शरद चन्द्र पवार आगे बढ़ रही है । पूर्णिया के ज़िला अध्यक्ष असलम आज़ाद ने कहा कि पूर्णिया ज़िला में पार्टी का मजबूत जनाधार है । हम यहां मजबूती से चुनाव लड़ने को तैयार हैं । गठबंधन में हम 2 सीट पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे । इस मौके पर बेलाल अहमद प्रदेश सचिव, अरशद अख्तर, मोबिनुल हक, परवेज आलम, शम्स तबरेज, मजहरूल हक सहित सैंकड़ों पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।
सांसद पप्पू यादव ने किया जीएमसीएच का औचक निरीक्षण, कहा - डायलोना और डैक्सोना के भरोसे चल रहा है अस्पताल

आज सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवाइयों के रजिस्टर की जांच की, जिसमें यह देखा गया कि कौन सी दवाइयाँ कितनी मात्रा में आती हैं और कितनी मरीजों को वितरित की जाती हैं। जाँच में सांसद ने पाया कि सरकारी अस्पताल डायलोना और डैक्सोना के भरोसे चल रहा है। इसपर पप्पू यादव नाराज दिखे और कहा कि विगत 20 सालों में अस्पताल इस हालत में आ गये हैं, जहाँ इतने बड़े अस्पताल में सिर्फ दो ही दवा मिल रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आखिर अस्पताल में आने वाली दूसरी दवाओं के पैसों का कैसे हो रहा है बंदरबांट। निरीक्षण के दौरान सांसद महोदय ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, और अन्य सभी वार्डों का दौरा किया।

      उन्होंने डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों और उनके परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को समझते हुए उचित दिशा-निर्देश दिए। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अस्पताल की स्थिति चिंताजनक है और ऐसा प्रतीत होता है कि यह डायलोना और डैक्सोना जैसी दवाओं के भरोसे ही चल रहा है। उन्होंने अस्पताल की सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि उनका उद्देश्य है कि हर मरीज को उचित इलाज और सुविधाएँ मिलें। इस औचक निरीक्षण का मकसद GMCH की सेवाओं को और बेहतर बनाना था, ताकि हर जरूरतमंद को सही समय पर सही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने साफ़ कहा कि अगर अस्पताल की सेवा नहीं सुधरेगी, तो हम मामले में उचित कार्रवाई भी करेंगे
बैंक कर्मियों की सूझबूझ से लूटने से बचा बैंक, वक्त पर बजा दिया सायरन,बैंक लूटने से पहले भाग गए अपराधी

पूर्णिया में बैंक लूटने से बच गया ,अपराधियों के चाल पर फिर गया पानी.. पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधीयो ने बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश किया बताया जा रहा है कि सुबह 9:00 के करीब esaf स्मॉल फाइनेंस बैंक मैं लूटपाट करने के लिए एक युवक अकेले चाकू लेकर घुसा और घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, बैंक के अधिकारी ने बयान देने से मना किया और मौखिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि एक अपराधी हेलमेट पहनकर अंदर घुसा और चाकू दिखाते हुए बैग के अंदर सभी सामान भरने की बात का कही बैंक के इंचार्ज मैनेजर अभय कुमार ने कैशियर को बैग में सामान भरने की बात को कहा इतने में कैशियर ने चला कर दिखाते हुए बैंक में लगे सायरन को बजा दिया , सायरन की आवाज सुन अपराधी वहां से भाग खड़े हुए. बैंक के अधिकारी ने बताया कि बैंक से कुछ दूरी पर बाइक को लगाया था जिसके कारण वह भागने में सफल रहा वही घटना की जानकारी सहायक खजांची थाने को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है . और हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि पूर्णिया में बीते दोनों हुए तनिष्क लूट कांड का पुलिस ने सफल उद्वेदन किया नहीं है इधर बेखोफ अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देने में जुट गए हैं . सबसे बड़ी बात है कि इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी फाइनेंस बैंक में एक भी गार्ड की सुविधा नहीं दी गई है, और बिना गार्ड के ही esaf स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी बैंक चलाते हैं. इसे आप बैंक की लापरवाही समझे या नजर अंदाज करना. घटनास्थल पर मौजूद राजीव कुमार ने बताया कि पूर्णिया शहर में दिन दहारे इस तरह की घटना हो जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि लुटेरा अकेला था और उसने मास्क पहना हुआ था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
श्यामानंद राय - अंजनी चौधरी मेमोरियल क्विज 2024: विद्या विहार की टीम 'नॉट सो परफेक्ट' ने जीता खिताब


श्यामानंद राय - अंजनी चौधरी मेमोरियल क्विज 2024: विद्या विहार की टीम 'नॉट सो परफेक्ट' ने जीता खिताब श्यामानंद राय - अंजनी चौधरी मेमोरियल क्विज 2024: एक शानदार सफलता परोरा, पूर्णिया, 1 सितंबर 2024 - परोरा लाइब्रेरी और परोरा क्रिकेट क्लब ने समुदाय में शिक्षा और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए वार्षिक श्यामानंद राय - अंजनी चौधरी मेमोरियल क्विज प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन दो चरणों में आयोजित किया गया और इसमें जिले भर के छात्रों और क्विज के प्रति उत्साही लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला चरण विशेष रूप से 10 से 17 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों और स्थानीय स्कूलों से लगभग 90 टीमों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, शिवम कुमार विजेता बने, जबकि शंभू कुमार उपविजेता रहे। अनिल हंसदा और हिंद कुमार ने अपने प्रभावशाली ज्ञान और त्वरित सोच का प्रदर्शन करते हुए दूसरे उपविजेता का स्थान हासिल किया। दूसरा चरण सभी आयु वर्गों के लिए खुला था और इसमें जिले भर की कई टीमों ने भाग लिया। प्रारंभिक दौर में कुल 60 टीमों ने भाग लिया।

       यह विद्या विहार आवासीय विद्यालय के रविवंश नारायण मिश्रा मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था, प्रत्येक टीम में तीन सदस्य थे। विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम "नॉट सो परफेक्ट" ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जिसके सदस्यों निखिल रंजन, प्रेम चौधरी और शाहिल रंजन ने असाधारण टीमवर्क और ज्ञान का प्रदर्शन किया। विद्या विहार आवासीय विद्यालय की ही "सरयू टीम", जिसमें प्रेम प्रकाश, पुष्कर प्रियम और अनुभव कुमार सिंह शामिल थे, उपविजेता रही। सत्यमजीत, टुनटुन झा और मनीष कुमार की "इनफिनिटी टीम" ने दूसरा उपविजेता स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को 3000 रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

        उपविजेता और द्वितीय उपविजेता टीमों को क्रमशः 2000 रुपये और 1000 रुपये के साथ-साथ ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार एमडी अहसान खालिद, विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सचिव इंजी. राजेश चंद्र मिश्रा, प्रधानाचार्य निखिल रंजन, पीआरओ इंजी. राहुल सांडिल्य, प्रशासक अरविंद सक्सेना, श्रीमती प्रीति पांडे, उप प्रधानाचार्य श्रीमती रीता मिश्रा और समुदाय के सम्मानित सदस्य मुकेश राय के साथ-साथ परोरा लाइब्रेरी और परोरा क्रिकेट क्लब के अन्य प्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किए गए। आयोजकों ने बताया कि यह क्विज़ प्रतियोगिता परोरा गाँव के दो सम्मानित शिक्षकों श्यामानंद राय और अंजनी चौधरी के सम्मान में आयोजित की जाती है, जिन्होंने कई छात्रों के जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षा के प्रति उनके समर्पण ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है, और यह कार्यक्रम उनकी विरासत को श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है। आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के आयोजन सीखने के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने और समुदाय में इन महान शिक्षकों की यादों को जीवित रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस वर्ष की क्विज़ प्रतियोगिता की सफलता एक बार फिर बौद्धिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने और समुदाय को एक साथ लाने में शैक्षिक कार्यक्रमों के महत्व को उजागर करती है।
पप्पू यादव ने भूमि सर्वे में चल रहे रुपये के खेल पर जताया नाराजगी

बिहार में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा सवाल खड़ा किया है । उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के नाम पर पदाधिकारी और कर्मचारी किसानों को परेशान कर रहे हैं । किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार तो कोई 50 हजार मांग रहा है । जबकि जमीन अपनी होने के बावजूद भी कागजात नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है । इस बाबत सरकार से आग्रह किया है कि भूमि सर्वेक्षण में हो रही धांधली को नियंत्रित किया जाए ।

        वही पप्पू यादव ने पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि पूर्णिया के लोगों के लिए आज से स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा काम किया गया है । उन्होंने बताया कि विभिन्न पैथोलॉजी में पूर्णिया सांसद द्वारा दिया गया कार्ड लेकर जाने पर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को मुफ्त में जांच कराया जाएगा । ये सुविधा आज से ही शुरू हो गई है । इस बाबत पप्पू यादव ने मीडिया को कार्ड भी दिखाया ।
पप्पू यादव ने वितरित की 2 लाख रुपये की नकद राशि बोले -सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ा, हम निभा रहे बेटे का कर्तव्य

पूर्णिया: पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद पप्पू यादव ने अपने समाजसेवा के संकल्प को एक बार फिर चरितार्थ करते हुए रुपौली प्रखंड के भौआ प्रवल पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच 2 लाख रुपए की नकद राशि का वितरण किया। सांसद ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जंगलटोला, टोपरा, बिन्द टोली, बलिया, और सधोपुर गांव का दौरा कर वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच नकद राशि का वितरण किया, ताकि उन्हें इस मुश्किल वक्त में राहत मिल सके। इस दौरान उन्होंने कहा, "सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया है, लेकिन हम अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े हैं और बेटे का कर्तव्य निभा रहे हैं।" सांसद पप्पू यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस विपदा की घड़ी में वे उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कल फिर से 500 से अधिक घरों में राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की जाएंगी, ताकि बाढ़ पीड़ितों को कुछ राहत मिल सके।

  पप्पू यादव ने आमजन और समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील की कि वे इस कठिन समय में एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की सहायता करें। गौरतलब है कि बाढ़ के शुरुआती दिनों से ही पप्पू यादव के प्रतिनिधि क्षेत्र में सक्रिय हैं और लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। उनकी टीम द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन, दवाइयां, और अन्य जरूरी चीजों का वितरण निरंतर किया जा रहा है।
     इस मदद के प्रयास ने पप्पू यादव को एक बार फिर से जनता के बीच लोकप्रियता दिलाई है, और उनके कार्यों को जनता की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस मौके पर मुखिया विक्रम मंडल, मुखिया पंकज सिंह, मुखिया मो अफताब उर्फ पप्पू, प्रेम किशोर सिंह, पूर्व प्रमुख बिहारी यादव, अश्वनी शर्मा, जेनुल खान, दिलीप मंडल, अवधेश सरस्वती, अंबिका पासवान, राजेश यादव, सुडु यादव, सरपंच गौतम गुप्ता अरुण यादव, सुमित यादव, सोनू यादव,